काम की खबर: किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार, तत्काल करें ये काम वरना जमा नहीं होगी किसान सम्मान निधि

जमीन रिकॉर्ड के सत्यापन के लिए जमीन के दस्तावेज अपलोड करके उसे वेरीफाई जरूर कराएं।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 09:27 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 09:55 AM (IST)

Widespread Service Centre जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं।

HighLights

  1. किसान भाइयों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. pmkisan.gov.in वेबसाइट पर इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
  3. आप PM किसान ऐप के जरिये भी आसानी से E-KYC कर सकते हैं।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जाती है, जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना काफी उल्लेखनीय है, जिसके अंतर्गत किसानों के बैंक खातों में सालाना 6000 रुपए जमा किए जाते हैं। 6000 रुपए की यह राशि किसानों के बैंक खातों में 3 किस्तों में जमा की जाती है। अभी तक मोदी सरकार की ओर से 16 किस्त जमा हो चुकी है और जल्द ही 17 किस्त भी जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त साल 2024 की पहली किस्त होगी।

E-KYC और जमीन का सत्यापन अनिवार्य

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसान भाइयों को लाभ तभी मिल सकता है, जब उन्होंने EKYC और जमीन का सत्यापन कराया हो। जिन किसान भाइयों के बैंक खाते में 16वीं किस्त की राशि भी जमा नहीं हुई हैं, उन्हें भी अपने खाते का स्टेटस तत्काल चेक करना चाहिए। जमीन रिकार्ड के सत्यापन नहीं होने और ई-केवाईसी न कराए जाने की स्थिति में योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

naidunia_image

किसान भाई ऐसे करें ई-केवाईसी

किसान भाइयों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट पर जाना होगा। pmkisan.gov.in वेबसाइट पर इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इसके अलावा आप PM किसान ऐप के जरिये भी आसानी से E-KYC कर सकते हैं। इसके अलावा Widespread Service Centre जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं।

जमीन रिकॉर्ड के सत्यापन के लिए जमीन के दस्तावेज अपलोड करके उसे वेरीफाई जरूर कराएं। किसान भाइयों को इसके बावजूद भी कोई परेशानी आती है तो पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर के जरिए भी सहयोग ले सकते हैं। किसान भाई 1800115526 या 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

Arvind Kejriwal Information: अरविंद केजरीवाल का वजन 4.5 KG घटा, गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली HC में अहम सुनवाई आज

गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर बुधवार को न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा के समक्ष सुनवाई होगी।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 09:59 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 09:59 AM (IST)

Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल का वजन 4.5 KG घटा, गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली HC में अहम सुनवाई आज
अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। रिमांड खत्म होने पर 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेज दिया गया।

HighLights

  1. दिल्ली शराब नीति कांड में ईडी ने किया है अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार
  2. 15 अप्रैल तक राउज एवेन्यू कोर्ट ने भेजा है न्यायिक हिरासत में
  3. अभी तिहाड़ जेल नंबर 2 में कैद हैं अरविंद केजरीवाल

एजेंसी, नई दिल्ली। शराब नीति कांड में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन 4.5 किलो घट गया है। इसके साथ ही तिहाड़ जेल में उनकी सेहत को लेकर चिंता बढ़ गई है।

वहीं, केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में बुधवार को अहम सुनवाई होगी। याचिका में ईडी की कार्रवाई को गैरकानूनी बताया गया है।

पिछली सुनवाई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आप संयोजक द्वारा संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका का विरोध किया था।

केजरीवाल ने जानबूझकर समन की अवज्ञा की : ईडी

इससे पहले मंगलवार को हुई सुनवाई में ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट में जवाब दाखिल किया। ईडी ने कहा कि केजरीवाल ने जानबूझकर समन की अवज्ञा करने का फैसला किया और एक कमजोर आधार पर जांच में शामिल नहीं हुए।

naidunia_image

ईडी ने याचिका का विरोध किया और कहा कि उन्हें जांच में सहयोग करने के लिए कई अवसर दिए गए थे। मौजूदा मामले में उन्हें नौ समन जारी किए गए थे।

ईडी ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में उत्पन्न अपराध की आय की प्रमुख लाभार्थी है। अपराध की आय का एक हिस्सा लगभग 45 करोड़ रुपये गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में आप के चुनाव अभियान में उपयोग किया गया है। आप ने अरविंद केजरीवाल के माध्यम से मनी लांड्रिंग का अपराध किया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

काम की खबर: किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार, तत्काल करें ये काम वरना जमा नहीं होगी किसान सम्मान निधि

जमीन रिकॉर्ड के सत्यापन के लिए जमीन के दस्तावेज अपलोड करके उसे वेरीफाई जरूर कराएं।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 09:27 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 09:27 AM (IST)

काम की खबर: किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार, तत्काल करें ये काम वरना जमा नहीं होगी किसान सम्मान निधि
Frequent Service Centre जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं।

HighLights

  1. किसान भाइयों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. pmkisan.gov.in वेबसाइट पर इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
  3. आप PM किसान ऐप के जरिये भी आसानी से E-KYC कर सकते हैं।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जाती है, जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना काफी उल्लेखनीय है, जिसके अंतर्गत किसानों के बैंक खातों में सालाना 6000 रुपए जमा किए जाते हैं। 6000 रुपए की यह राशि किसानों के बैंक खातों में 3 किस्तों में जमा की जाती है। अभी तक मोदी सरकार की ओर से 16 किस्त जमा हो चुकी है और जल्द ही 17 किस्त भी जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त साल 2024 की पहली किस्त होगी।

E-KYC और जमीन का सत्यापन अनिवार्य

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसान भाइयों को लाभ तभी मिल सकता है, जब उन्होंने EKYC और जमीन का सत्यापन कराया हो। जिन किसान भाइयों के बैंक खाते में 16वीं किस्त की राशि भी जमा नहीं हुई हैं, उन्हें भी अपने खाते का स्टेटस तत्काल चेक करना चाहिए। जमीन रिकार्ड के सत्यापन नहीं होने और ई-केवाईसी न कराए जाने की स्थिति में योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

naidunia_image

किसान भाई ऐसे करें ई-केवाईसी

किसान भाइयों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट पर जाना होगा। pmkisan.gov.in वेबसाइट पर इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इसके अलावा आप PM किसान ऐप के जरिये भी आसानी से E-KYC कर सकते हैं। इसके अलावा Frequent Service Centre जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं।

जमीन रिकॉर्ड के सत्यापन के लिए जमीन के दस्तावेज अपलोड करके उसे वेरीफाई जरूर कराएं। किसान भाइयों को इसके बावजूद भी कोई परेशानी आती है तो पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर के जरिए भी सहयोग ले सकते हैं। किसान भाई 1800115526 या 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

Korba Information: दुल्हन 15 की और दूल्हा 19 का, फेरे होने से पहले डायल 112 ने रुकवाई शादी

स्वजनों ने बातों को समझते हुए विवाह को रोक दिया, विवाह में लगे मंडप को भी हटा दिया गया।

By Devendra Gupta

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 09:19 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 09:19 AM (IST)

Korba  News:  दुल्हन 15 की और दूल्हा 19 का, फेरे होने से पहले डायल 112 ने रुकवाई शादी
विवाह में लगे मंडप को भी हटाते हुए।

HighLights

  1. बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरगा चौकी के ग्राम गिधमुडी का मामला।
  2. नाबालिक लड़की का विवाह गांव के ही एक 19 साल के लड़के के साथ हो रहा था।
  3. मामले की जानकारी डायल 112 की टीम ने चाइल्ड लाइन व महिला बाल विकास विभाग को दी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा। बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरगा चौकी के ग्राम गिधमुडी में हो रहे बाल विवाह की सूचना मंगलवार शाम चार बजे डायल 112की टीम को मिली। आरक्षक रामसिंह श्याम व चालक नीरज पांडेय ने मोरगा चौकी प्रभारी को मामले से अवगत कराते हुए चौकी स्टाफ के साथ संबंधित ग्राम पहुंचे, जहां 15 साल की नाबालिक लड़की का विवाह गांव के ही एक 19 साल के लड़के के साथ हो रहा था। जिसे तत्काल रुकवाया गया, साथ ही पूरे मामले की जानकारी डायल 112 की टीम ने चाइल्ड लाइन व महिला बाल विकास विभाग को दी। टीम द्वारा ग्राम के सरपंच,जनपद व वरिष्ठ गणमान्य जनों के सहयोग से विवाह में शामिल दोनों पक्षों के स्वजनों को समझाइश देते कहा गया कि लड़का – लड़की दोनों की उम्र कानूनन शादी के लायक नहीं है,विवाह हेतु युवती की उम्र 18 वर्ष वही पुरुष की उम्र 21 वर्ष निर्धारित है,जब तक दोनों बालिक नहीं होते शादी अपराध की श्रेणी में आता है, बालिक होने के पश्चात विवाह कराया जाए।

स्वजनों ने बातों को समझते हुए विवाह को रोक दिया, विवाह में लगे मंडप को भी हटा दिया गया। निश्चित रूप से बाल विवाह समाज की जड़ों तक फैली बुराई, लैंगिक असमानता और भेदभाव का ज्वलंत उदहारण है। यह आर्थिक और सामाजिक ताकतों की परस्पर क्रिया-प्रतिक्रिया का परिणाम है। जिन समुदायों में बाल विवाह की प्रथा प्रचलित है वहां छोटी उम्र में लड़की की शादी करना उन समुदायों की सामाजिक प्रथा और दृष्टिकोण का हिस्सा है तथा यह लड़कियों के मानवीय अधिकारों की निम्न दशा दर्शाता है। ऐसे स्थिति से सभी को बचना चाहिए और दूसरों को बचाना भी चाहिए।

क्या है बाल विवाह प्रतिबंध कानून

बाल विवाह पर रोक संबंधी कानून सर्वप्रथम सन् 1929 में पारित किया गया था। बाद में सन् 1949, 1978 और 2006 में इसमें संशोधन किए गए। इस समय विवाह की न्यूनतम आयु बालिकाओं के लिए 18 वर्ष और बालकों के लिए 21 वर्ष निर्धारित की गई है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्ष 2010 में गुरु घासीदास विश्‍वविद्यालय, बिलासपुर से ग्रेजुएशन किया है। तत्पश्चात शिक्षा एवं कार्य को आगे बढ़ते हुए मैं दैनिक प्रजापति, इवनिंग टाइम्स एवं लोकस्वर में पत्रकारिता करियर की शुरुआत की 2012—13 मैंन

Gwalior Information: कोर्ट में मुकरे नाबालिग और परिजन, FSL और DNA रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्मी को 20 साल की जेल

ग्वालियर में दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने आरोपित को 20 साल की सजा सुनाई है। साथ अर्थदंड भी लगाया है।

By Varun Sharma

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 08:37 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 08:46 AM (IST)

Gwalior News: कोर्ट में मुकरे नाबालिग और परिजन, FSL और DNA रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्मी को 20 साल की जेल
दुष्‍कर्म के मामले में आरोपित को 20 साल की जेल

HighLights

  1. दुष्कर्म के मामले में सजा
  2. आरोपित को 20 साल की जेल
  3. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने दिया फैसला

Gwalior Information नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। विशेष न्यायाधीश कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 20 वर्षीय आरोपित भूरा उर्फ रिंकू सिंह गुर्जर को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। मामले में खास बात यह है कि पीड़िता और परिवार कोर्ट में इस घटना से मुकर गए थे, लेकिन कोर्ट ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपित को यह सजा सुनाई है। साथ ही 10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।

सहायक जिला अभियोजन अधिकारी आशीष कुमार राठौर एवं नैन्सी गोयल ने बताया कि दो अक्टूबर 2021 को 13 साल की नाबालिग के साथ आरोपित भूरा गुर्जर ने दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने घटना अपने माता-पिता को बताई और भंवरपुरा थाने में में शिकायत दर्ज करवाई थी।

डीएनए रिपोर्ट में हुई दुष्कर्म की पुष्टि

बताया गया कि प्रकरण में पीड़िता के स्वजन पक्षद्रोही हो गए और कोर्ट को बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई। उन्होंने पुलिस पर ही कोरे कागज पर साइन लेने का आरोप लगा दिया था। हालांकि एफएसएल रिपोर्ट में पाया गया कि पीड़िता के कपड़ों पर मिले स्पर्म आरोपित के थे, साथ डीएनए रिपोर्ट में भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी, ऐसे में कोर्ट ने आरोपित को 20 साल की सजा और अर्थदंड से दंडित किया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    भरत मानधन्‍या ने इंदौर स्थित चोइथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में BAJMC में स्नातक की पढ़ाई की है और स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय) से MA Economics की उपाधि प्राप्‍त की है।

    पत्रकारिता क …

Warmth Wave Alert: आज इन राज्यों में चल सकते हैं लू के थपेड़े, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक उत्तर आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में लू चलने का अनुमान है।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 08:27 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 08:27 AM (IST)

Heat Wave Alert: आज इन राज्यों में चल सकते हैं लू के थपेड़े, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
झारखंड और विदर्भ के कुछ इलाकों में भी 4 और 5 अप्रैल को लू की स्थिति का अनुभव होगा।

HighLights

  1. कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में 4 अप्रैल को हीटवेव की स्थिति का अनुभव होने की संभावना है।
  2. ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर भी लू के थपेड़े महसूस किए जाएंगे।
  3. 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक रायलसीमा, पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की आशंका है।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। देश में कई राज्यों में तेज गर्मी पड़ना शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया है, वहीं कुछ राज्यों में अभी बारिश व तूफानी गतिविधि जारी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, 3 से 6 अप्रैल तक पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत में हीटवेव चलने की संभावना है, वहीं 7 अप्रैल तक पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश व तेज हवाएं चल सकती है।

इन राज्यों में चलेगी लू

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में 4 अप्रैल को हीटवेव की स्थिति का अनुभव होने की संभावना है, जबकि ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर भी लू के थपेड़े महसूस किए जाएंगे। 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक रायलसीमा, गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की आशंका है। इधर झारखंड और विदर्भ के कुछ इलाकों में भी 4 और 5 अप्रैल को लू की स्थिति का अनुभव होगा। 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक उत्तर आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में लू चलने का अनुमान है।

naidunia_image

सावधानी बरतें लोग

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा , उत्तरी छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में हीटवेव के कारण लोगों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है।

पश्चिम बंगाल व सिक्किम में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 7 दिनों में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। 1 से 3 अप्रैल तक गरज और बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाएं होंगी। इस बीच अरुणाचल प्रदेश में 1 से 5 अप्रैल तक भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है। 4 अप्रैल को मेघालय में भारी बारिश का अनुमान है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

Wayanad: आज राहुल गांधी भरेंगे नामांकन, कल वायनाड सीट पर भी स्मृति ईरानी की एंट्री, जानिए कैसे

2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड में 4,31,770 वोटों के जीत हासिल की थी। हालांकि वे अमेठी में स्मृति ईरानी से हार गए थे।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 08:07 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 08:18 AM (IST)

Wayanad: आज राहुल गांधी भरेंगे नामांकन, कल वायनाड सीट पर भी स्मृति ईरानी की एंट्री, जानिए कैसे
4 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगी स्मृति ईरानी। रोड शो भी करेंगी।

HighLights

  1. वायनाड सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में है मतदान
  2. यहां कांग्रेस, भाजपा और एलडीएफ के बीच है मुकाबला
  3. केरल की 20 सीटों में सबसे हॉट सीट है वायनाड

एजेंसी, वायनाड (Wayanad Lok Sabha Seat)। केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान बहन प्रियंका वाड्रा भी साथ रहेंगी।

अगले दिन यानी 4 अप्रैल को वायनाड से भाजपा प्रत्याशी के. सुरेंद्रन का नामांकन होगा। खास बात यह है कि इसके लिए भाजपा ने विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को वायनाड भेजा है। नामांकन के बाद स्मृति ईरानी का रोड शो भी होगा। बता दें, लोकसभा चुनाव 2019 में स्मृति ईरानी ने ही राहुल गांधी को अमेठी से मात दी थी।

Wayanad: राहुल गांधी बनाम के. सुरेंद्रन बनाम एनी राजा

वायनाड सीट पर इस पर त्रिकोणीय मुकाबला होना है। राहुल गांधी के खिलाफ के. सुरेंद्रन के साथ ही लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की एनी राजा भी मैदान में हैं।

के. सुरेंद्रन 2020 से केरल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वह वर्षों पहले सबरीमाला में युवा महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ भगवा पार्टी के उग्र आंदोलन का चेहरा रहे हैं।

naidunia_image

केरल नहीं भाजपा के गढ़ से चुनाव लड़ें राहुलः सुभाषिनी

इस बीच, वरिष्ठ माकपा नेता और कानपुर की पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें तो भाजपा के प्रभाव वाली किसी सीट से चुनाव लड़ना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि राहुल को भाजपा से सीधा मुकाबला करना चाहिए था। इसकी जगह वे आईएनडीआई गठबंधन की सहयोगी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

naidunia_image

उल्लेखनीय है राहुल गांधी वायनाड में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) प्रत्याशी एनी राजा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी एनी राजा के खिलाफ वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी की आलोचना कर चुके हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Jabalpur Information : गेंहू की तकाई लिए बनी झोपड़ी में लगी आग, युवक जिंदा जला

Jabalpur Information : मझगवां थाना अंतर्गत भीखाखेड़ा गांव में सोमवार रात की घटना।

By Surendra Dubey

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 07:45 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 07:45 AM (IST)

Jabalpur News : गेंहू की तकाई लिए बनी झोपड़ी में लगी आग, युवक जिंदा जला

HighLights

  1. लल्लू कोल और उसकी पत्नी खेत में पानी लगा रहे थे।
  2. पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
  3. आग लगी या लगाई गई, पुलिस जांच में जुटी।

Jabalpur Information : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। मझगवां थाना अंतर्गत भीखखेड़ा गांव में खेत में गेहूं की तकाई के लिए बनी झोपड़ी में आग लगने से युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग लगने की घटना सोमवार रात की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। झोपड़ी में आग लगी या लगाई गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उसी समय समय संतोष भी वहीं पर पहुंच गया

एएसआइ संतोष पटेल ने बताया कि ग्राम भीख खेड़ा में बलराम पटेल के खेत में लगी गेंहू की फसल की तकाई लल्लू कोल (27) निवासी प्रतापपुर कोल कर रहा था। उससे कुछ ही दूरी पर उसके साले संतोष उर्फ मारु कोल (24) निवासी सरौली भी नुंजी हार में गेहूं की तकवारी का काम लिया था। सोमवार रात 10 के लगभग लल्लू कोल और उसकी पत्नी खेत में पानी लगा रहे थे। उसी समय समय संतोष भी वहीं पर पहुंच गया।

अचानक धू-धू कर जलने लगी झोपड़ी

संतोष लल्लू कोल की झोपड़ी के अंदर घुस गया कुछ देर बाद झोपड़ी में अचानक आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगी। झोपड़ी में आग लगी देखकर लल्लू और उसकी पत्नी ने आज को बुझाने का प्रयास किया। दोनों ने झोपड़ी में लगी आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी तेज थी कि दोनों के प्रयास पूरी तरह विफल हो गए और संतोष झोपड़ी में लगी आग के बीच फंसकर जिंदा जल गया। झोपड़ी में लगी आग इतनी भयावह थी कि उसके बाजू में लगा पेड़ का कुछ हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया।

आखिर किन कारणों से लगी आग

झोपड़ी में आज कैसे लगी फिलहाल इस बात का पता नहीं चला है। झोपड़ी में आग लगी या लगाई गई पुलिस इस कोण से भी मामले की जांच में जुटी है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु

Earthquake At this time: ताइवान में 7.7 तीव्रता का भूकंप, कई इमारतें धराशायी, जापान-फिलीपींस में भी सुनामी का अलर्ट

भीषण भूकंप के फोटो-वीडियो सामने आए हैं, जिनमें जलजले की भयावहता साफ नजर आ रही है। ताइवान में इंटरनेट बंद है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 07:24 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 07:36 AM (IST)

Earthquake Today: ताइवान में 7.7 तीव्रता का भूकंप, कई इमारतें धराशायी, जापान-फिलीपींस में भी सुनामी का अलर्ट
बड़ी संख्या में लोगों के मरने की आशंका है।

एजेंसी, ताइपे। ताइवान में भीषण भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.7 मापी गई है। राजधानी ताइपे समेत कई शहरों में इमारतें धराशायी होने की खबर है। ताइवान के साथ ही जापान और फिलीपींस में भी सुनामी अलर्ट जारी किया गया है।

#WATCH | An earthquake with a magnitude of seven.2 hit Taipei, the capital of Taiwan.

Visuals from Beibin Road, Hualien Metropolis, Hualien County, jap Taiwan.

(Supply: Focus Taiwan) pic.twitter.com/G8CaqLIgXf

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Right now In Indore: भगवान अदिनाथ के जन्म कल्याणम महोत्सव पर जैन संत-मुनि के प्रवचन होंगे

जानिये शहर में आज होंगे ये प्रमुख आयोजन, इन्हें देखकर बनाएं अपने दिन का कार्यक्रम। संत पं. कमलकिशोर नागर की भागवत कथा भी सुनाएंगे।

By ramkrashna Mule

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 07:31 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 07:31 AM (IST)

Today In Indore: भगवान अदिनाथ के जन्म कल्याणम महोत्सव पर जैन संत-मुनि के प्रवचन होंगे
इंदौर शहर में आज के कार्यक्रम।

Right now In Indore नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शहर में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रम 3 अप्रैल को होंगे। इसमें मालवी माटी के संत पं. कमलकिशोर नागर की भागवत कथा भी सुनाएंगे और भगवान अदिनाथ के जन्म कल्याणम महोत्सव पर जैन संत-मुनि के प्रवचन भी होंगे। इसके अलावा शहर में साईंबाबा की प्रभातफेरी और संध्या फेरी भी निकलेगी। शहर में कला की कार्यशाला भी जारी है और बुनकर भी बुनकारी के नायाब कलेक्शन के साथ शहर आए हैं।

– शहर में एक बार फिर साईं के प्रति भक्ति और समर्पण का उल्लास छाएगा। केंद्रीय साईं सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट की प्रभातफेरी न्यू नगीन नगर में सुबह निकलेगी।

– देवी अहिल्या साईं सोशल भक्त समिति की संध्या फेरी नीलकंठ कालोनी स्थित राधा नगर में शाम 6 बजे निकाली जाएगी।

-योग से रोग निवारण ग्रीष्मकालीन शिविर की महालक्ष्मी मंदिर, उषा नगर में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में 28 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह योग शिक्षकों द्वारा शरीर की अलग-अलग बीमारियों के उपचार के लिए योग बताया जाएगा।

– जैन समाज के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याण महोत्सव भी हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। दिगंबर जैन समवशरण मंदिर तुकोगंज ट्रस्ट व दिगंबर जैन श्राविकाश्रम ट्रस्ट कंचन बाग के संयुक्त तत्वावधान में समवशरण मंदिर में यह आयोजन होगा। मंदिर में सुबह नित्य नियम पूजन अभिषेक, शांति धारा होगी। इसके बाद समवशरण मंदिर से श्रीजी की शोभा यात्रा निकलेगी। यात्रा कंचन बाग एवं रतलाम कोठी होते हुए समवशरण मंदिर पर संपन्न होगी। मंदिर में प्रवचन, अभिषेक, शांति धारा होगी व प्रभावना वितरित की जाएगी। शाम 7.30 बजे आरती होगी और उसके बाद भजन संध्या होगी।

naidunia_image

– सात दिवसीय भागवत कथा 2 से 8 अप्रैल तक गोम्मटगिरी जम्बूड़ी हप्सी स्थित गोवर्धन गोशाला पर आयोजित की जाएगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक पं. कमल किशोर नागर के मुखारविंद से होगी। कथा से पहले सोमवार को आयोजन स्थल से कलश यात्रा निकलेगी। इसमें हजारों में महिलाएं कलश लेकर चलेगी।

– आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास के मातृशक्ति प्रकोष्ठ द्वारा बुधवार शाम 4 बजे एयरपोर्ट रोड स्थित महर्षि गौतम आश्रम से श्री श्रीविद्याधाम तक गणगौर का बाना निकाला जाएगा। बाने में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बेस्ट ड्रेस, बेस्ट ईसर, बेस्ट गणगौर आदि पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

– यदि आज दिन में आप रेसकोर्स रोड से गुजर रहे हैं तो थोड़ी देर के लिए बास्केटबाल काम्प्लेक्स जरूर जाएं, क्योंकि यहां देश के विभिन्न भागों के बुनकर अपनी बुनकारी के नमूने लेकर आए हैं। जिन्हें आप निहार भी सकते हैं और बुनकारी के बारे में जान भी सकते हैं।

– यदि आपकी रूचि इतिहास को करीब से जानने में है तो आप छत्रीबाग स्थित होलकरकालीन छत्रियों के देखने जरूर जाएं। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आप यहां छत्रियों को निहार सकते हैं। यहां लगे साइन बोर्ड की मदद से आप होलकर राजवंश के बारे में भी जान सकते हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    : पिछले करीब 15 सालों से नईदुनिया अखबार के लिए खेल की रिपोर्टिंग की है। क्रिकेट विश्व कप, डेविस कप टेनिस सहित कई प्रमुख मौकों पर विशेष भूमिका में रहा। विभिन्न खेलों की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कव