Indore Information: इंदौर में जल संरक्षण के लिए अभियान शुरू, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को 50 हजार करने का लक्ष्य

नगर निगम का सबसे ज्यादा खर्च 450 करोड़ नर्मदा के पानी को जलूद से लाने में। संघमित्र एवं विश्वम के तत्वावधान में भूजल संरक्षण के उद्देश्य से वंदे जल महाअभियान की शुरुआत।

By Sameer Deshpande

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 03:20 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 03:20 PM (IST)

Indore News: इंदौर में जल संरक्षण के लिए अभियान शुरू, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को 50 हजार करने का लक्ष्य
रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

Indore Information: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जीवन पानी के बिना असंभव है। वंदे जलम और वंदे मातरम एक है। इसकी शुरुआत हमारा सौभाग्य है। नगर निगम का सबसे अधिक खर्च नर्मदा के पानी को जलूद से लाने में होता है। 450 करोड़ रुपये सालाना खर्च होता है। जैसी स्थिति बेंगलुरू की है, वैसी ही इंदौर की ना बने। इसके लिए यह अभियान शुरू किया है, जिसमें सभी की सहभागिता का है। आज की स्थिति में पूरी दुनिया में तीन प्रतिशत पीने योग्य पानी है, इसलिए इंदौर का भूमिगत जल खत्म हो ऐसी स्थिति न आए। हमारा अंडर ग्राउंड वाटर जिस स्पीड से कम हो रहा है, इसे लेकर हम जागरूक नहीं हुए तो बेंगलुरु जैसी स्थिति इंदौर की भी होगी।

यह बात संस्था संघमित्र एवं विश्वम के तत्वावधान में भूजल संरक्षण के उद्देश्य से वंदे जल महाअभियान की शुरुआत के दौरान मंगलवार को रवींद्रनाट्य गृह में की गई। साथ ही बताया कि दस वर्ष पहले 75 से 150 फीट पर पानी उपलब्ध था, लेकिन आज 300 से 700 फीट पर पानी उपलब्ध है। हमारा लक्ष्य है की वर्षा के पानी के आधार पर हमारा चक्र चलाएं। 47 तालाब को खोदने का काम कर रहे हैं। आगामी समय में राऊ के तालाब को पुनर्जीवित करने का काम किया जाएगा, इसका पानी बिलावली, यहां से पिपलियाहाना ओर यहां से कान्ह नदी में मिलेगा। हमारा लक्ष्य रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम 50 हजार करना है।

naidunia_image

जल संरक्षण को लेकर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद अतिथि।

छह फीट तक के गड्ढ़े खोदकर उसमें पत्थर डाले

बेंगलुरु सहित भारत में जल संरक्षण पर काम करने वाले प्रसन्ना प्रभु ने कहा कि सब कहते हैं की बारिश कम हुई है, इसलिए पानी ज़मीन में नहीं गया। 94 प्रतिशत पानी व्यर्थ जा रहा है, आज उसे हम ज़मीन में उतार पाए तो भूजल बढ़ोतरी तय है, जो हम करना चाहते है उसे आंदोलन बनाना होगा। जन भागीदारी के बगैर यह संभव नहीं है अलग अलग तकनीक का प्रयोग होता है। कान्ह और सरस्वती नदी में भी बहुत गुंजाइश है।

साथ ही बताया कि इंदौर की मिट्टी ठोस है। हमें इसके लिए चार से छह फीट तक का गड्ढा कर उसमें पत्थर डाल देना चाहिए। ताकि पानी आसानी से जमीन में चले जाए। इस प्रयोग से बेंगलुरू में 100 फीट तक वाटर लेवल बढ़ा है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, विशेषज्ञ संदीप नरूलकर आदि मौजूद रहे।

काम की निगरानी भी जरूरी

अण्णा महाराज ने कहा कि शहर में काम तो शुरू होते हैं, लेकिन उनकी निगरानी नहीं होती है। बावड़ी हादसे के बाद शहर के कुएं, बावड़ी को लेकर अभियान शुरू किया गया था, लेकिन चार-दिन बाद किसी ने ध्यान नहीं दिया। शहर में 1000-1200 सार्वजनिक बोरिंग होंगे, जो दो घंटे से अधिक चलते हैं। पानी का दोहन हो रहा है। इसके लिए कोई ठोस नीति बनाए जाए। जल संरक्षण पर पीएचडी करने वाली निहारिका शिवहरे ने कहा कि जल संरक्षण हमें अपने घरों से शुरू करना है। महिलाएं पानी का सबसे अधिक इस्तेमाल करती है, उसका उपयोग सीमित मात्रा में करे। सुमित सूरी ने कहा कि सभी होटल आधा ग्लास पानी ही दिया जाएगा।

  • ABOUT THE AUTHOR

    : पिछले करीब 15 सालों से नईदुनिया अखबार के लिए खेल की रिपोर्टिंग की है। क्रिकेट विश्व कप, डेविस कप टेनिस सहित कई प्रमुख मौकों पर विशेष भूमिका में रहा। विभिन्न खेलों की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कव

vikrant massey was rejected within the audition for his first movie | पहली फिल्म के ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे विक्रांत: फिल्मों में करियर बनाने के लिए ठुकरा दिया 35 लाख का ऑफर

18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रोड्यूसर डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म twelfth फेल ने विक्रांत मैसी को इंडस्ट्री में उस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है जहां पर पहुंचना हर एक्टर्स का एक सपना होता है। लेकिन छोटे परदे से निकल कर फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाना, विक्रांत मैसी के लिए इतना भी आसान नहीं रहा है।

पहली फिल्म लुटेरा के ऑडिशन में वो रिजेक्ट हो गए थे। जिस समय विक्रांत मैसी फिल्मों में अपने लिए बेहतर अवसर की तलाश कर रहे थे, उस समय छोटे पर्दे के एक्टर को फिल्मों में गंभीरता से नहीं लिया जाता था। विक्रांत मैसी का टीवी पर बहुत बड़ा नाम रहा है, जिस समय उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने की सोची उस समय सीरियल में उन्हें हर महीने के 35 लाख रुपये मिलते थे, लेकिन फिल्मों में करियर बनाने के लिए उन्होंने टीवी का 35 लाख का ऑफर ठुकरा दिया।

विक्रांत ने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से किया था।

विक्रांत ने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से किया था।

जीवन का पहला ऑडिशन
फिल्मों में सबसे पहला मौका विक्रांत मैसी को डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म लुटेरा में मिला। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत मैसी ने कहा, ‘उसी समय मेरा एक टीवी शो बाबा ऐसा वर ढूंढो खत्म ही हुआ था। मैं सोच रहा था कि नया शो लूं या यह फिल्म करूं। तभी कास्टिंग डायरेक्टर अतुल मोंगिया ने मुझे लुटेरा के ऑडिशन के लिए बुलाया था।

हाल ही में पिता बने हैं विक्रांत मैसी।

हाल ही में पिता बने हैं विक्रांत मैसी।

वह मेरे जीवन का पहला ऑडिशन था, लेकिन मैं रिजेक्ट हो गया था। लेकिन जो एक्टर ये किरदार करने वाले थे उन्होंने शूटिंग से दो हफ्ते पहले ही मना कर दिया। तब मेरे पास कॉल आया और मैंने ये फिल्म की। यह भाग्य का ही खेल रहा। मैं अपने को काफी भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे फिल्मों में अच्छे डायरक्टर्स के साथ लगातार काम करने का मौका मिला।

फिल्मों में आने के लिए आर्थिक स्थिति से भी जूझे थे विक्रांत।

फिल्मों में आने के लिए आर्थिक स्थिति से भी जूझे थे विक्रांत।

टीवी एक्टर को फिल्म वाले बहुत जलील करते हैं
विक्रांत मैसी ने फिल्मों के लिए टीवी को छोड़ने का मन ऐसे समय बनाया जब उन्हें टेलीविजन पर एक महीने के 35 लाख रुपये मिल रहे थे। विक्रांत मैसी कहते हैं, ‘जब फिल्मों में काम करना शुरू किया,सब लोग फर्राटेदार अंग्रेजी में बात कर रहे होते थे और तब अंग्रेजी में मेरा हाथ काफी तंग था। टीवी एक्टर को फिल्म वाले बहुत जलील करते हैं। मैं यह नहीं कहता कि मेरे साथ वहां ऐसा हुआ, लेकिन आम तौर पर ऐसा होता है।

पत्नी शीतल ठाकुर के साथ विक्रांत मैसी।

पत्नी शीतल ठाकुर के साथ विक्रांत मैसी।

खुद को साबित करना मेरे लिए चैलेंज था
विक्रांत मैसी कहते है, ‘टीवी पर काम करने वाले एक्टर को फिल्म वाले गंभीरता से नहीं लेते हैं। फिल्म वाले सोचते हैं कि टीवी एक्टर बॉडी बना कर घूमते रहते हैं,बस। खुद को साबित करना मेरे लिए चैलेंज था। मेरी यही सोच रही कि फिल्मों जो काम मिल रहा है, उसे पूरी ईमानदारी के साथ बखूबी करना है।

मैं अपने को काफी भाग्यशाली मनाता हूं कि मुझे अच्छे डायरक्टर्स के साथ काम करने का मौका भी मिला, चाहे वो विक्रमादित्य मोटवानी हो, जोया अख्तर ,मेघना गुलजार, कोंकणा सेन शर्मा या फिर विधु विनोद चोपड़ा।

Katni Crime : स्टेशनों में घूमकर करते थे मोबाइल, लैपटाप पार, दो आरोपितों को पकड़ा

Katni Crime : छह माह पूर्व से लेकर अभी तक रेलवे स्टेशन कटनी, कटनी साउथ, मुडवारा स्टेशनों व स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों से चोरी करना आरोपित ने स्वीकार किया।

By Mukesh Tiwari

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 02:32 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 02:32 PM (IST)

Katni Crime : स्टेशनों में घूमकर करते थे मोबाइल, लैपटाप पार, दो आरोपितों को पकड़ा

HighLights

  1. चोरी किया गए लैपटाप, चार्जर सहित जब्त किया गया।
  2. आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
  3. पूछताछ में ट्रेनों में अलग-अलग चोरियां करना स्वीकार किया।

Katni Crime : नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। जीआरपी ने स्टेशनों में घूमकर यात्रियों के मोबाइल, लैपटाप चोरी करने वाले दो आरोपितों को पकड़ा है। उनके पास से मोबाइल व लैपटाप जब्त किए गए हैं। जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा वाहने ने बताया कि टीम ने सोमवार की रात को प्लेटफार्माें की जांच के दौरान दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा और पूछताछ की। जिसमें उन्होंने अपना नाम आकाश मलिक पिता बब्बू मलिक 25 वर्ष निवासी शंकर टाकीज सराय मोहल्ला कोतवाली और मंजा सिंह राजपूत पिता मुन्ना सिंह राजपूत 20 वर्ष निवासी बस स्टैण्ड सूर्या होटल के पीछे गली नं. 13 थाना कुठला बताया।

पूछताछ में ट्रेनों में अलग-अलग चोरियां करना स्वीकार किया

दोनों युवकों को थाना लाकर पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने ट्रेनों में अलग-अलग चोरियां करना स्वीकार किया। जीआरपी ने आकाश मलिक के कब्जे से चोरी किया गया एक लैपटाप सहित 19 नग मोबाइल जब्त किए। छह माह पूर्व से लेकर अभी तक रेलवे स्टेशन कटनी, कटनी साउथ, मुडवारा स्टेशनों व स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों से चोरी करना आरोपित ने स्वीकार किया। वही मंजा सिंह राजपूत से पूछताछ की गई और उसके पास से चोरी किया गए लैपटाप, चार्जर सहित जब्त किया गया। आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु

Ranbir Kapoor Ramayana Capturing Viral Picture; Movie Metropolis | Bollywood Information | रणबीर कपूर स्टारर ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू हुई: एक्ट्रेस आकृति सिंह ने शेयर किया फोटो, फिल्मसिटी में तैयार हुआ गुरुकुल का सेट

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डायरेक्टर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर इंडस्ट्री में काफी चर्चा है। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के रोल में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म के प्रेप सेशन से एक्टर की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। अब सुनने में बुधवार 3 अप्रैल से मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

एक्ट्रेस आकृति ने फिल्म के सेट के बाहर से यह फोटो शेयर किए हैं।

एक्ट्रेस आकृति ने फिल्म के सेट के बाहर से यह फोटो शेयर किए हैं।

सेट से वायरल हुआ फाेटो
सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर वायरल है, जिसे एक्ट्रेस आकृति सिंह ने शेयर किया है। फिल्म के सेट के बाहर से दो फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘रामायण डे 1’।

आकृति ने सेट से जो फाेटो शेयर किए उसमें एक अंडर कंस्ट्रक्शन सेट नजर आ रहा है। इसे पूरी तरह से कवर किया गया है पर इसमें पुराने जमाने के पिलर्स और मंदिर का स्ट्रक्चर नजर आ रहा है।

डायरेक्टर नितेश तिवारी इस फिल्म को 3 पार्ट्स में बनाने का प्लान कर रहे हैं।

डायरेक्टर नितेश तिवारी इस फिल्म को 3 पार्ट्स में बनाने का प्लान कर रहे हैं।

फर्स्ट शेड्यूल में चाइल्ड आर्टिस्ट कर रहे शूट
पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फिल्म सिटी में गुरुकुल का सेट तैयार हो चुका है। यहां फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल में राम, लक्ष्मण और भरत के बचपन का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट शूटिंग कर रहे हैं।

वहीं एक्टर शिशिर शर्मा इसमें गुरु वशिष्ठ के रोल में नजर आएंगे। जल्द ही रणबीर भी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

फिल्म से जुड़े कई एक्टर्स के नाम
पिछले हफ्ते ही इस फिल्म से जुड़ी एक अपडेट सामने आई थी। चर्चा थी कि फिल्म में ‘दंगल’ फेम एक्ट्रेस साक्षी तंवर को रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाने के लिए कास्ट किया है। वो इसमें यश के अपोजिट नजर आएंगी।

इससे पहले एक्ट्रेस इंद्रा कृष्णा ने रणबीर कपूर के साथ सेल्फी शेयर की थी। चर्चा है कि वो इस फिल्म में भगवान राम की माता रानी कौशल्या का किरदार निभाएंगी।

रणबीर कपूर के साथ एक्ट्रेस इंद्रा कृष्णा।

रणबीर कपूर के साथ एक्ट्रेस इंद्रा कृष्णा।

इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार यश, रावण का रोल करेंगे। वो जुलाई 2024 में फिल्म की शूटिंग जॉइन करेंगे। मेकर्स इस फिल्म के पहले पार्ट को साल 2025 के सेकेंड हाफ तक रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
Raipur: महिलाएं तख्ती लेकर कलेक्‍टर की बाइक रैली में हुईं शामिल, मतदान के लिए किया जागरूक

Lok Sabha Chunav 2024: बाइक में सवार युवा, पुरुष और महिलाएं शहर की सड़कों पर जब अल सुबह उतरे तो नजारा देखने लायक था। जब लोगों को पता चला कि ये कोई साधारण बाइक वाले नहीं हैं, बल्कि ये वोट की अपील करने के लिए उतरे हैं, तो हर किसी के चेहरे खिल गए।

By Ashish Kumar Gupta

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 01:58 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 02:00 PM (IST)

Raipur: महिलाएं तख्ती लेकर कलेक्‍टर की बाइक रैली में हुईं शामिल, मतदान के लिए किया जागरूक
बाइक रैली के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक अनुपमा तिवारी मतदाताओं को जागरूक करतीं। lजिला प्रशासन

HighLights

  1. जैसे रखते हैं स्वास्थ्य का ध्यान, वैसे ही देश की प्रगति के लिए करें मतदान

रायपुर। Lok Sabha Chunav 2024: बाइक में सवार युवा, पुरुष और महिलाएं शहर की सड़कों पर जब अल सुबह उतरे तो नजारा देखने लायक था। एक समय के लिए तो हर कोई सोच में पड़ गया कि सुबह-सुबह इतने बाइक वाले कहां से आ गए। लेकिन जब लोगों को पता चला कि ये कोई साधारण बाइक वाले नहीं हैं, बल्कि ये वोट की अपील करने के लिए उतरे हैं, तो हर किसी के चेहरे खिल गए।

इस दौरान कुछ लोगों ने कहा कि लोकतंत्र का हर किसी को हिस्सा अवश्य बनना चाहिए और सारे काम छोड़कर सबसे पहले वोट देने जाना चाहिए। मौका था लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डा. गौरव सिंह के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली का। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि आप जैसे अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हैं, उसी तरह मतदान का ध्यान भी रखना है।

कलेक्‍टर ने अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील की

बता दें कि यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकाली गई, जो अनुपम गार्डन पर समाप्त हुई। बाइक रैली को छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोकायुक्त जस्टिस टीपी शर्मा ने हरी झंडी दिखाई। अनुपम गार्डन में कलेक्टर डा. सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। मतदान नागरिकों का अधिकार है और निर्वाचन के पर्व में मतदाताओं की बड़ी भूमिका होती है।

कलेक्टर ने कहा कि रायपुर लोकसभा के लिए सात मई को मतदान की तिथि घोषित की गई है। अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान करने के साथ ही आसपास के लोगों, पड़ोसी और स्वजन को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की।

जुंबा और नुक्कड़ नाटक के जरिये दिया मतदान का संदेश

इस अवसर पर अनुपम गार्डन में एआइजी संजय शर्मा और उनकी टीम ने मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इसके साथ ही जुंबा का आयोजन भी हुआ। महिलाएं बुलेट और स्कूटी में सवार होकर तख्ती लेकर निकलीं और ‘वोट की ताकत पहचानो मतदाता, मजबूत प्रजातंत्र से इसका नाता,’ ‘हमारा आह्वान, करें मतदान, बनें महान’ जैसे कई संदेश दिए। आयोजन के दौरान नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, स्वीप के सहायक नोडल आशीष मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।

गुरुजी ने मतदान कराने के लिए अपनाया अनोखा तरीका

शहर के एक गुरुजी हैं, जो अपने पूरे जीवनकाल में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते आ रहे हैं। चुनाव के अवसर पर वे अपने हेलमेट में लोकतंत्र की शान, शत-प्रतिशत मतदान का पर्चा लगाकर घूमते हैं। हम बात कर रहे हैं चंगोराभाठा पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक बृजराज सिंह वर्मा का।

उन्होंने बताया कि वे बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ मतदान के लिए हमेशा लोगों को प्रेरित करते हैं। उनका मानना है, लोकतंत्र का हिस्सा बनने हर व्यक्ति को सहभागिता निभाना जरूरी है। कुछ लोग सोचते हैं कि हमारे वोट देने या न देने से क्या होगा, लेकिन एक-एक वोट का हमारे लोकतंत्र में बहुत महत्व है। इसलिए मैं हमेशा लोगों को वोट के लिए प्रेरित करने की कोशिश करता हूं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्ष 2007 में दिल्‍ली की भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने दिल्‍ली में अलग-अलग संस्‍थानाें में दो वर्ष सेवा दी। इसके बाद मैंने हिंदुस्‍तान न्‍यूजपेपर मे

Bihar: सुशील कुमार मोदी 6 माह से कैंसर से जूझ रहे, पीएम मोदी को दी जानकारी, बोले- लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा

72 वर्षीय सुशील कुमार मोदी दो कार्यकाल के दौरान, 2005 से 2013 और 2017 से 2020 तक, बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 12:59 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 12:59 PM (IST)

Bihar: सुशील कुमार मोदी 6 माह से कैंसर से जूझ रहे, पीएम मोदी को दी जानकारी, बोले- लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा
एक्स पोस्ट में सुशील मोदी ने लिखा- पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है।

HighLights

  1. बिहार के कद्दावर नेता रहे हैं सुशील कुमार मोदी
  2. नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम रहे थे
  3. एक्स पोस्ट के लिए किया चौंकाने वाला खुलासा

एजेंसी, पटना। बिहार में भाजपा के बड़े नेताओं में शामिल सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) पिछले छह माह से कैंसर से जूझ रहे हैं। खुद सुशील कुमार मोदी ने यह खुलासा किया और बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दी है। वे लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए कुछ नहीं कर पाएंगे।

सुशील कुमार मोदी ने एक्स पर किया खुलासा

पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। PM को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।

72 वर्षीय सुशील कुमार मोदी दो कार्यकाल के दौरान, 2005 से 2013 और 2017 से 2020 तक, बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे।

सुशील मोदी 1974-75 के जेपी (जयप्रकाश नारायण) आंदोलन से उभरने वाले तीसरे सबसे महत्वपूर्ण नेता हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पृष्ठभूमि से आने के बाद वह 1980 के दशक में राजनीति में सक्रिय हुए थे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Nora fatehi recollects her traumatic struggling days, says she lived with 9 ladies in a single house | पांच हजार रुपए लेकर मुंबई आई थीं नोरा फतेही: बोलीं- 9 लड़कियों के साथ रूम शेयर करती थी, हालत इतनी बुरी थी कि थैरेपी लेनी पड़ी

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नोरा फतेही ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगलिंग डेज को याद किया है। माशेबल इंडिया ऑफ द बॉम्बे जर्नी के नए एपिसोड में नोरा ने बताया है कि जब उन्होंने इंडिया का रुख किया तो उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

पांच हजार रुपए लेकर आई थीं इंडिया

नोरा ने कहा, ‘मैं केवल पांच हजार रुपए लेकर इंडिया आई थी। मैं मुंबई में 9 लड़कियों के साथ एक थ्री BHK अपार्टमेंट में रही। यहां आकर मैं सोचने लगी कि मैंने अपने साथ ऐसा क्यों किया? मैं कभी इन सब चीजों के लिए तैयार नहीं थी और आज भी मुझे इस बारे में सोचकर बुरा लगता है।

स्ट्रगल के दिनों में ऐसा था नोरा का लुक।

स्ट्रगल के दिनों में ऐसा था नोरा का लुक।

नोरा बोलीं-मुझे थैरेपी की जरूरत पड़ गई थी

नोरा से जब इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि मुंबई में घर का किराया कैसे भरती थीं तो उन्होंने कहा, ‘तब क्या होता था कि जिस एजेंसी के लिए मैं काम करती थी वो हमारे अपार्टमेंट का किराया भरती थी और अपना कमीशन काट लेती थी। इसके बाद मेरे पास बेहद कम पैसे बचते थे। मैंने कई दिन एक अंडा, ब्रेड खाकर और दूध पीकर गुजारे हैं। कुछ एजेंसीज आपको बेहद प्रताड़ित करती हैं। हमारे पास इन सब चीजों के लिए कोई रुल और रेगुलेशन नहीं हैं। मेरे लिए तब बेहद बुरा वक्त था और मैं सीरियसली कहूं तो मुझे उस समय थैरेपी की जरूरत पड़ गई थी।’

हफ्ते के मिलते थे तीन हजार रुपए

नोरा ने इससे पहले भी कुछ इंटरव्यूज में अपने स्ट्रगलिंग फेज के बारे में बात की है। 2019 में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन दिनों जिस एजेंसी के लिए उन्होंने काम किया वो उन्हें हफ्ते के बस तीन हजार रुपए देती थी। इतने कम पैसों में हर दिन का खर्चा चलाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो जाता था और हफ्ते के अंत तक उनके पास बिलकुल भी पैसे नहीं बचते थे।

'मडगांव एक्सप्रेस' के एक सीन में नोरा।

‘मडगांव एक्सप्रेस’ के एक सीन में नोरा।

2014 में फिल्म ‘रोर’ से किया था बॉलीवुड डेब्यू

नोरा मूल रूप से कनाडा की रहने वाली हैं। उन्होंने 2014 में फिल्म ‘रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ के डांस नंबर ‘मनोहारी’ में देखा गया था।

नोरा को असली पहचान रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के बाद मिली थी। इसके बाद नोरा पर फिल्माए गए कई डांस नंबर्स जैसे दिलबर दिलबर, हाय गर्मी आदि हिट साबित हुए और वो स्टार बन गईं।

हाल ही में नोरा फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में भी नजर आई हैं। इससे पहले उन्हें इसी साल फरवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘क्रैक’ में विद्युत जामवाल के अपोजिट देखा गया था।

Lok Sabha Chunav 2024: राजगढ़ में दिग्गी राजा के पक्ष में पत्नी अमृता ने संभाला मोर्चा, ग्रामीण महिलाओं के बीच पहुंचकर किया संवाद

दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जरूरी फीडबैक लिया। ब्यावरा में आइटी सेल संग की बैठक। लसुडली धाकड़ गांव पहुंचकर ग्रामीण महिलाओं से मिलीं।

By Ravindra Soni

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 01:14 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 01:14 PM (IST)

Lok Sabha Chunav 2024: राजगढ़ में दिग्गी राजा के पक्ष में पत्नी अमृता ने संभाला मोर्चा, ग्रामीण महिलाओं के बीच पहुंचकर किया संवाद

HighLights

  1. दिग्विजय सिंह के पक्ष में प्रचार करने पहली बार राजगढ़ पहुंचीं अमृता सिंह।
  2. ग्रामीण महिलाओं के साथ बातचीत कर उनका दुख-दर्द जाना।
  3. कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति के बारे में की चर्चा।

राजगढ़, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र का चुनाव लगातार रोचक होता जा रहा है। जहां एक ओर कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पदयात्रा के जरिए ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनसे सीधा संवाद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पत्नी अमृता सिंह भी अब उनके पक्ष में मैदान में उतर गई। उन्होंने कार्यकर्ताओ की बैठक ली व एक गांव में पहुंचकर महिलाओं से मुलाकात की।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 33 साल बाद फिर इस संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर से है, जो लगातार दो बार से यहां से सांसद हैं। ऐसे में दिग्विजय ने लोकसभा क्षेत्र में 31 मार्च से पद यात्रा शुरू की है। इसके बाद अब पत्नी अमृता सिंह भी उन्हे जिताने के लिए मैदान में आ गई हैं। उन्होंने जिले में पहुंचकर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओ से मुलाकात की। चुनाव के बारे में जरूरी फीडबैक लिए. चुनाव प्रचार, पदयात्रा, जनता का दिग्विजय सिँह के प्रति जुड़ाव आदि के बारे विस्तार से चर्चा की। साथ ही आइटी सेल की ब्यावरा में बैठक ली, तो लसुडली धाकड़ गांव पहुंचकर ग्रामीण महिलाओं से मिलीं।

naidunia_image

आइटी सेल के कार्यकर्ताओं से बोलीं, धरातल पर भी उतरना है

अमृता सिंह ने आइटी सेल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ की बैठक ली। उन्होंने कहा कि हमें अपने कामों का इंटरनेट मीडिया पर प्रचार करना है। साथ ही भाजपा की झूठ व भ्रम पैदा करने वाली पोस्ट्स का मुंहतोड़ जवाब देना है। इसमें कोई कोताही न बरतें, लेकिन यह भी याद रखें कि चुनाव जमीन पर है, इसलिए धरातल पर जाकर ही काम करना है। हर कार्यकर्ता व पदाधिकारी यह तय कर ले कि अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं के बीच जाएं व उनके साथ बैठें, बात करें। उन्हें दिग्विजय सिंह व कांग्रेस के बारे में बताएं। भाजपा की वादाखिलाफी से अवगत कराएं।

महिलाओं के बीच पहुंची, उनका दुख-दर्द जाना

दिग्विजय सिंह जब पदयात्रा के दौरान राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव लसुडली धाकड़ में थे, तब ही अमृता सिंह वहां पहुंची. इसके अलावा उन्होने गांव की महिलाओ के बीच पहुंचकर ग्रामीण महिलाओ से बात की। उनकी तकलीफो के बारे में पूछा।

पहली बार आईं राजगढ़

यह पहला मौका है जब अमृता सिंह राजगढ़ चुनाव प्रचार में आई हैं। इसके पहले वह कभी राजगढ़ इस तरह न आई ओर न ही जनता के बीच गईं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नवदुनिया भोपाल यूनिट में हाइपर लोकल डिजिटल डेस्क पर डिजिटल कोआर्डिनेटर के रूप में विगत तीन वर्ष से कार्यरत हूं। इससे पहले मैं नईदुनिया इंदौर यूनिट में पदस्थ था, जहां मैंने डिजिटल डेस्क के अलावा ज्या

Loksabha Election 2024: चुनाव लड़ने की धुन, हार-जीत से नहीं मतलब

हमारे देश में कुछ ऐसे भी महानुभाव हैं जिन्‍हें जीत या हार से बहुत फर्क नहीं पड़ता। उन्‍हें तो केवल चुनाव लड़ने की धुन सवार रहती है।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 12:38 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 12:39 PM (IST)

Loksabha Election 2024:  चुनाव लड़ने की धुन, हार-जीत से नहीं मतलब
अभी तक वे 238 बार चुनाव हार चुके हैं इसलिए उनका नाम लिम्‍का बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड्स में दर्ज है। धर्मपुरी से वे फिर से मैदान में हैं।

चुनाव डेस्‍क, इंदौर। किसी भी रण में कोई उतरता है तो उसका मकसद जीत ही होता है। चाहे वह खेल का मैदान हो या राजनीति का अखाड़ा। लेकिन हमारे देश में कुछ ऐसे भी महानुभाव हैं जिन्‍हें जीत या हार से बहुत फर्क नहीं पड़ता। उन्‍हें तो केवल चुनाव लड़ने की धुन सवार रहती है। ऐसे ही एक ख्‍यात किरदार है बाबा जोगिंदर सिंह धरती पकड़। हालांकि वे अब दुनिया में नहीं हैं लेकिन कई लोग अभी भी ऐसे हैं जो उनकी इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। सबसे पहले नाम आता है तमिलनाडु के मेट्टूर क्षेत्र के सलेम निवासी डा. के पद्मराजन का जो स्‍थानीय चुनाव से लेकर राष्‍ट्रपति पद तक का चुनाव लड़ चुके हैं। उन्‍होंने अभी तक पीएम मोदी, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह, एलके आडवाणी, डीएमके प्रमुख करुणानिधि, जयललिता व राहुल गांधी सहित कई सीएम व मंत्रियों के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। अभी तक वे 238 बार चुनाव हार चुके हैं इसलिए उनका नाम लिम्‍का बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड्स में दर्ज है। धर्मपुरी से वे फिर से मैदान में हैं।

naidunia_image

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नईदुनिया डॉट कॉम में शिफ्ट प्रभारी हैं। पत्रकारिता में विभिन्‍न मीडिया संस्‍थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में कार्य करने का 22 वर्षों का दीर्घ अनुभव। वर्ष 2002 से प्रिंट व डिजिटल में कई बड़े दायित्‍वों

Arbaaz Khan spoke on the adjustments after marriage | शादी के बाद हुए बदलाव पर बोले अरबाज खान: पैपराजी के लिए मेरा व्यवहार बदल गया, पहले मैं अनकम्फर्टेबल हो जाता था

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अरबाज खान अपनी दूसरी शादी के बाद से लगातार चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि शूरा खान से शादी के बाद पैपराजी के लिए उनका व्यवहार पहले से बेहतर हुआ है। अरबाज खान ने कहा- शादी के बाद से मैं प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल कारणों से सुर्खियों में हूं।

अरबाज ये एक्सेप्ट करते हैं कि शादी ने उन्हें पैपराजी के साथ पहले की तुलना में ज्यादा मिलनसार बना दिया है। उन्होंने कहा कि 10-15 साल पहले पैपराजी का इतना चलन नहीं था। ये पिछले कुछ साल में बहुत तेजी से बढ़ा है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि वह यह सोचकर पैपराजी से थोड़ा अनकम्फर्टेबल थे कि जब वो अपने पर्सनल जगह पर होंगे तो पैप्स उन्हें पकड़ लेंगे। उन्होंने कहा- मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझे उनसे नफरत थी, लेकिन हां, जब तक मेरा दिन अच्छा नहीं गुजर रहा था, मैं उतना मिलनसार नहीं था।

पैपराजी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए- अरबाज

अरबाज कहते हैं कि पैपराजी हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं। उनसे आप भाग नहीं सकते हैं। हमें ये एक्सेप्ट करके उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। अरबाज ने कहा कि आपको पसंद हो या ना हो पैप्स अपना काम करते रहेंगे।

अरबाज और शूरा की शादी 24 दिसंबर को बहन अर्पिता के घर पर ही हुई थी। कपल ने अपनी शादी में फैमिली मेंबर्स और कुछ खास दोस्तों को ही इनवाइट किया था। वहीं शादी के बाद शूरा ने एक प्रपोजल वीडियो शेयर किया था। वीडियो में अरबाज अर्पिता को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं।

अरबाज से 15 साल छोटी हैं शूरा

रिपोर्ट्स की मानें तो 41 साल की शूरा अरबाज से 15 साल छोटी हैं। शूरा ब्रिटिश मेकअप आर्टिस्ट हैं। वो बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा के साथ काम करती थीं। अरबाज से उनकी मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी।

शूरा को प्रोटेक्ट करते दिखे अरबाज

अरबाज और शूरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भीड़ में अरबाज अपनी वाइफ को प्रोटेक्ट करते दिखाई दे रहे हैं। अरबाज ने भीड़ में जिस तरह से अपनी वाइफ को प्रोटेक्ट किया, उसकी भी तारीफ हो रही हैं। दरअसल, कपल मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर एक इफ्तार पार्टी थी। इसमें अरबाज खान, शूरा खान के अलावा रवीना टंडन और रिद्धिमा पंडित जैसे स्टार्स भी नजर आए। सभी ने एक टेबल पर बैठकर इफ्तार किया और रोजा खोला। वायरल हो रही वीडियो इसी मौके की है।