Indore Crime: इंदौर में बेटे ने वृद्ध मां की गर्दन काटकर की हत्या, बड़ा बेटा गिरफ्तार

75 साल की रतनबाई की बेटे गोपाल शर्मा ने हत्या कर दी। सूचना मिलते ही अफसर मौके पर पहुंचे। घर में काफी खून फैला हुआ था।

By Paras Pandey

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 06:52 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 10:41 PM (IST)

Indore Crime: इंदौर में बेटे ने वृद्ध मां की गर्दन काटकर की हत्या, बड़ा बेटा गिरफ्तार
घर में काफी खून फैला हुआ था।

HighLights

  1. वृद्ध मां की दराता से गर्दन काटकर हत्या, बड़ा बेटा गिरफ्तार
  2. प्राण निकलने तक वार करता रहा बेटा,पुलिस को रूम में टहलता मिला

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। केलौदहाला में सिरफिरे बेटे ने वृद्ध मां की गला काटकर हत्या कर दी।हत्या के बाद भी आरोपित घर में टहलता रहा। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। गला दराते से काटा गया है। पूछताछ में मां को मारना तो कबूला लेकिन क्यों मारा यह नहीं बताया।

डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक घटना बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। 75 वर्षीय रतनबाई उदयराम शर्मा की बड़े बेटे गोपाल शर्मा ने दराता से वार कर हत्या की है। छोटे बेटे राजेश शर्मा ने पुलिस को बताया घर दो हिस्सों में बना है। पूराने मकान में मां रहती है। करीब सवा बजे तक मां, भाई और भतीजे घर में पूजा कर रहे थे। कुछ देर बाद घर के बाहर भीड़ नजर आई तो मां को देखने आया। गोपाल के कपड़ों पर रक्त लगा था और टहल रहा था।

naidunia_image

थोड़ी देर में पुलिसकर्मी भी आ गए।गोपाल से पूछा तो कहा उसने मां को मारा है। रतनबाई का शव सोफे पर पड़ा हुआ था।पुलिस के मुताबिक गर्दन पर कईं वार किए गए है। गोपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो गुमशुम बैठा रहा। मां को मारा यह तो स्वीकारा लेकिन क्यों मारा इस सवाल पर चुप्पी साध ली। राजेश के मुताबिक 55 वर्षीय गोपाल की पत्नी 30 साल पूर्व चली गई।एक बेटा नाना-नानी के पास ग्राम भाईखेड़ा (देपालपुर) में रहता है।एक बेटा गोपाल के साथ रहता है।

रातभर गांव में घुमता रहता था आरोपित

कुछ दिनों से गोपाल की मनौस्थिति सही नहीं थी। स्वजन ने उसको डॉक्टर को भी दिखाया था। आरोपित का उपचार चल रहा था। गांव वालों ने बताया वह रातभर गांव में घुमता रहता था। संभवत: कहासुनी के बाद क्रोध में हत्या की है। शर्मा परिवार खेती करता है। गोपाल और राजेश की तराना (उज्जैन) में 30 बीघा जमीन है।

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुनील नरेन का तूफान, चौके-छक्के से फिफ्टी, इशांत के एक ओवर में ठोके 26 रन

सुनील नरेन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने चौके-छक्कों से अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 217.95 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 10:23 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 10:36 PM (IST)

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुनील नरेन का तूफान, चौके-छक्के से फिफ्टी, इशांत के एक ओवर में ठोके 26 रन
सुनील नरेन

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Sunil Narine: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 16वां मैच विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीएस स्टेडियम में बुधवार को खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जोकि ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन के कारण सही साबित हुआ। वेस्टइंडीज के नरेन अपने गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आईपीएल में बल्लेबाजी में तूफान मचा देते हैं।

39 गेंदों पर बनाए 85 रन

सुनील नरेन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने चौके-छक्कों से अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 217.95 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 39 गेंद पर 85 रन बनाए। नरेन से अपनी पारी में सात चौके और इतने ही छक्के जड़े। उन्होंने दिल्ली के किसी भी बॉलर को बख्शा नहीं। हर गेंदबाज की जमकर कुटाई की। इशांत शर्मा की उन्होंने हवा टाइट कर दी।

Sunil Narine at it once more 🔥🔥@KKRiders are off to some begin in Vizag!

Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to observe the match LIVE#TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/UipTFUHznQ

— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024

इशांत शर्मा के एक ओवर में जड़े 26 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का चौथा ओवर डालने इशांत शर्मा आए। स्ट्राइक पर सुनील नरेन थे। उन्होंने शुरुआत की छक्के के साथ की। दूसरी बॉल पर गगनचुंबी छक्का जड़ा। तीसरी गेंद पर चौका लगाया। चौथी गेंद डॉट रही। सुनील ने पांचवें बॉल पर सिक्सर लगाया और ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ दिया। नरेन शर्मा ने इशांत के एक ओवर में 26 रन ठोक दिए।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

MP Information: मंत्री देवेंद्र शिवाजी पटेल बोले- बेटे के साथ हुई मारपीट, पिता की हैसियत से गया था थाने

मंत्री ने पुलिसकर्मियों पर लगाया बेटे को बेरहमी से पीटने का आरोप। पुलिस ने मंत्री पुत्र और उसके छह दोस्तों पर बांड ओवर की कार्रवाई शुरू की।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 09:30 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 09:33 PM (IST)

MP News: मंत्री देवेंद्र शिवाजी पटेल बोले- बेटे के साथ हुई मारपीट, पिता की हैसियत से गया था थाने
मंत्री देवेंद्र शिवाजी पटेल।

MP Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भोपाल में मंत्री पुत्र के उत्पात मचाने के मामले में अब स्वास्थ्य राज्य मंत्री देवेंद्र शिवाजी पटेल का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने पुलिस पर उनके बेटे को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है। पटेल ने कहा कि घटना के समय उनके पुत्र अभिज्ञान के साथ चार ओर साथी भी थे लेकिन पुलिस ने सिर्फ उनके बेटे को पीटा।

उन्होंने कहा कि वह पिता होने की हैसियत से थाने गए थे न कि मंत्री के रूप में। अपना गनमैन भी साथ नहीं ले गए थे। साथ में पत्नी भी थाने में गई थीं। उन्होंने ‘नईदुनिया’ से चर्चा में कहा कि पुलिस वालों ने उनके बेटे को धमकी दी। कहा कि तुम मंत्री के बेटे भले हो लेकिन यहां के गुंडे हम हैं।

बता दें कि मंत्री पुत्र अभिज्ञान पटेल पर 30 मार्च को रेस्टारेंट में एक युवक को साथियों के साथ मिलकर पीटने, रेस्टोरेंट में उत्पात मचाने और मना करने पर रेस्टोरेंट संचालक दंपती अलीशा और डेविस से मारपीट का आरोप है। इस प्रकरण में पुलिस ने दोनों पक्षों पर एफआइआर दर्ज की है।

naidunia_image

प्रकरण में चार पुलिस कर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया था। निलंबन को लेकर भी एक विवाद सामने आया था जिसमें कहा गया कि जो पुलिसकर्मी थाने में भी नहीं था, उसे भी निलंबित कर दिया गया। इस पर पुलिस के कुछ सेवानिवृत अधिकारियों-कर्मचारियों ने विरोध जताया था।

इस बीच यह बात भी सामने आई कि पुलिस ने मामूली धाराओं में मंत्री पुत्र के खिलाफ जो मामला दर्ज किया है, पुलिस अब उसमें धाराएं बढ़ाना चाहती है, जिसके लिए उसने सरकारी अस्पताल के डाक्टर से मेडिकल रिपोर्ट पर उनका मत मांगा था जो अभी तक नहीं मिल पाया है। अलबत्ता पुलिस जांच बदलकर अब शाहपुरा थाने से टीटी नगर थाना प्रभारी के पास पहुंच गई है। पुलिस ने मंत्री पुत्र और उसके छह साथियों पर बांड ओवर की कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

AAP Chief Sanjay Singh: संजय सिंह तिहाड़ जेल से रिहा, शराब घोटाले में 6 महीने बाद मिली जमानत, बोले- ये संघर्ष का समय

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह छह महीने बाद तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हो गए। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उन्हें शराब नीति मामले में जमानत दी थी।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 08:27 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 09:07 PM (IST)

AAP Leader Sanjay Singh: संजय सिंह तिहाड़ जेल से रिहा, शराब घोटाले में 6 महीने बाद मिली जमानत, बोले- ये संघर्ष का समय
संजय सिंह तिहाड़ जेल से रिहा।

एएनआई, नई दिल्ली। AAP Chief Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह छह महीने बाद तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हो गए। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उन्हें शराब नीति मामले में जमानत दी थी। लीगल कार्रवाई के कारण कल रिहाई नहीं हो पाई थी। उनकी पत्नी सुनीता सिंह जमानत की प्रक्रिया पूरा करने के लिए आज (बुधवार) राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी। अदालत ने दो लाख रुपये के जमानती बॉन्ड और इतने ही राशि की सिक्योरिटी पर जमानत दी है। आप नेता की पत्नी ने दो लाख रुपये का बॉन्ड भरा है।

जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे- संजय सिंह

संजय सिंह ने तिहाड़ जेल से रिहा होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह वक्त जश्न मानने का नहीं है। यह समय संघर्ष करने का है। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में रखा गया है। हमें पूरा भरोसा है कि जेल के ताले टूटेंगे।

ये समय संघर्ष करने का है- सौरभ भारद्वाज

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये समय खुशी मनाने का नहीं है। ये समय संघर्ष करने का है। हमारे तीन बड़े नेता जब जेल से छूटेंगे नहीं, हम खुशी नहीं मनाएंगे बल्कि संघर्ष करेंगे।

यह सच्चाई की जीत है- आतिशी

संजय सिंह की रिहाई के बाद आप नेता आतिशी ने कहा कि यह सच्चाई की जीत है। पिछले दो साल से इस फर्जी शराब घोटाले की जांच चल रही है। ईडी और सीबीआई ने हजारों अधिकारी लगा लिए। रेड कर ली लेकिन पार्टी के किसी नेता के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक पैसा भी नहीं मिला।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

ASI Survey of Bhojshala: याचिकाकर्ता रंजना अग्निहोत्री ने कहा- भोजशाला के सर्वे की समय सीमा बढ़वानी होगी

हिंदू फ्रंट फार जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा-अयोध्या की तरह यहां भी एएसआइ को समय बढ़वाना पड़ेगा।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 08:29 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 08:32 PM (IST)

ASI Survey of Bhojshala: याचिकाकर्ता रंजना अग्निहोत्री ने कहा- भोजशाला के सर्वे की समय सीमा बढ़वानी होगी
हिंदू फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजना अग्निहोत्री भोजशाला में प्रवेश करतीं। –

HighLights

  1. सर्वे में अभी क्लीनिंग, ब्रशिंग की प्रक्रिया की जा रही है।
  2. जो अवशेष मिल रहे हैं, उनके पैकेट बनाकर रखे जा रहे हैं।
  3. भोजशाला के कुछ भाग में काम शुरू हुआ है, जो पहले चरण में चल रहा है।

ASI Survey of Bhojshala: नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर पीठ के आदेश पर ऐतिहासिक भोजशाला में चल रहा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण(एएसआइ) का सर्वे बुधवार को 13वें दिन भी जारी रहा। इस बीच हिंदू फ्रंट फार जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व भोजशाला प्रकरण की याचिकाकर्ता रंजना अग्निहोत्री भोजशाला पहुंचीं और सर्वे कार्य को देखा। उन्होंने कहा कि सर्वे में अभी काफी समय लगेगा। इसलिए एएसआइ को अयोध्या की तर्ज पर न्यायालय में आवेदन देकर सर्वे का समय बढ़वाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि सर्वे में अभी क्लीनिंग, ब्रशिंग की प्रक्रिया की जा रही है। जो अवशेष मिल रहे हैं, उनके पैकेट बनाकर रखे जा रहे हैं। भोजशाला के कुछ भाग में काम शुरू हुआ है, जो पहले चरण में चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही धीमी प्रक्रिया होती है। इसमें एएसआइ अपने हिसाब से कार्य को धीरे-धीरे करती है। मेरा अनुमान है कि सर्वे कार्य में काफी वक्त लगेगा।

छह सप्ताह में यह काम पूरा होना संभव नहीं है। ऐसे में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को न्यायालय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर समय सीमा बढ़वानी होगी। जिस तरह अयोध्या में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने दो से तीन बार आवेदन देकर समय बढ़वाया था।

ठीक इसी तरह यहां भी समय बढ़वाना होगा। सर्वे में किसी भी तरह से किसी भी लेयर को नुकसान नहीं हो, इसलिए धीमे और सुरक्षित तरीके से काम होता है। खोदाई में भी कुछ अवशेष प्राप्त हुए हैं, जिनकी फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी भी करवाई गई है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

Indore Information: राजीव गांधी चौराहे से आगे नहीं जा रही आईबस, यात्री परेशान

यात्रियों का कहना है कि यहां सिटी बस भी चलती है, लेकिन यह रेती मंडी चौराहे के बाद अन्नपूर्णा की तरफ जाती है। ऐसे में जिन लोगों को राजीव गांधी तरफ जाना होता है, उन्हें परेशानी हो रही है। हम कई बार इस संबंध में फोन लगाकर शिकायत कर चुके हैं

By Paras Pandey

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 07:31 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 07:34 PM (IST)

Indore News: राजीव गांधी चौराहे से आगे नहीं जा रही आईबस, यात्री परेशान
यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इंदौर, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर में एक ओर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एआइसीटीएसएल द्वारा संचालित बसों की संख्या चाहे बढ़ा दी गई हो, लेकिन अभी भी कई स्थानों पर आए दिन बस नहीं आने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बीआरटीएस के अलावा आईबस राजीव गांधी चौराहे के बाद सिलिकान सिटी तक संचालित होती थी। लेकिन पिछले 15 दिनों से यहां आईबस नहीं जा रही है। जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यात्रियों का कहना है कि यहां सिटी बस भी चलती है, लेकिन यह रेती मंडी चौराहे के बाद अन्नपूर्णा की तरफ जाती है। ऐसे में जिन लोगों को राजीव गांधी तरफ जाना होता है, उन्हें परेशानी हो रही है। हम कई बार इस संबंध में फोन लगाकर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी इसका कोई हल नहीं निकला है। सिलिकान और शिव सिटी के यात्रियों को मजबूरन आटो का महंगा किराया देना पड़ता है। बता दें कि इन दोनों कालोनी में बड़ी संख्या में रहवासी रहते हैं।

naidunia_image

इसमें से कई नौकरीपैशा और विद्यार्थी रोजाना बसों से ही आवागमन करते हैं। मामले में जिम्मेदारों का कहना है कि बीआरटीएस में पहले डीजल की बसें चलती थी, लेकिन अब यहां इलेक्ट्रिक बसें संचालित होने लगी है। डीजल की बसों को बंद कर दिया गया है, 15 अप्रैल तक सिलिकान सिटी तक इलेक्ट्रिक बसें शुरू हो जाएगी। सिलिकान सिटी और शिव सिटी तक अभी यात्रियों की सुविधा

Lok Sabha Chunav 2024 : पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना को मनाने अचानक छिंदवाड़ा के रोहना पहुंचे पूर्व सीएम कमल नाथ

Lok Sabha Chunav 2024 :कमल नाथ ने इस दौरान दीपक सक्सेना से कहा कि पुत्र मोह में धृतराष्ट्र बनोगे या सुदामा बने रहोगे, यह तुमको तय करना है।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 09:36 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 07:03 PM (IST)

Lok Sabha Chunav 2024 : पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना को मनाने अचानक छिंदवाड़ा के रोहना पहुंचे पूर्व सीएम कमल नाथ

HighLights

  1. कमल नाथ के साथ पांचों विधायक भी पहुंचे थे।
  2. कमल नाथ रोहना मैं केवल 5-10 मिनट ही रुके।
  3. कमल नाथ को देखकर दीपक सक्सेना भी हतप्रभ रह गए।

Lok Sabha Chunav 2024: नईदुनिया प्रतिनिधि, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा की राजनीति में पिछले एक माह से चल रही उठापटक के बीच मंगलवार शाम पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ अचानक पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के गांव रोहना पहुंचे। इस दौरान बंद कमरे में दीपक सक्सेना के साथ उनकी बात हुई।

सूत्रों की मानें तो कमल नाथ ने इस दौरान दीपक सक्सेना से कहा कि पुत्र मोह में धृतराष्ट्र बनोगे या सुदामा बने रहोगे, यह तुमको तय करना है। हालांकि कमल नाथ रोहना में केवल पांच से 10 मिनट ही रुके। दीपक सक्सेना कमल नाथ के खास माने जाते थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उनके एक पुत्र अजय सक्सेना ने भाजपा की सदस्यता ले ली है तो दूसरे पुत्र जय सक्सेना अभी कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं।

कमल नाथ को देखकर हतप्रभ रह गए दीपक

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ छिंदवाड़ा जिले के पांच विधायकों के साथ रोहना पहुंचे तो उन्हें देखकर दीपक सक्सेना भी हतप्रभ रह गए। दरअसल दीपक सक्सेना के भाजपा में जाने की चर्चाएं लगभग 15 दिन से चल रही हैं। कमल नाथ ने अपने सबसे पुराने साथी दीपक सक्सेना को मनाने का एक और प्रयास किया है। कमल नाथ ने अपने संबंधों का हवाला दिया और चंद बातें कहते हुए उठकर चले गए।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु

BSP Candidate third Record: लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, मथुरा से सुरेश सिंह को टिकट

लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने उत्तर प्रदेश में अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें लखनऊ से सरवर मलिक और मथुरा सीट से सुरेश सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 06:08 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 06:27 PM (IST)

BSP Candidate 3rd List: लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, मथुरा से सुरेश सिंह को टिकट
बसपा प्रमुख मायावती।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। BSP Candidate third Record: लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने उत्तर प्रदेश में अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने 12 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। जिसमें लखनऊ से सरवर मलिक और मथुरा सीट से सुरेश सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।

बसपा ने इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

बसपा ने गाजियाबाद से नंदकिशोर पुंडीर, अलीगढ़ से हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय, मैनपुरी से गुलशन देव शाक्य, खीरी से अशंय कालरा रॉकीजी, उन्नाव से अशोक कुमार पांडे, मोहनलालगंज से राजेश कुमार ऊर्फ मनोज प्रधान, कन्नौज से इमरान बिन जफर, कौशांबी से शुभ नारायण, लालगंज से इंदू चौधरी और मिर्जापुर से मनीष त्रिपाठी को टिकट दिया है।

मथुरा सीट से बदला उम्मीदवार

पार्टी ने इस सूची से मथुरा सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। बसपा ने कमलकांत उपमन्यु का टिकट काटकर सुरेश सिंह को दिया है। मथुरा से हेमा मालिनी सांसद हैं। इस बार भी भाजपा ने उन्हें टिकट दिया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने सरवर मलिक

बीएसपी ने लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने सरवर मलिक को उतारा है। इसके अलावा मिर्जापुर से मनीष त्रिपाठी को टिकट दिया है, जो केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल की सीट है। इसके अलावा सपा के गढ़ मैनपुरी से गुलशन देव शाक्य को सांसद डिंपल यादव के सामने उतारा है। बसपा उत्तर प्रदेश में बिना किसी गठबंधन के लोकसभा चुनाव लड़ रही है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Mandla Information: घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपित को 3 वर्ष का कारावास

जानकारी के अनुसार 06 जुलाई 2020 को शाम लगभग 6.00 बजे नाबालिग लड़की, उसकी मां और छोटा भाई थे।

By Paras Pandey

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 06:16 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 06:16 PM (IST)

Mandla News: घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपित को 3 वर्ष का कारावास
सजा अपर सत्र न्यायालय निवास के द्वारा सुनाई गई है।

मंडला, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपित को 3 वर्ष सश्रम कारावास की सजा अपर सत्र न्यायालय निवास के द्वारा सुनाई गई है। थाना निवास के अंतर्गत प्रकरण में (पाक्सों) के आरोपित अचल सिंगरौरे पिता अजय सिंगरौरे उम्र 23 वर्ष द्वारा नाबालिग से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने यह निर्णय बुधवार को दिया।

ये था मामला

मिली जानकारी के अनुसार 06 जुलाई 2020 को शाम लगभग 6.00 बजे नाबालिग लड़की, उसकी मां और छोटा भाई थे। आरोपित अपनी शर्ट सिलाने उनके घर पहुंचा। नाबालिग की मां ने आरोपित अंचल सिंगरौरे की शर्ट सिलते हुए अपनी बेटी से कहा कि अंदर गैस पर दूध रखा है। वह गैस बंद कर दे।

जैसे ही गैस बंद करने अंदर बेटी गई उसके पीछे ही आरोपित भी उसी कमरे में घुस गया। अंदर से दरवजा बंद करके नाबालिग का हाथ पकड़कर खींचने लगा। वह चिल्लाई तो उसका मुंह दबाया।

बाहर से इसकी मां और भाई के चिल्लाने पर जब आरोपित ने दरवाजा नहीं खोला तो मोहल्ले के 4-5 लोगों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा। तभी आरोपित तत्काल वहां से भाग गया। रिपोर्ट थाना निवास में करने पर धारा 342, 354 ,451, 452 भादंवि एव धारा 7.8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। विवेचना उपरांत न्यायालय में पुलिस द्वारा चालान प्रस्तुत किया गया।

कुल 6 हजार का अर्थदंड न्यायालय ने लगाया

विचारण के दौरान न्यायालय में मिले साक्ष्य पर विचार करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार लडिया ने आरोपित अवल सिंगरौरे को दोषी पाते हुए धारा 452 भादंवि में 3 वर्ष, व एक हजार रुपये अर्थदंड, 342 भादवि में 6 माह व एक हजार रुपये अर्थदंड, 354 भादवि में 1 वर्ष एवं दो हजार रुपये अर्थदंड, धारा 7,8 पोक्सो में 3 वर्ष सश्रम कारावास एवं दो हजार रुपये अर्थदंड कुल 6 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। मामले में पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी निवास उज्ज्वला उईके द्वारा की गई

Taapsee Pannu wedding ceremony video goes viral, bride decks up in pink swimsuit, hugged Mathias Boe on stage | तापसी पन्नू का वेडिंग वीडियो वायरल!: रेड सूट और हैवी ज्वेलरी पहने दिखीं एक्ट्रेस, वरमाला से पहले डांस करते हुए स्टेज पर पहुंचीं

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तापसी दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं जिससे ये कयास लग रहे हैं ये वीडियो उनकी मैथियास बो के साथ हुई सीक्रेट मैरिज के दौरान का है।

इस वीडियो में तापसी रेड सूट और हैवी ज्वेलरी पहनी हुई हैं और धीरे-धीरे डांस करते हुए स्टेज पर खड़े मैथियास के पास जा रही हैं। मैथियास भी शेरवानी और पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को वरमाला पहनाने के बाद गले लगाते हुए भी दिख रहे हैं।

हालांकि अभी तक कपल की तरफ से शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है लेकिन इस वीडियो को उनकी शादी के दौरान का ही बताया जा रहा है।

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि तापसी ने 23 मार्च को उदयपुर में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड मैथियास से शादी कर ली है।

तापसी और मैथियास 10 साल से डेट कर रहे थे डेटिंग

36 साल की तापसी मैथियास बो को पिछले 10 साल से डेट कर रही थीं। हालांकि, उन्होंने अपने रिश्ते को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखा। कुछ समय पहले तापसी ने मैथियास के बारे में खुलकर बात की थी और कहा था कि वह उनसे तब मिली थीं जब उन्होंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ की शूटिंग शुरू की थी।

कौन हैं मैथियास बो?

43 साल के मैथियास बो डेनमार्क के बैडमिंटन प्लेयर हैं। वह दो बार यूरोपियन चैम्पियन और ओलम्पिक मेडलिस्ट रह चुके हैं। साल 2020 में मैथियास ने बैडमिंटन से संन्यास ले लिया था।

‘डंकी’ में नजर आई थीं तापसी

तापसी पिछले साल शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘डंकी’ में नजर आई थीं। बॉलीवुड में उन्होंने साल 2013 में ‘चश्मे बद्दूर’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें ‘जुड़वा 2’, ‘बदला’, ‘नाम शबाना’, ‘पिंक’ और ‘शाबाश मिट्ठू’ जैसी कई फिल्मों में देखा गया।