मंत्री ने पुलिसकर्मियों पर लगाया बेटे को बेरहमी से पीटने का आरोप। पुलिस ने मंत्री पुत्र और उसके छह दोस्तों पर बांड ओवर की कार्रवाई शुरू की।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 09:30 PM (IST)
Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 09:33 PM (IST)
MP Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भोपाल में मंत्री पुत्र के उत्पात मचाने के मामले में अब स्वास्थ्य राज्य मंत्री देवेंद्र शिवाजी पटेल का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने पुलिस पर उनके बेटे को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है। पटेल ने कहा कि घटना के समय उनके पुत्र अभिज्ञान के साथ चार ओर साथी भी थे लेकिन पुलिस ने सिर्फ उनके बेटे को पीटा।
उन्होंने कहा कि वह पिता होने की हैसियत से थाने गए थे न कि मंत्री के रूप में। अपना गनमैन भी साथ नहीं ले गए थे। साथ में पत्नी भी थाने में गई थीं। उन्होंने ‘नईदुनिया’ से चर्चा में कहा कि पुलिस वालों ने उनके बेटे को धमकी दी। कहा कि तुम मंत्री के बेटे भले हो लेकिन यहां के गुंडे हम हैं।
बता दें कि मंत्री पुत्र अभिज्ञान पटेल पर 30 मार्च को रेस्टारेंट में एक युवक को साथियों के साथ मिलकर पीटने, रेस्टोरेंट में उत्पात मचाने और मना करने पर रेस्टोरेंट संचालक दंपती अलीशा और डेविस से मारपीट का आरोप है। इस प्रकरण में पुलिस ने दोनों पक्षों पर एफआइआर दर्ज की है।
प्रकरण में चार पुलिस कर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया था। निलंबन को लेकर भी एक विवाद सामने आया था जिसमें कहा गया कि जो पुलिसकर्मी थाने में भी नहीं था, उसे भी निलंबित कर दिया गया। इस पर पुलिस के कुछ सेवानिवृत अधिकारियों-कर्मचारियों ने विरोध जताया था।
इस बीच यह बात भी सामने आई कि पुलिस ने मामूली धाराओं में मंत्री पुत्र के खिलाफ जो मामला दर्ज किया है, पुलिस अब उसमें धाराएं बढ़ाना चाहती है, जिसके लिए उसने सरकारी अस्पताल के डाक्टर से मेडिकल रिपोर्ट पर उनका मत मांगा था जो अभी तक नहीं मिल पाया है। अलबत्ता पुलिस जांच बदलकर अब शाहपुरा थाने से टीटी नगर थाना प्रभारी के पास पहुंच गई है। पुलिस ने मंत्री पुत्र और उसके छह साथियों पर बांड ओवर की कार्रवाई शुरू कर दी है।