Mandla Information: घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपित को 3 वर्ष का कारावास

जानकारी के अनुसार 06 जुलाई 2020 को शाम लगभग 6.00 बजे नाबालिग लड़की, उसकी मां और छोटा भाई थे।

By Paras Pandey

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 06:16 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 06:16 PM (IST)

Mandla News: घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपित को 3 वर्ष का कारावास
सजा अपर सत्र न्यायालय निवास के द्वारा सुनाई गई है।

मंडला, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपित को 3 वर्ष सश्रम कारावास की सजा अपर सत्र न्यायालय निवास के द्वारा सुनाई गई है। थाना निवास के अंतर्गत प्रकरण में (पाक्सों) के आरोपित अचल सिंगरौरे पिता अजय सिंगरौरे उम्र 23 वर्ष द्वारा नाबालिग से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने यह निर्णय बुधवार को दिया।

ये था मामला

मिली जानकारी के अनुसार 06 जुलाई 2020 को शाम लगभग 6.00 बजे नाबालिग लड़की, उसकी मां और छोटा भाई थे। आरोपित अपनी शर्ट सिलाने उनके घर पहुंचा। नाबालिग की मां ने आरोपित अंचल सिंगरौरे की शर्ट सिलते हुए अपनी बेटी से कहा कि अंदर गैस पर दूध रखा है। वह गैस बंद कर दे।

जैसे ही गैस बंद करने अंदर बेटी गई उसके पीछे ही आरोपित भी उसी कमरे में घुस गया। अंदर से दरवजा बंद करके नाबालिग का हाथ पकड़कर खींचने लगा। वह चिल्लाई तो उसका मुंह दबाया।

बाहर से इसकी मां और भाई के चिल्लाने पर जब आरोपित ने दरवाजा नहीं खोला तो मोहल्ले के 4-5 लोगों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा। तभी आरोपित तत्काल वहां से भाग गया। रिपोर्ट थाना निवास में करने पर धारा 342, 354 ,451, 452 भादंवि एव धारा 7.8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। विवेचना उपरांत न्यायालय में पुलिस द्वारा चालान प्रस्तुत किया गया।

कुल 6 हजार का अर्थदंड न्यायालय ने लगाया

विचारण के दौरान न्यायालय में मिले साक्ष्य पर विचार करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार लडिया ने आरोपित अवल सिंगरौरे को दोषी पाते हुए धारा 452 भादंवि में 3 वर्ष, व एक हजार रुपये अर्थदंड, 342 भादवि में 6 माह व एक हजार रुपये अर्थदंड, 354 भादवि में 1 वर्ष एवं दो हजार रुपये अर्थदंड, धारा 7,8 पोक्सो में 3 वर्ष सश्रम कारावास एवं दो हजार रुपये अर्थदंड कुल 6 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। मामले में पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी निवास उज्ज्वला उईके द्वारा की गई