Lok Sabha Chunav 2024 : पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना को मनाने अचानक छिंदवाड़ा के रोहना पहुंचे पूर्व सीएम कमल नाथ

Lok Sabha Chunav 2024 :कमल नाथ ने इस दौरान दीपक सक्सेना से कहा कि पुत्र मोह में धृतराष्ट्र बनोगे या सुदामा बने रहोगे, यह तुमको तय करना है।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 09:36 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 07:03 PM (IST)

Lok Sabha Chunav 2024 : पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना को मनाने अचानक छिंदवाड़ा के रोहना पहुंचे पूर्व सीएम कमल नाथ

HighLights

  1. कमल नाथ के साथ पांचों विधायक भी पहुंचे थे।
  2. कमल नाथ रोहना मैं केवल 5-10 मिनट ही रुके।
  3. कमल नाथ को देखकर दीपक सक्सेना भी हतप्रभ रह गए।

Lok Sabha Chunav 2024: नईदुनिया प्रतिनिधि, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा की राजनीति में पिछले एक माह से चल रही उठापटक के बीच मंगलवार शाम पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ अचानक पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के गांव रोहना पहुंचे। इस दौरान बंद कमरे में दीपक सक्सेना के साथ उनकी बात हुई।

सूत्रों की मानें तो कमल नाथ ने इस दौरान दीपक सक्सेना से कहा कि पुत्र मोह में धृतराष्ट्र बनोगे या सुदामा बने रहोगे, यह तुमको तय करना है। हालांकि कमल नाथ रोहना में केवल पांच से 10 मिनट ही रुके। दीपक सक्सेना कमल नाथ के खास माने जाते थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उनके एक पुत्र अजय सक्सेना ने भाजपा की सदस्यता ले ली है तो दूसरे पुत्र जय सक्सेना अभी कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं।

कमल नाथ को देखकर हतप्रभ रह गए दीपक

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ छिंदवाड़ा जिले के पांच विधायकों के साथ रोहना पहुंचे तो उन्हें देखकर दीपक सक्सेना भी हतप्रभ रह गए। दरअसल दीपक सक्सेना के भाजपा में जाने की चर्चाएं लगभग 15 दिन से चल रही हैं। कमल नाथ ने अपने सबसे पुराने साथी दीपक सक्सेना को मनाने का एक और प्रयास किया है। कमल नाथ ने अपने संबंधों का हवाला दिया और चंद बातें कहते हुए उठकर चले गए।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु