Jabalpur Information : मझगवां थाना अंतर्गत भीखाखेड़ा गांव में सोमवार रात की घटना।
By Surendra Dubey
Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 07:45 AM (IST)
Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 07:45 AM (IST)
HighLights
- लल्लू कोल और उसकी पत्नी खेत में पानी लगा रहे थे।
- पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
- आग लगी या लगाई गई, पुलिस जांच में जुटी।
Jabalpur Information : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। मझगवां थाना अंतर्गत भीखखेड़ा गांव में खेत में गेहूं की तकाई के लिए बनी झोपड़ी में आग लगने से युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग लगने की घटना सोमवार रात की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। झोपड़ी में आग लगी या लगाई गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उसी समय समय संतोष भी वहीं पर पहुंच गया
एएसआइ संतोष पटेल ने बताया कि ग्राम भीख खेड़ा में बलराम पटेल के खेत में लगी गेंहू की फसल की तकाई लल्लू कोल (27) निवासी प्रतापपुर कोल कर रहा था। उससे कुछ ही दूरी पर उसके साले संतोष उर्फ मारु कोल (24) निवासी सरौली भी नुंजी हार में गेहूं की तकवारी का काम लिया था। सोमवार रात 10 के लगभग लल्लू कोल और उसकी पत्नी खेत में पानी लगा रहे थे। उसी समय समय संतोष भी वहीं पर पहुंच गया।
अचानक धू-धू कर जलने लगी झोपड़ी
संतोष लल्लू कोल की झोपड़ी के अंदर घुस गया कुछ देर बाद झोपड़ी में अचानक आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगी। झोपड़ी में आग लगी देखकर लल्लू और उसकी पत्नी ने आज को बुझाने का प्रयास किया। दोनों ने झोपड़ी में लगी आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी तेज थी कि दोनों के प्रयास पूरी तरह विफल हो गए और संतोष झोपड़ी में लगी आग के बीच फंसकर जिंदा जल गया। झोपड़ी में लगी आग इतनी भयावह थी कि उसके बाजू में लगा पेड़ का कुछ हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया।
आखिर किन कारणों से लगी आग
झोपड़ी में आज कैसे लगी फिलहाल इस बात का पता नहीं चला है। झोपड़ी में आग लगी या लगाई गई पुलिस इस कोण से भी मामले की जांच में जुटी है।