Indore Information: राजीव गांधी चौराहे से आगे नहीं जा रही आईबस, यात्री परेशान
यात्रियों का कहना है कि यहां सिटी बस भी चलती है, लेकिन यह रेती मंडी चौराहे के बाद अन्नपूर्णा की तरफ जाती है। ऐसे में जिन लोगों को राजीव गांधी तरफ जाना होता है, उन्हें परेशानी हो रही है। हम कई बार इस संबंध में फोन लगाकर शिकायत कर चुके हैं
By Paras Pandey
Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 07:31 PM (IST)
Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 07:34 PM (IST)

इंदौर, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर में एक ओर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एआइसीटीएसएल द्वारा संचालित बसों की संख्या चाहे बढ़ा दी गई हो, लेकिन अभी भी कई स्थानों पर आए दिन बस नहीं आने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बीआरटीएस के अलावा आईबस राजीव गांधी चौराहे के बाद सिलिकान सिटी तक संचालित होती थी। लेकिन पिछले 15 दिनों से यहां आईबस नहीं जा रही है। जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यात्रियों का कहना है कि यहां सिटी बस भी चलती है, लेकिन यह रेती मंडी चौराहे के बाद अन्नपूर्णा की तरफ जाती है। ऐसे में जिन लोगों को राजीव गांधी तरफ जाना होता है, उन्हें परेशानी हो रही है। हम कई बार इस संबंध में फोन लगाकर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी इसका कोई हल नहीं निकला है। सिलिकान और शिव सिटी के यात्रियों को मजबूरन आटो का महंगा किराया देना पड़ता है। बता दें कि इन दोनों कालोनी में बड़ी संख्या में रहवासी रहते हैं।

इसमें से कई नौकरीपैशा और विद्यार्थी रोजाना बसों से ही आवागमन करते हैं। मामले में जिम्मेदारों का कहना है कि बीआरटीएस में पहले डीजल की बसें चलती थी, लेकिन अब यहां इलेक्ट्रिक बसें संचालित होने लगी है। डीजल की बसों को बंद कर दिया गया है, 15 अप्रैल तक सिलिकान सिटी तक इलेक्ट्रिक बसें शुरू हो जाएगी। सिलिकान सिटी और शिव सिटी तक अभी यात्रियों की सुविधा

