Indore Crime: इंदौर में बेटे ने वृद्ध मां की गर्दन काटकर की हत्या, बड़ा बेटा गिरफ्तार

Indore Crime: इंदौर में बेटे ने वृद्ध मां की गर्दन काटकर की हत्या, बड़ा बेटा गिरफ्तार

75 साल की रतनबाई की बेटे गोपाल शर्मा ने हत्या कर दी। सूचना मिलते ही अफसर मौके पर पहुंचे। घर में काफी खून फैला हुआ था।

By Paras Pandey

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 06:52 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 10:41 PM (IST)

घर में काफी खून फैला हुआ था।

HighLights

  1. वृद्ध मां की दराता से गर्दन काटकर हत्या, बड़ा बेटा गिरफ्तार
  2. प्राण निकलने तक वार करता रहा बेटा,पुलिस को रूम में टहलता मिला

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। केलौदहाला में सिरफिरे बेटे ने वृद्ध मां की गला काटकर हत्या कर दी।हत्या के बाद भी आरोपित घर में टहलता रहा। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। गला दराते से काटा गया है। पूछताछ में मां को मारना तो कबूला लेकिन क्यों मारा यह नहीं बताया।

डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक घटना बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। 75 वर्षीय रतनबाई उदयराम शर्मा की बड़े बेटे गोपाल शर्मा ने दराता से वार कर हत्या की है। छोटे बेटे राजेश शर्मा ने पुलिस को बताया घर दो हिस्सों में बना है। पूराने मकान में मां रहती है। करीब सवा बजे तक मां, भाई और भतीजे घर में पूजा कर रहे थे। कुछ देर बाद घर के बाहर भीड़ नजर आई तो मां को देखने आया। गोपाल के कपड़ों पर रक्त लगा था और टहल रहा था।

naidunia_image

थोड़ी देर में पुलिसकर्मी भी आ गए।गोपाल से पूछा तो कहा उसने मां को मारा है। रतनबाई का शव सोफे पर पड़ा हुआ था।पुलिस के मुताबिक गर्दन पर कईं वार किए गए है। गोपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो गुमशुम बैठा रहा। मां को मारा यह तो स्वीकारा लेकिन क्यों मारा इस सवाल पर चुप्पी साध ली। राजेश के मुताबिक 55 वर्षीय गोपाल की पत्नी 30 साल पूर्व चली गई।एक बेटा नाना-नानी के पास ग्राम भाईखेड़ा (देपालपुर) में रहता है।एक बेटा गोपाल के साथ रहता है।

रातभर गांव में घुमता रहता था आरोपित

कुछ दिनों से गोपाल की मनौस्थिति सही नहीं थी। स्वजन ने उसको डॉक्टर को भी दिखाया था। आरोपित का उपचार चल रहा था। गांव वालों ने बताया वह रातभर गांव में घुमता रहता था। संभवत: कहासुनी के बाद क्रोध में हत्या की है। शर्मा परिवार खेती करता है। गोपाल और राजेश की तराना (उज्जैन) में 30 बीघा जमीन है।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन