हिंदू फ्रंट फार जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा-अयोध्या की तरह यहां भी एएसआइ को समय बढ़वाना पड़ेगा।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 08:29 PM (IST)
Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 08:32 PM (IST)
HighLights
- सर्वे में अभी क्लीनिंग, ब्रशिंग की प्रक्रिया की जा रही है।
- जो अवशेष मिल रहे हैं, उनके पैकेट बनाकर रखे जा रहे हैं।
- भोजशाला के कुछ भाग में काम शुरू हुआ है, जो पहले चरण में चल रहा है।
ASI Survey of Bhojshala: नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर पीठ के आदेश पर ऐतिहासिक भोजशाला में चल रहा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण(एएसआइ) का सर्वे बुधवार को 13वें दिन भी जारी रहा। इस बीच हिंदू फ्रंट फार जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व भोजशाला प्रकरण की याचिकाकर्ता रंजना अग्निहोत्री भोजशाला पहुंचीं और सर्वे कार्य को देखा। उन्होंने कहा कि सर्वे में अभी काफी समय लगेगा। इसलिए एएसआइ को अयोध्या की तर्ज पर न्यायालय में आवेदन देकर सर्वे का समय बढ़वाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि सर्वे में अभी क्लीनिंग, ब्रशिंग की प्रक्रिया की जा रही है। जो अवशेष मिल रहे हैं, उनके पैकेट बनाकर रखे जा रहे हैं। भोजशाला के कुछ भाग में काम शुरू हुआ है, जो पहले चरण में चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही धीमी प्रक्रिया होती है। इसमें एएसआइ अपने हिसाब से कार्य को धीरे-धीरे करती है। मेरा अनुमान है कि सर्वे कार्य में काफी वक्त लगेगा।
छह सप्ताह में यह काम पूरा होना संभव नहीं है। ऐसे में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को न्यायालय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर समय सीमा बढ़वानी होगी। जिस तरह अयोध्या में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने दो से तीन बार आवेदन देकर समय बढ़वाया था।
ठीक इसी तरह यहां भी समय बढ़वाना होगा। सर्वे में किसी भी तरह से किसी भी लेयर को नुकसान नहीं हो, इसलिए धीमे और सुरक्षित तरीके से काम होता है। खोदाई में भी कुछ अवशेष प्राप्त हुए हैं, जिनकी फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी भी करवाई गई है।