अयोध्या की तर्ज पर ओरछा श्री रामराजा सरकार मंदिर में गूंजेंगे 180 किलो वजनी नगाड़े, 28 दिन में किए तैयार

अयोध्या की तर्ज पर ओरछा श्री रामराजा सरकार मंदिर में गूंजेंगे 180 किलो वजनी नगाड़े, 28 दिन में किए तैयार

ओरछा स्थित श्री राम राजा सरकार मंदिर में 180 किलो वजनी दो नगाड़े लगाए गए है, जिन्हें आरती के दौरान बजाया जाएगा।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 12:21 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 12:21 PM (IST)

श्री राम राजा सरकार मंदिर में लाए गए नगाड़े

HighLights

  1. श्रीरामराजा सरकार मन्दिर में लगाए 180 वजनी नगाड़े
  2. आरती के दौरान बजाए जाएंगे नगाड़े
  3. नगाड़ों को 28 दिन में किया गया है तैयार

Shree Ram Raja Mandir नईदुनिया प्रतिनिधि, ओरछा। बुंदेलखंड की अयोध्या कहे जाने वाली श्री रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में स्थित श्रीरामराजा सरकार मन्दिर में अब आरती के समय गुजरात से बने हुए 180 किलो वजनी नगाड़े गूंजेंगे। ओरछा में आए नगाड़े जिन शिल्पकारों द्वारा बनाए गए हैं, उन्होंने पहले अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर के लिए नगाड़े बनाये थे। सुनहरे रंग के नगाड़ों को मंगलवार को श्री रामराजा मंदिर प्रबंधन ओरछा को सौंपा गया।

बताया गया कि मंगलवार दोपहर 1 बजे मंदिर प्रबंधन के लोगों की उपस्थिति में निजी संस्था के झांसी ब्रांच के प्रमुख सुलभ अग्रवाल और पंडित वीरेंद्र कुमार बिदुआ ने विधि विधान से पूजन कर नगाड़ों को रामराजा सरकार के दरबार के दालान के दाएं ओर स्थापित कराया।

28 दिन में किया है तैयार

श्री रामराजा सरकार के गर्भगृह के बाहर के दालान में रखे गए नगाड़े गुजरात के दरियापुर में 28 दिन में तैयार किए गए हैं। मंदिर के प्रधान पुजारी रमाकांत शरण महाराज ने बताया कि नगाड़ों को रोजाना आरती के साथ-साथ मंदिर के शुभ अवसरों पर आयोजित कार्यक्रम में बजाया जाएगा।

  • ABOUT THE AUTHOR

    भरत मानधन्‍या ने इंदौर स्थित चोइथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में BAJMC में स्नातक की पढ़ाई की है और स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय) से MA Economics की उपाधि प्राप्‍त की है।

    पत्रकारिता क …

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन