रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की बेस किचन को इस सप्ताह ग्वालियर से हटाकर झांसी शिफ्ट कर दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत एक्सप्रेस के बेस किचन के संचालन के लिए ठेके किए थे, जिसे झांसी में बेस किचन चलाने वाली कंपनी ने प्राप्त कर लिया है।
By anil tomar
Publish Date: Tue, 02 Apr 2024 10:38 AM (IST)
Up to date Date: Tue, 02 Apr 2024 10:38 AM (IST)
ग्वालियर(नप्र)। रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की बेस किचन को इस सप्ताह ग्वालियर से हटाकर झांसी शिफ्ट कर दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत एक्सप्रेस के बेस किचन के संचालन के लिए ठेके किए थे, जिसे झांसी में बेस किचन चलाने वाली कंपनी ने प्राप्त कर लिया है। यही कंपनी वर्तमान में खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के बीच हाल ही में चालू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस में खानपान व्यवस्था संभालती है। ऐसे में अब इन दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस में झांसी से खाना चढ़ाया जाएगा। वहीं ग्वालियर की बेस किचन में अब भोपाल शताब्दी और गतिमान एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए खाना तैयार किया जाएगा।
उधर, रेलवे बोर्ड द्वारा एक जुलाई से एक और बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। इसके तहत ट्रेनों में गुणवत्तापूर्ण खाने के लिए अब बेस किचन की जिम्मेदारी में इजाफा किया जा रहा है। रेलवे की तैयारी है कि अब ट्रेनों की पेंट्री कार में खाना तैयार नहीं किया जाएगा, बल्कि ट्रेन के रूट पर पड़ने वाली बेस किचन से ही इन ट्रेनों में खाना भेजा जाएगा। मंडल में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और ग्वालियर से गुजरने वाली 50 ट्रेनों में बेस किचन से खाना पहुंचाया जाएगा।
5 से तीर्थ स्थलों की यात्रा कराएगी भारत गौरव ट्रेन
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन भारत गौरव विशेष ट्रेन आगरा कैंट से कोलकाता गंगासागर यात्रा बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा कराएगी। आइआरसीटीसी के उत्तर क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यह यात्रा 25 अप्रैल से चार मई तक नवरात्र दस दिन की होगी। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। पैकेज में श्रेणी के अनुसार कुल 767 सीटें है।