Ujjain Information: मौनतीर्थ पीठ नवरात्र में गरीब बच्चियों का करवाएगा निश्‍शुल्‍क उपचार, पंजीयन शुरू

Ujjain Information: मौनतीर्थ पीठ नवरात्र में गरीब बच्चियों का करवाएगा निश्‍शुल्‍क उपचार, पंजीयन शुरू

Ujjain Information: चैत्र नवरात्र में मौनतीर्थ पीठ बच्चियों का निश्‍शुल्‍क उपचार करवाएगा। इसके लिए पंजीयन की शुरुआत कर दी गई है।

By Rajesh Verma

Publish Date: Tue, 02 Apr 2024 12:31 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Apr 2024 12:31 PM (IST)

गरीब बच्चियों का निश्‍शुल्‍क उपचार करवाएगा मौनतीर्थ पीठ आश्रम

HighLights

  1. मौनतीर्थ पीठ आश्रम गरीब बच्चियों का निश्‍शुल्‍क उपचार करवाएगा
  2. चैत्र नवरात्र में करवाएगा उपचार
  3. जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन करवाया जाएगा

Ujjain Information नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। मंगलनाथ मार्ग स्थित मौनतीर्थ पीठ आश्रम में चैत्र नवरात्र से कन्या उपचार महापूजा अभियान की शुरुआत होगी। इसके अंतर्गत निर्धन, असहाय व दिव्यांग बालिकाओं का निशुल्क उपचार कराया जाएगा। खास बात यह है कि यह अभियान दुर्गा पूजा से शुरू होकर निरंतर जारी रहेगा। उपचार के लिए आश्रम में पंजीयन की शुरुआत हो गई है। जरूरतमंद परिवार यहां अपनी बच्ची के उपचार हेतु पंजीयन करा सकते हैं।

मौनतीर्थ पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी सुमनानंद गिरी महाराज ने बताया नवरात्र में कन्या पूजन की परंपरा है। भक्त देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना करते हुए कन्या पूजन करने उन्हें भोजन कराकर वस्त्र आदि भेंट करते हैं। देवी का पंचोपचार व षोड्षोपचार पूजन भी किया जाता है।

आमतौर पर साधक, अराधक व जनसामान्य देवी के पूजन की यही विधि अपनाते हैं। लेकिन ब्रह्मर्षि मौनी बाबा की दिव्य दृष्टि से मौनतीर्थ पीठ आश्रम कन्या सेवा के लिए कन्या उपचार महापूजा के रूप में अनूठे अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। इसके अंतर्गत निर्धन व जरूरतमंद परिवार की बच्चियों का निशुल्क उपचार किया जाएगा। अगर चिकित्सक बच्चियों की दिव्यांगता के उपचार के लिए ऑपरेशन की सलाह देंगे, तो आश्रम परिवार उनके निशुल्क ऑपरेशन भी कराएगा।

कन्या उपचार के लिए पंजीयन शुरू

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 9 अप्रैल से नवरात्र का शुभारंभ होगा। इस दिन से कन्या उपचार महापूजा की शुरुआत होगी। उपचार के लिए बच्चियों के पंजीयन की शुरुआत हो गई है। निर्धन व जरूरतमंद व्यक्ति अपनी बच्ची के उपचार के लिए पंजीयन करा सकते हैं। आश्रम के नंबर पर फोन करके भी पंजीयन कराया जा सकता है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    भरत मानधन्‍या ने इंदौर स्थित चोइथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में BAJMC में स्नातक की पढ़ाई की है और स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय) से MA Economics की उपाधि प्राप्‍त की है।

    पत्रकारिता क …

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन