Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, कटिहार से तारिक अनवर, भागलपुर से अजीत शर्मा को दिया टिकट

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, कटिहार से तारिक अनवर, भागलपुर से अजीत शर्मा को दिया टिकट

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। आंध्र प्रदेश के कडप्पा के वाईएस रेड्डी को मैदान में उतारा गया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 02 Apr 2024 03:11 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Apr 2024 03:21 PM (IST)

कांग्रेस के 17 उम्मीदवारों की सूची जारी।

HighLights

  1. कांग्रेस के 17 उम्मीदवारों की सूची जारी।
  2. कटिहार से तारिक अनवर को बनाया प्रत्याशी।
  3. भागलपुर से अजीत शर्मा प्रत्याशी।

एएनआई, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में आंध्र प्रदेश, ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 17 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम हैं। इस लिस्ट में आंध्र की पांच, बिहार की तीन, ओडिशा की आठ और बंगाल की एक सीट है। आंध्र प्रदेश के कडप्पा के वाईएस रेड्डी को मैदान में उतारा गया है। बिहार के कटिहार से तारिक अनवर को पार्टी ने टिकट दिया है।

कांग्रेस ने इन उम्मीदवारों को दिया टिकट

कांग्रेस ने किशनगंज से मोहम्मद जावेद, भागलपुर से अजीत शर्मा, ओडिशा के बारगढ़ से संजय भोई, सुंदरगढ़ से जनार्दन, बोलांगीर से मनोज मिश्रा और कालाहांडी से द्रौपदी मांझी, कांधमल से अमीर चंद नायक, बेहरमपुर से रश्मी रंजन पटनायक, पश्चिम बंगाल की दार्जलिंग से मुनीष तमांग को टिकट दिया है।

Congress releases an inventory of 17 candidates for the upcoming Lok Sabha Elections

YS Sharmila Reddy fielded from Andhra Pradesh’s Kadapa, Tariq Anwar fielded from Bihar’s Katihar pic.twitter.com/WZxgd2xkNW

— ANI (@ANI) April 2, 2024

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन