Lok Sabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव में प्रत्येक दो घंटे में मतदान प्रतिशत की देनी होगी जानकारी, मोबाइल एप किया तैयार

Lok Sabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव में प्रत्येक दो घंटे में मतदान प्रतिशत की देनी होगी जानकारी, मोबाइल एप किया तैयार

पीठासीन अधिकारी को एप पर मतदान दल के रवाना होने से लेकर सामग्री जमा करने तक का देना होगा ब्योरा।

By Prashant Pandey

Publish Date: Tue, 02 Apr 2024 09:21 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Apr 2024 09:24 PM (IST)

Lok Sabha Chunav 2024: नवदुनिया राज्य ब्यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में होने वाले चुनाव में मतदान के प्रतिशत की जानकारी जल्द मिल सके, इसके लिए मतदान एप तैयार किया गया है। पीठासीन अधिकारी को इस पर प्रत्येक दो घंटे में हुए मतदान की जानकारी देनी होगी। साथ ही मतदान दल के रवाना होने से लेकर मतदान सामग्री जमा होने तक का पूरा ब्योरा देना होगा। यह एप सभी पीठासीन अधिकारियों को मतदान से दो दिन पहले डाउनलोड करना होगा।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तरुण राठी ने सभी कलेक्टर, रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को मतदान एप को लेकर दिशानिर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस पर मत प्रतिशत की प्रति दो-दो घंटे की एकजाई जानकारी प्राप्त की जाना है। इसके लिए कार्यालय ने पीठासीन अधिकारियों के लिए मत प्रतिशत एप तैयार कराया है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा।

naidunia_image

इसका उपयोग कर प्रत्येक मतदान केंद्र पर नियुक्त पीठासीन अधिकारी मतदान से जुड़ी सभी जानकारियां भेजी जाएंगी। कलेक्टर मतदान से दो दिन पहले पीठासीन अधिकारियों के मोबाइल पर अनिवार्य रूप से एप डाउनलोड कराया जाए।

मतदान से एक दिन पहले मत प्रतिशत मोबाइल एप पर सभी पीठासीन अधिकारी लाग इन करेंगे। मतदान सामग्री प्राप्ति के बाद मतदान दल के रवाना होने से लेकर मतदान समाप्ति, मतदान केंद्र से वापस रवानगी, सामग्री जमा केंद्र पर वापस लौटने व सामग्री जमा करने तक की सभी जानकारी इस एप के माध्यम से अनिवार्य रूप से दर्ज करानी होगी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन