Indore Crime Information: आस्ट्रेलियाई नागरिक की इंदौर के होटल में मौत, नग्न अवस्था में मिला शव

Indore Crime Information: आस्ट्रेलियाई नागरिक की इंदौर के होटल में मौत, नग्न अवस्था में मिला शव

कमरे का दरवाजा न खोलने पर होटलकर्मियों ने पुलिस को बुलाया। मास्टर चाबी से दरवाजा खोला तो गेविन पलंग पर मृत अवस्था में मिले।

By Sameer Deshpande

Publish Date: Tue, 02 Apr 2024 03:14 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Apr 2024 09:41 PM (IST)

Indore Crime Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। आस्ट्रेलियाई नागरिक गेविन एंड्रयू बैली की इंदौर के होटल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। वे करीब डेढ़ महीने से होटल में रुके थे और मंगलवार को वियतनाम जाने वाले थे। 53 वर्षीय गेविन का शव नग्न अवस्था में मिला है। फोन भी पैरों के पास पड़ा था। आशंका है कि बात करने के दौरान दिल का दौरा पड़ा है।

naidunia_image

विजय नगर एसीपी कृष्ण लालचंदानी के मुताबिक, गेविन बैली मूलत: जापान के हैं। उनकी पत्नी और बच्चे जापान में ही रहते हैं। सोलर प्लांट कंपनी (तोशीबा) में सब ग्रुप मैनेजर बनने के बाद गेविन ने आस्ट्रेलिया की नागरिकता ले ली। कंपनी के उज्जैन में प्रोजेक्ट चल रहे हैं। गेविन इसी सिलसिले में आए थे। 15 फरवरी से स्कीम 78 स्थित ग्रैंड सूर्या होटल में रुके थे। मंगलवार को उनकी वियतनाम की फ्लाइट थी। सुबह करीब 11 बजे तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर होटलकर्मियों ने ही पुलिस को बुलाया। मास्टर चाबी से दरवाजा खोला तो गेविन पलंग पर मृत अवस्था में मिले।

हार्ट अटैक की आशंका, पुलिस ने जब्त किया फोन

एसीपी के मुताबिक, होटलकर्मियों ने बताया कि गेविन प्रतिदिन सुबह नाश्ता मंगवाते थे। मंगलवार को उन्होंने आर्डर नहीं दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने बेल बजाई, लेकिन गेविन की तरफ से कोई उत्तर नहीं मिला। एसीपी के मुताबिक होटलकर्मियों की लापरवाही है। विदेशी नागरिक के रुकने की जानकारी नहीं दी थी। डेढ़ महीने से रुके विदेशी का एक फार्म भरकर थाने में देना था। पुलिस होटल मैनेजर व संचालक पर कार्रवाई करेगी। डाक्टर ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है। पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस ने फोन जब्त कर लिया है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि गेविन की आखिरी बार किससे बात हुई थी। फोन पिन लाक किया गया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    : पिछले करीब 15 सालों से नईदुनिया अखबार के लिए खेल की रिपोर्टिंग की है। क्रिकेट विश्व कप, डेविस कप टेनिस सहित कई प्रमुख मौकों पर विशेष भूमिका में रहा। विभिन्न खेलों की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कव

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन