Hanuman Jayanti Date 2024: हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल को, इस दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां

Hanuman Jayanti Date 2024: हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल को, इस दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां

Hanuman Jayanti Upay 2024: हनुमान जन्मोत्सव के दिन उपवास भी रख सकते हैं। यदि आप किसी कारण उपवास नहीं कर पा रहे हैं तो नमक का सेवन करने से बचना चाहिए।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Tue, 02 Apr 2024 01:06 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Apr 2024 02:43 PM (IST)

Hanuman Janmotsav पर बजरंग बली की पूजा के दौरान कुछ कामों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए। पूजा के दौरान इन बातों का ध्यान देना चाहिए।

HighLights

  1. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल 2024 को सुबह 03.25 बजे पर शुरू होगी।
  2. इस तिथि का समापन 24 अप्रैल 2024 को सुबह 05.18 बजे होगा।
  3. उदया तिथि के अनुसार, Hanuman Janmotsav 23 अप्रैल को ही मनाना उचित होगा।

धर्म डेस्क, इंदौरHanuman Jayanti Date 2024 हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, महाबली भगवान हनुमान का जन्मोत्सव चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल हनुमान जन्मोत्सव राम नवमी के 6 दिन बाद मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता है कि हनुमान जी आज भी धरती पर सशरीर मौजूद हैं और यही कारण है कि प्रभु हनुमान की जयंती नहीं, बल्कि जन्मोत्सव मनाया जाता है।

कब मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti 2024 Date)

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल 2024 को सुबह 03.25 बजे पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन 24 अप्रैल 2024 को सुबह 05.18 बजे होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, Hanuman Janmotsav 23 अप्रैल को ही मनाना उचित होगा।

naidunia_image

पूजा के दौरान न करें ये गलतियां (Hanuman Jayanti Upay 2024)

  • पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, Hanuman Janmotsav पर बजरंग बली की पूजा के दौरान कुछ कामों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए। पूजा के दौरान इन बातों का ध्यान देना चाहिए।
  • हनुमान जी की पूजा के दौरान सफेद या काले रंग के वस्त्र धारण नहीं करना चाहिए।
  • पूजा के दौरान लाल या पीले रंग के कपड़े धारण करना चाहिए।
  • हनुमान जन्मोत्सव के दिन उपवास भी रख सकते हैं। यदि आप किसी कारण उपवास नहीं कर पा रहे हैं तो नमक का सेवन करने से बचना चाहिए।
  • इस दिन गरीबों व जरूरतमंद लोगों को दान देना चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है।
  • मन में क्रोध का भाव न लाएं। इस दिन क्रोध करने से पूजा का फल नहीं मिलता है। पूजा के दौरान मन को शांत रखना चाहिए।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन