EPFO खाताधारक हैं तो जान लें नया नियम, नौकरी बदलने पर ऑटोमेटिक ट्रांसफर हो जाएगा पीएफ खाता

EPFO खाताधारक हैं तो जान लें नया नियम, नौकरी बदलने पर ऑटोमेटिक ट्रांसफर हो जाएगा पीएफ खाता

पीएफ ट्रांसफर करने के लिए कर्मचारी को Kind-31 भरने की जरूरत नहीं होगी।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Tue, 02 Apr 2024 10:34 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Apr 2024 10:35 AM (IST)

खाताधारक को एक फॉर्म भरकर जमा करना होता था। नए नियमों के मुताबिक, अब नौकरी बदलने पर PF खुद ही ट्रांसफर हो जाएगा।

HighLights

  1. पहले ईपीएफ खाताधारकों को ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं थी।
  2. इससे पहले सब्सक्राइबर्स की रिक्वेस्ट पर ही पीएफ खाते को ट्रांसफर किया जाता था।
  3. अभी तक कर्मचारियों को नौकरी बदलने के बाद PF अकाउंट में जमा पैसा ट्रांसफर करना होता था।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। वित्त वर्ष 2023-24 खत्म हो गया है और 1 अप्रैल से कई नए नियम लागू हो गए हैं। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो EPFO के नए नियम आपके लिए बेहद काम के साबित हो सकते हैं। नए फाइनेंशियल ईयर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में बड़ा बदलाव किया है। अब यदि कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है तो आपका पीएफ खाता ऑटोमेटिक नए नियोक्ता के पास ट्रांसफर हो जाएगा।

naidunia_image

पहले नहीं थी ऐसी व्यवस्था

आपको बता दें कि पहले ईपीएफ खाताधारकों को ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इससे पहले सब्सक्राइबर्स की रिक्वेस्ट पर ही पीएफ खाते को ट्रांसफर किया जाता था। अभी तक कर्मचारियों को नौकरी बदलने के बाद PF अकाउंट में जमा पैसा ट्रांसफर करना होता था। खाताधारक को एक फॉर्म भरकर जमा करना होता था। नए नियमों के मुताबिक, अब नौकरी बदलने पर PF खुद ही ट्रांसफर हो जाएगा। पीएफ ट्रांसफर करने के लिए कर्मचारी को Kind-31 भरने की जरूरत नहीं होगी।

गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारी भविष्य निधि के अंतर्गत कर्मचारियों को PF के लिए अपनी बेसिक सैलरी का 12 फीसदी योगदान देना पड़ता है और इतनी योगदान के बराबर की राशि नियोक्ताओं की ओर से भी जमा की जाती है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन