Edible Oil Value in Indore: खाद्य तेलों की आपूर्ति तंग, इंदौर सोया तेल, पाम और मूंगफली तेज के दाम बढ़े
मंगलवार को भी इंदौर सोया तेल 10 रुपये बढ़कर 985-990, पाम तेल 1030 और मूंगफली तेल 10 रुपये बढ़कर 1510-1530 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया।
By Lokesh Solanki
Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 02:20 AM (IST)
Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 02:20 AM (IST)

Edible Oil Value in Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। विदेशों बाजारों में मजबूती के रुख के साथ ही देश में खाद्य तेलों की आपूर्ति तंग होने से तेल-तिलहन बाजारों में तेजी का वातावरण बनने लगा है। मंगलवार को भी इंदौर सोया तेल 10 रुपये बढ़कर 985-990, पाम तेल 1030 और मूंगफली तेल 10 रुपये बढ़कर 1510-1530 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया। पाम तेल की मजबूती के कारण सीबीओटी सोयाबीन मामूली बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा।
बंदरगाहों पर जो आमतौर पर आठ-दस लाख टन खाद्य तेलों का स्टाक रहा करता था वह फिलहाल कम हो चला है। खाद्य तेल कंपनियों के पास भी जो स्टाक होता था, वह काफी कम है। यानी पाइपलाइन लगभग खाली है। शादी-विवाह और नवरात्र की खाद्य तेलों की मांग आगे बढ़ेगी। मलेशिया के खाद्य तेलों का निर्यात लगभग 20.53 प्रतिशत बढ़ा है। इस बढ़त का कारण कई देशों में बायोडीजल बनाने के लिए खाद्य तेलों का इस्तेमाल किया जाना है। शिकागो और मलेशिया एक्सचेंज में भी सुधार का रुख देखा गया।
बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि साप्ताहिक छुट्टी के बाद बाजार फिर से खुलने पर सरसों की आवक बढ़ने के बजाय कम हो रही है। शनिवार को मंडियों में सरसों की आवक लगभग साढ़े छह लाख बोरी थी जो आज घटकर लगभग छह लाख बोरी रह गई। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरसों की सरकारी खरीद शुरू होने की उम्मीदों के कारण किसान अपनी उपज को रोक रखे हैं और सही दाम मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1510-1530, मुंबई मूंगफली तेल 1510, इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 985-990, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 940-945, इंदौर पाम 1030, मुंबई सोया रिफाइंड 980, सोया डीगम 885, मुंबई पाम तेल 970, राजकोट तेलिया 2360, गुजरात लूज 1475, कपास्या तेल इंदौर 950 रुपये प्रति दस किलो के भाव बताए गए।
सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव – बंसल 4700, पीथमपुर प्रकाश 4700, देवास विप्पी 4600, स्नेहिल 4715, इटारसी 4650, एमएस साल्वेक्स 4775, धानुका 4775, धीरेंद्र सोया 4780, प्रोटीन 4775, बैतुल आइल 4775, सतना 4800, सूर्या फूड मंदसौर 4775, हरिओम 4780, जावरा वर्धमान 4750, रामा 4600 रुपये प्रति क्विंटल।
कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 1875, देवास 1875, उज्जैन 1875, खंडवा 1850, बुरहानपुर 1850, अकोला 2825 रुपये।


