घटना पिपरौली के मजरा बंजारे का पुरा की है। गोहद थाना टीआइ मनीष धाकड़ ने बताया कि बंजारे का पुरा निवासी हरीराम पुत्र आशाराम बंजारा ने सोमवार सुबह पत्नी से गिरवी रखने के लिए जेवर मांगे।
By Paras Pandey
Publish Date: Tue, 02 Apr 2024 05:57 PM (IST)
Up to date Date: Tue, 02 Apr 2024 05:57 PM (IST)
HighLights
- गोहद के बंजारे का पुरा की है घटना
- सोमवार सुबह 8.30 बजे दिया वारदात को अंजाम
- बेटी ने गोली मारकर हत्या कर ली, आरोपित पति गिरफ्तार
भिंड, नईदुनिया, प्रतिनिधि। सोने-चांदी के जेवर गिरवी रखने के लिए नहीं देने पर एक युवक ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस और मायके पक्ष को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की जानकारी जब मायके पक्ष को लगी तो वह ग्वालियर के उटीला थाने गए और घटना की जानकारी दी।
उटीला पुलिस ने गोहद थाना पुलिस को सूचना दी। गोहद पुलिस शाम को मौके पर पहुंची जांच-पड़ताल के बाद आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित से हथियार जब्त करने के लिए न्यायालय से दो दिन का पुलिस रिमांड मांगा है।
घटना पिपरौली के मजरा बंजारे का पुरा की है। गोहद थाना टीआइ मनीष धाकड़ ने बताया कि बंजारे का पुरा निवासी हरीराम पुत्र आशाराम बंजारा ने सोमवार सुबह पत्नी से गिरवी रखने के लिए जेवर मांगे। महिला ने जेवर देने से मना किया तो उसने पत्नी की मारपीट कर दी।
इस दौरान पति-पत्नी के बीच हाथापाई हो गई। युवक घर से बाहर निकल गया। करीब 8.30 बजे युवक घर आया तो पत्नी पलंग पर लेटी हुई थी। युवक ने महिला के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक ने अपने स्वजनों की मदद से घर से करीब 100 मीटर दूर ले जाकर महिला को अंतिम संस्कार कर दिया।
ऐसे खुला हत्या का राज
घटना के बाद बंजारे का पुरा से किसी ने मृतिका के मायके ग्वालियर के उटीला थाना अंतर्गत भूपसिंह निवासी पिता जगदीश बंजारा को सूचना दी कि रेखा की गोली मारकर हत्या हो गई है।
साथ ही स्वजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया है। पिता उटीला थाने पहुंचे और बेटी की हत्या की शिकायत की। चूंकि मामला गोहद थाने का था तो वहां के टीआई ने गोहद थाना पुलिस को बताया। मायके पक्ष के लोग गोहद थाने आए और पुलिस को लेकर बंजारे का पुरा पहुंचे।
पहले गुमराह किया, फिर हत्या करना स्वीकार किया
टीआइ धाकड़ के मुताबिक जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का अंतिम संस्कार हो चुका था। खेत के पास शव की राख पड़ी थी। पूछताछ में पति ने पहले तो गुमराह किया, लेकिन बाद में उसने पत्नी की गोली मारकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। युवक से जिस जगह महिला को गोली मारी थी।
कारतूस का खोखा पलंग के नीचे पड़ा मिला है। गोली महिला के सीने को पार कर प्लाई को छेद करते हुए नीचे गिर गई थी। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही न्यायालय में पेश कर दो दिन की पीआर मांगी है।
वर्जन – महिला ने जेवर गिरवी रखने नहीं दिए तो युवक ने कट्टे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। साथ ही बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार भी कर दिया था। पति ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है। मनीष धाकड़, टीआइ थाना गोहद