पुलिस के अनुसार युवती गंभीर रूप से जल गई। आरोपित की तलाश की जा रही है।
By Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Tue, 02 Apr 2024 08:52 AM (IST)
Up to date Date: Tue, 02 Apr 2024 09:00 AM (IST)
HighLights
- तीन-चार वर्ष से थे दोनों के संबंध
- युवती को किया जिंदा जलाने का प्रयास
- नगर के हमलापुर क्षेत्र में हुई घटना
बैतूल। नगर के हमलापुर क्षेत्र में सोमवार रात करीब 12 बजे आदिवासी समाज की युवती पर उसके घर जाकर प्रेमी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलस जाने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप पर सेल्स गर्ल का कार्य करने वाली युवती के पिछले तीन– चार वर्ष से अर्जुन नगर निवासी आर्यन मालवीय से संबंध थे। कुछ दिन से युवती ने संबंध खत्म कर लिए थे। इसी से नाराज होकर आर्यन मालवीय सोमवार को सुबह युवती के घर पहुंचा और गालीगलौज कर उस पर चाकू से हमला कर दिया था। इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए युवती अपनी मां के साथ गंज थाने पहुंची।

पुलिस आर्यन को पकड़कर थाना ले आई जहां पर युवती ने शिकायत दर्ज ना कराते हुए उसे समझाइश दी और घर लौटकर आ गई। सोमवार को रात में आर्यन फिर युवती के घर पहुंचा और दरवाजे पर पेट्रोल छिड़कने के साथ तोड़ने का प्रयास किया।
जैसे ही युवती ने दरवाजा खोला वैसे ही उसने उसके चेहरे पर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। घर के बाहर पानी से भरा टांका था तो युवती ने दौड़कर आग बुझाई। हालांकि आग से उसका चेहरा, गर्दन, दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए।
गंभीर रूप से झुलसी हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया। युवती ने बताया कि वह आर्यन के शराब पीने और चाकू दिखाकर लोगों को डराने धमकाने की हरकतों से परेशान होकर उससे दूर हो गई थी। वह साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था। आज उसने पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
इस मामले में गंज थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपित युवक को थाने लाया गया था। युवती ने कोई कारवाई न करते हुए समझाइश देने काे कहा। इस पर उसे छोड़ दिया गया था। रात में युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आरोपित की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।