Arvind Kejriwal Information: तिहाड़ में 14X8 की सेल में गुजरी केजरीवाल की रात, आतिशी का दावा- आज होगा विस्फोटक खुलासा

Arvind Kejriwal Information: तिहाड़ में 14X8 की सेल में गुजरी केजरीवाल की रात, आतिशी का दावा- आज होगा विस्फोटक खुलासा

सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान शराब नीति कांड में पहली बार आतिशी के साथ ही मंत्री सौरभ भारद्वाज का नाम भी सामने आया।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 02 Apr 2024 08:21 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Apr 2024 08:28 AM (IST)

अरविंद केजरीवाल की ओर से अब तक जमानत की याचिका दायर नहीं की गई है।

HighLights

  1. शराब नीति कांड में हुई केजरीवाल की गिरफ्तारी
  2. कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है
  3. गिरफ्तारी के खिलाफ आज भी होगी सुनवाई

एजेंसी, नई दिल्ली। शराब नीति कांड में जेल भेजे जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहली रात तिहाड़ की जेल नंबर 2 में बीती। यह 14X8 फीट की सेल है, जहां अरविंद केजरीवाल को अकेला रखा गया है। उन पर सीसीटीवी कैमरे से लगातार नजर रखी जा रही है।

naidunia_image

आतिशी का दावा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगी बड़ा खुलासा

इस बीच, केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने दावा किया है कि वे आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा करेंगे। दरअसल, सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान शराब नीति कांड में पहली बार आतिशी के साथ ही मंत्री सौरभ भारद्वाज का नाम भी सामने आया।

naidunia_image

ईडी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि शराब नीति कांड में गिरफ्तार विजय नायर तो आतिशी और भारद्वाज को रिपोर्ट करता था, ना कि उन्हें। इसके बाद माना जा रहा है कि आतिशी और भारद्वाज की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन