अरुण गोविल ने कहा, नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं। हमें पूरा यकीन है कि 400+ सीट का लक्ष्य पूरा होगा।
By Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 02 Apr 2024 11:09 AM (IST)
Up to date Date: Tue, 02 Apr 2024 11:09 AM (IST)
HighLights
- 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहला चरण
- 1 जून को होगी सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग
- 4 जून को आएगा नतीजा, पढ़िए चुनावी खबरें
एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग में चंद दिन बचे हैं। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक तरफ भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए है, तो दूसरी ओर कांग्रेस की अगुवाई में इंडी गंठबंधन है। इसके अलावा कुछ दलों का तीसरा धड़ा भी मैदान में है। यहां पढ़िए 2 अप्रैल 2024 की लोकसभा चुनाव से जुड़ी अहम खबरें
Meerut Lok Sabha Seat: अरुण गोविल बोले – ‘400 पार में कोई दिक्कत नहीं’
एजेंसी, मेरठ। उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और रामायण सीरियल में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने कहा है कि भाजपा इस बार 400 से अधिक लोकसभा सीट जीतने जा रही है।
समाचार एजेंसी ANI से चर्चा में अरुण गोविल ने कहा, एनडीए ने 400 पार का लक्ष्य रखा है और मैं इसे लेकर बहुत आशान्वित हूं, क्योंकि उन्होंने (पीएम मोदी) जो किया है, वह इस देश के लिए कोई नहीं कर सकता है। इस लक्ष्य को हासिल करने में मुझे कोई समस्या नहीं दिखती है।’
अरुण गोविल ने आगे कहा, जहां तक देश के विकास की बात है, तो पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है। ऐसा कोई नेता नहीं है, जो देश के लिए इतना सोचता हो। वह जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं। हमें पूरा यकीन है कि यह लक्ष्य पूरा होगा।
#WATCH | Lok Sabha elections 2024 | On ‘400 paar’ aim of NDA, BJP candidate from Meerut and veteran actor Arun Govil says, “I’m very hopeful about it as a result of what he (PM Modi) has carried out is one thing that no one might do for this nation. I see no drawback…So far as the… pic.twitter.com/utYOFpgblg
— ANI (@ANI) April 2, 2024
- ABOUT THE AUTHOR
करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की …