SS Rajamouli Dance Viral Video; Rama Rajamouli | Bollywood Information | राजामौली ने स्टेज पर वाइफ के साथ किया डांस: फैमिली फंक्शन से वायरल हुआ वीडियो, जल्द ‘SSMB 29’ पर जुटेंगे डायरेक्टर

SS Rajamouli Dance Viral Video; Rama Rajamouli | Bollywood Information | राजामौली ने स्टेज पर वाइफ के साथ किया डांस: फैमिली फंक्शन से वायरल हुआ वीडियो, जल्द ‘SSMB 29’ पर जुटेंगे डायरेक्टर

57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ के फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में डायरेक्टर अपनी वाइफ रमा राजामौली के साथ एक फैमिली फंक्शन में स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

कपल ने रहमान के गाने पर किया डांस
बताया जा रहा है कि यह वीडियो साउथ की प्रोडक्शन कंपनी माइथ्री मूवी मेकर्स के सीईओ चैरी की बेटी की संगीत सेरेमनी का है। जहां राजामौली ने वाइफ के साथ रहमान के गाने ‘अंदामैना प्रेमारानी’ पर परफॉर्म किया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद आमतौर पर सीरियस नजर आने वाले राजामौली का फनी साइड देखकर फैंस भी हैरान हैं।

कपल का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

कपल का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

बेटे की शादी पर भी किया था डांस
इससे पहले राजामौली ने बेटे SS कार्तिकेय की शादी पर भी वाइफ के साथ डांस किया था। फिल्म ‘RRR’ के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद भी डायरेक्टर का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो डायरेक्टर अनिल रविपुदी के साथ ‘नाटू-नाटू’ स्टेप रीक्रिएट करते नजर आए थे।

राजामौली के बेटे के शादी में राम चरण और प्रभास समेत साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए थे।

राजामौली के बेटे के शादी में राम चरण और प्रभास समेत साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए थे।

‘SSMB 29’ है राजामौली की अगली फिल्म
वर्क फ्रंट पर राजामौली इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर जुटे हुए हैं। इस फिल्म का टेंटिटिव टाइटल ‘SSMB 29’ रखा गया है। हाल ही में जापान में हुई फिल्म ‘RRR’ की स्क्रीनिंग पर उन्होंने कहा था कि वो अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर चुके हैं। हालांकि, अभी तक इसकी कास्टिंग नहीं हुई है। सिर्फ लीड हीरो महेश बाबू और मेन विलेन को फाइनल किया गया है।

राजामौली ने हाल ही में महेश बाबू के साथ अपनी अगली फिल्म अनाउंस की है।

राजामौली ने हाल ही में महेश बाबू के साथ अपनी अगली फिल्म अनाउंस की है।

उम्मीद है कि यह फिल्म इस साल मई-जून में फ्लोर पर जाएगी। डायरेक्टर जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए फिल्म से जुड़ी डिटेल्स शेयर करेंगे।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन