Sara Ali Khan Viral Video Response; Distributed Meals To Poor | जरूरतमंदों को खाना बांटती दिखीं सारा अली खान: वीडियो बनाने पर नाराज हुईं, बोलीं- ‘प्लीज रिकॉर्ड मत करो’

Sara Ali Khan Viral Video Response; Distributed Meals To Poor | जरूरतमंदों को खाना बांटती दिखीं सारा अली खान: वीडियो बनाने पर नाराज हुईं, बोलीं- ‘प्लीज रिकॉर्ड मत करो’

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस महीने OTT पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की बैक-टू-बैक दो फिल्में ‘मर्डर मुबारक’ और ‘ए वतन मेरे वतन’ रिलीज हुई हैं। इन दोनों ही फिल्मों को पब्लिक का पाॅजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

इसी बीच एक्ट्रेस मुंबई की सड़कों पर जरूरतमंदों को खाना बांटती नजर आईं। वो अपनी कार से फूड पैकेट्स लेकर निकलीं और सड़क किनारे बैठे जरूरतमंदो को बांटने लगीं।

सारा ने जब नोटिस किया कि पैपराजी उन्हें रिकॉर्ड कर रहे हैं तो वो नाराज हो गईं।

सारा ने जब नोटिस किया कि पैपराजी उन्हें रिकॉर्ड कर रहे हैं तो वो नाराज हो गईं।

पैपराजी से बोलीं- प्लीज रिकॉर्ड मत करिए
सोशल मीडिया पर सारा का एक वीडियो वायरल है। इसमें वो किसी मंदिर के बाहर बैठे जरूरतमंदों को खाना और मिठाइयों का पैकेट बांट रही हैं। इसी बीच जब पैपराजी उन्हें कैमरे में कैद करने लगे तो सारा उन पर बुरी तरह भड़क गईं। एक्ट्रेस ने कहा- ‘प्लीज रिकॉर्ड मत करो, मैं आप लोगों को समझा-समझाकर थक गई हूं।’

सारा ने एक महिला को बच्चे को मारने पर डांटा भी।

सारा ने एक महिला को बच्चे को मारने पर डांटा भी।

बच्चे को मारने पर सारा ने महिला को डांटा
वीडियो में एक जरूरतमंद महिला अपने छोटे बच्चे को मारती भी नजर आई। महिला को ऐसा करते देख एक्ट्रेस ने उससे पूछा कि उसने बच्चे को क्यों मारा। इसके बाद एक्ट्रेस उस महिला को समझाती भी नजर आईं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सारा के जेस्चर की तारीफ की है।

सारा की फिल्म 'मर्डर मुबारक' जहां नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। वहीं ‘ए वतन मेरे वतन’ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।

सारा की फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ जहां नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। वहीं ‘ए वतन मेरे वतन’ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।

वर्कफ्रंट पर सारा जल्द ही ‘मेट्रो इन दिनों’ की शूटिंग शुरू करेंगी। इसके अलावा उनके पास ‘स्काय फोर्स’ और डायरेक्टर जगन शक्ति की एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

पॉलिटिक्स जॉइन कर सकती हैं सारा अली खान:इंटरव्यू में जाहिर की इच्छा, कोलंबिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट हैं

बीते दो हफ्तों में ओटीटी पर सारा अली खान की दो बैक-टू-बैक फिल्में ‘मर्डर मुबारक’ और ‘ए वतन मेरे वतन’ रिलीज हुई हैं। इन दोनों ही फिल्मों के जरिए एक्ट्रेस ने कुछ नया करने की कोशिश पूरी खबर यहां पढ़ें…

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन