Rajgarh Information: मृत घोषित होने के एक घंटे बाद फिर चलने लगी बुजुर्ग महिला की सांसें

Rajgarh Information: मृत घोषित होने के एक घंटे बाद फिर चलने लगी बुजुर्ग महिला की सांसें

भतीजे अनूप शर्मा ने बताया कि जब वे उन्हें लेकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में अचानक उनकी सांसें चलने लगीं।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 01 Apr 2024 10:38 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Apr 2024 10:46 PM (IST)

मृत बुजुर्ग महिला के शरीर में फिर से आ गई जान।

HighLights

  1. डाक्टरों का कहना है कि अभी वे खतरे से बाहर नहीं हैं।
  2. लिवर और ब्रेन काम नहीं कर रहे, सिर्फ हृदय काम कर रहा है।
  3. फिलहाल उन्हें आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

Rajgarh Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, राजगढ़। मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के ब्यावरा कस्बा निवासी 62 वर्षीय महिला को उपचार के बाद इंदौर के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उनकी सांसें एक घंटे बाद दोबारा तब चलने लगीं, जब उनके स्वजन इंदौर से ब्यावरा ले जा रहे थे। रास्ते में दोबारा सांसें चलने पर स्वजन फिर उन्हें इंदौर ले गए, जहां उन्हें दोबारा भर्ती कर लिया गया है।

हालांकि, डाक्टरों का कहना है कि अभी वे खतरे से बाहर नहीं हैं। लिवर और ब्रेन काम नहीं कर रहे, सिर्फ हृदय काम कर रहा है, जिसके कारण सांसें चलने लगी हैं। कई बार मल्टी आर्गन फेलियर में ऐसी स्थितियां बनती हैं, लेकिन स्थिति क्रिटिकल ही है। फिलहाल उन्हें आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

जानकारी के अनुसार मंजूलता शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ने पर तीन दिन पहले स्वजन इंदौर निजी अस्पताल में उपचार कराने ले गए थे। वे घर पर बेहोश हो गई थीं। वहां जाकर पता चला कि उन्हें ब्रेन हेमरेज और लिवर में संक्रमण है।

naidunia_image

दो दिन उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, इसके बाद सोमवार सुबह डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनके भतीजे अनूप शर्मा ने बताया कि जब वे उन्हें लेकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में अचानक उनकी सांसें चलने लगीं। इस पर उन्हें फिर से इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन