MP के संत ने की अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत, राज्यसभा सांसद बनाने के नाम पर लाखों रुपये लिए

MP के संत ने की अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत, राज्यसभा सांसद बनाने के नाम पर लाखों रुपये लिए

डा. आशुतोष महाराज पहुंचे नरसिंहपुर एसपी कार्यालय, अरविंद केजरीवाल पर लगाया लाखों रुपये लेने का आरोप।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 01 Apr 2024 06:20 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Apr 2024 06:24 PM (IST)

डा. आशुतोष महाराज ने पुलिस से की शिकायत।

Arvind Kejriwal: नईदुनिया प्रतिनिधि, नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले के बरमान के रहने वाले डा. आशुतोष महाराज ने नरसिंहपुर एसपी कार्यालय पहुंचकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और वर्तमान में शराब घोटाले में जेल की हवा खा रहे अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दी है। डा. आशुतोष ने बताया, कि वे कुछ साल पहले नरसिंहपुर से दिल्ली में निवास करने लगे थे और अन्ना हजारे के साथ आंदोलनों में जुड़े हुए थे।

जब केजरीवाल सहित अन्य लोगों ने आम आदमी पार्टी का गठन किया, तब वे भी इसमें शामिल हो गए। उत्तर प्रदेश से इन्होंने लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन मोदी की लहर के कारण वे चुनाव हार गए। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने इन्हे राज्यसभा सांसद बनाने का आश्वासन दिया था और इसके एवज में वे डा. आशुतोष से लगभग डेढ़ लाख की रकम ले चुके थे। वहीं इनके अनुयायियों से भी केजरीवाल ने लाखों रूपए वसूले थे।

लेकिन आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने इन्हे धोखा देते हुए संजय सिंह को राज्यसभा का सांसद बना दिया। जिसके बाद इन्होंने जब केजरीवाल से इस संबंध में चर्चा की तो वह भड़क गए और इन्हे पार्टी से निष्कासित कर दिया।

अपने साथ हुए इस छलावे से आहत होकर इन्होंने राजनीति छोड़ दी और नरसिंहपुर आकर निवास करने लगे, बावजूद इसके बार-बार अपने रूपये वापिस मांगे जाने पर भी जब इन्हें नहीं मिले तो फिर सोमवार को वे नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत एसपी से की है। वही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शिकायत लेकर मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन