Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी आठ को बस्तर में करेंगे सभा, पांच को आएंगे नड्डा

सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भानपुरी और इसी क्षेत्र में आमावाल में स्थल निरीक्षण किया। सभा में एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य तय कर आगे बढ़ रही भाजपा के नेता उपयुक्त स्थल के चयन को लेकर विचार विमर्श में लगे हैं।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Tue, 02 Apr 2024 05:00 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Apr 2024 05:00 AM (IST)

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी आठ को बस्तर में करेंगे सभा, पांच को आएंगे नड्डा
कोंडागांव और नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में से किसी एक स्थल का चयन करने में जुटी भाजपा

HighLights

  1. कांग्रेस से राहुल-खरगे की भी बस्तर में हो सकती है सभा, तैयारी शुरू

जगदलपुर, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बस्तर में चुनावी सभा की तैयारी भाजपा ने शुरू कर दी है। पार्टी के केंद्रीय संगठन ने प्रदेश भाजपा को मौखिक सूचना दी है ,जिसमें सभा की संभावित तिथित आठ अप्रैल बताई गई है। प्रधानमंत्री की चुनावी सभा के लिए कोंडागांव और नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में से किसी एक स्थल किया जाएगा।

पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने तीन अक्टूबर को जगदलपुर में सभा की थी इसलिए इस बार नए स्थल पर विचार किया जा रहा है। इसके पहले पांच अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बस्तर पहुंच सकते हैं। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के भी बस्तर दौरे को लेकर तैयारी है। अभी तिथि तय नहीं हुई है।

भाजपा ने की भीड़ जुटाने की तैयारी

सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भानपुरी और इसी क्षेत्र में आमावाल में स्थल निरीक्षण किया। सभा में एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य तय कर आगे बढ़ रही भाजपा के नेता उपयुक्त स्थल के चयन को लेकर विचार विमर्श में लगे हैं।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को कांकेर सीट के लिए चुनाव होना है। दोनों लोकसभा क्षेत्र पड़ोस में हैं। इसलिए सभा के लिए कोंडागांव के नाम पर भी चर्चा चल रही है। बस्तर में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव है और इसके पहले 17 अप्रैल रामनवमी के दिन चुनाव प्रचार थम जाएगा।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नईदुनिया डॉट कॉम में शिफ्ट प्रभारी हैं। पत्रकारिता में विभिन्‍न मीडिया संस्‍थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में कार्य करने का 21 वर्षों का दीर्घ अनुभव। वर्ष 2002 से प्रिंट व डिजिटल में कई बड़े दायित्‍वों