Jabalpur Information : विक्टोरिया अस्पताल में आज से 15 दिन तक नहीं होगा सीटी स्कैन

Jabalpur Information : विक्टोरिया अस्पताल में आज से 15 दिन तक नहीं होगा सीटी स्कैन

Jabalpur Information : नए भवन के निर्माण के लिए उपकरणों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया के कारण स्कैनिंग का काम रोका।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Mon, 01 Apr 2024 07:06 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Apr 2024 07:12 AM (IST)

HighLights

  1. निजी कंपनी और स्वास्थ्य विभाग के बीच खींचतान चल रही थी।
  2. एक्सटेंशन बिल्डिंग के निर्माण का रास्ता भी साफ हो जाएगा।
  3. पहले ही स्थानांतरित करके पुराने भवनों को तोड़ा जा चुका है।

Jabalpur Information : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। विक्टोरिया जिला अस्पताल में सोमवार से सीटी स्कैन नहीं होगा। अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा को 15 दिन के लिए रोका जा रहा है। यह निर्णय सीटी स्कैन सेंटर को दूसरे स्थान पर स्थानांतिरत करने के लिए किया गया है। वर्तमान में जिस स्थान पर सीटी स्कैन सेंटर संचालित है, वहां पर अस्पताल के एक्सटेंशन बिल्डिंग का निर्माण होना है। भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए कई दिनों से सीटी स्कैन सेंटर को हटाने के प्रयास हो रहे थे। स्थानांतरण प्रक्रिया में आने वाली लागत को लेकर सेंटर चलाने वाली निजी कंपनी और स्वास्थ्य विभाग के बीच खींचतान चल रही थी। अब निजी कंपनी सेंटर का स्थान बदलने के लिए तैयार हो गई है। इससे अस्पताल में एक्सटेंशन बिल्डिंग के निर्माण का रास्ता भी साफ हो जाएगा। निर्माण स्थल पर अन्य विभागों को पहले ही स्थानांतरित करके पुराने भवनों को तोड़ा जा चुका है।

नई ओपीडी बिल्डिंग में लगेगी मशीन

अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा कुछ समय पूर्व ही निजी कंपनी के सहयोग से प्रारंभ की गई थी। बच्चा वार्ड के पीछे सीटी स्कैन सेंटर प्रारंभ किया गया था। सेंटर को अब नई ओपीडी बिल्डिंग में स्थान आवंटित किया गया है। जहां, अब कक्ष क्रमांक 31 से 34 में सीटी स्कैन सेंटर शीघ्र अपना कार्य प्रारंभ करेगा। कंपनी की ओर से स्कैनिंग मशीनों का स्थानांतरण और नए स्थान पर स्थापना के लिए 15 दिन का समय मांगा गया है। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन को सूचित कर दिया गया है।

कुछ दिन मरीजों को होगी परेशानी

विक्टोरिया जिला अस्पताल में सेंटर खुलने के बाद एमआरआइ और सीटी स्कैन के लिए मरीजों को भटकना नहीं पड़ता है। अस्पताल में ही आयुष्मान योजना के हितग्राहियों को नि:शुल्क और भर्ती अन्य मरीजों को रियायती मूल्य पर स्कैनिंग की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन स्थानांतरण प्रक्रिया के दौरान एमआरआइ या सीटी स्कैन की आवश्यकता पर मरीजों को मेडिकल कालेज तक दौड़ना होगा। मशीनों की पुर्नस्थापना नहीं होने तक परेशान होना पड़ेगा। सीटी स्कैन सेंटर बंद होने की सूचना कंपनी की ओर से अस्पताल की ओपीडी और समस्त वार्ड को भी प्रेषित कर दी गई है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन