सोमवार को इंदौर में तुवर के दामों में करीब 100 रुपये के तेजी देखी गई। वहीं, मसूर 50-75 रुपये बढ़कर 6000 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई।
By Lokesh Solanki
Publish Date: Tue, 02 Apr 2024 02:05 AM (IST)
Up to date Date: Tue, 02 Apr 2024 02:05 AM (IST)
Indore Mandi Bhav: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। होली और वित्त वर्ष के अंत की छुट्टियों के चलते भारतीय मंडियों में पिछले हफ्ते तुवर की आवक में भारी कमी देखने को मिली है। इधर, बाजार में दालों में अच्छी पूछताछ आने से मिलर्स की तुवर खरीदीर बढ़ने लगी है। वहीं, आवक पर्याप्त नहीं होने के कारण तुवर के दाम बढ़ाकर बोले जाने लगे हैं। सोमवार को इंदौर में तुवर के दामों में करीब 100 रुपये के तेजी देखी गई। तुवर महाराष्ट्र सफेद 10500-10600, कर्नाटक 10500-10700, निमाड़ी तुवर 8700-9700 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई।
इस वक्त पूर्व अफ्रीका में लगभग तुवर की बोवनी पूरी हो चुकी है। परंतु अधिक बारिश और तंजानिया में भीषण सूखे की स्थिति बनी होने से आगे तुवर की फसल में नुकसान के आशंका है। हालांकि भारत सरकार अफ्रीका की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। चुनाव को देखते हुए भी भारत सरकार तुवर को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, चुनाव का माहौल है जिसके चलते बाजार आने वाले और कुछ दिन एक सीमित दायरे में कारोबार करते दिख सकते हैं। परंतु लंबे समय के लिए इसमें फिर नीचे भाव पर धीरे-धीरे सुधार बनने लगेगा।
बर्मा में निर्यातको की बिकवाली कमजोर पड़ने व लेवाली बढ़ने से वहां पर भी तुवर में करीब 15 डालर प्रति टन की तेजी आ चुकी है। दूसरी ओर मसूर की आवक भी मांग के अनुरूप नहीं होने के कारण भाव में तेजी रही। मसूर 50-75 रुपये बढ़कर 6000 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। चना कांटा और काबुली चने में सीमित कारोबार के चलते भाव में स्थिरता रही। अन्य दाल-दलहन में कारोबार सामान्य रहा। कंटेनर में डालर चना बढ़कर 40/42 11900, 42/44 11700, 44/46 11400, 58/60 9400, 60/62 9300, 62/64 9200 रुपये क्विंटल पर पहुंच गया।
दलहन के दाम – चना कांटा 5800-5850, विशाल 5460-5651, डंकी 5300-5400, मसूर 6000, तुवर महाराष्ट्र सफेद 10500-10600, कर्नाटक 10500-10700, निमाड़ी तुवर 8700-9700, मूंग 9000-9200, बारिश का मूंग नया 9200-10000, एवरेज 7000-8000, उड़द बेस्ट 8800-9200, मीडियम 7000-8000, हल्की उड़द 3000-5000, गेहूं मिल क्वालिटी 2425-2450, मालवराज गेहूं 2225-2370, लोकवन 2600-2800, पूर्णा 2600-2800 रुपये क्विंटल के भाव रहे।
दालों के दाम – चना दाल 7600-7700, मीडियम 7800-7900, बेस्ट 8000-8100, मसूर दाल 7150-7250, बेस्ट 7350-7450, मूंग दाल 10500-10600, बेस्ट 10700-10800, मूंग मोगर 11400-11500, बेस्ट 11600-11700, तुवर दाल 12200-12300, मीडियम 13200-13300, बेस्ट 14000-14100, ए. बेस्ट 14400-15100, पैक तुवर दाल नई 15200, उड़द दाल 10900-11000, बेस्ट 11100-11200, उड़द मोगर 11400-11500, बेस्ट 11600-11700 रुपये प्रति क्विंटल।
इंदौर चावल भाव – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 10000-11000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9500, मिनी दुबार 7500-8500, मोगरा 4500-7000, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4700 रुपये क्विंटल।