Dhar Bhojshala ASI Survey: धार भोजशाला में 11 वें दिन का सर्वे भी शुरू, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

Dhar Bhojshala ASI Survey: धार भोजशाला में 11 वें दिन का सर्वे भी शुरू, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

एएसआई का सर्वे दल सोमवार को भी निर्धारित समय पर धार भोजशाला पहुंचा और उसने सर्वे शुरू कर दिया है।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Mon, 01 Apr 2024 07:51 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Apr 2024 07:51 AM (IST)

HighLights

  1. 22 मार्च को धार की भोजशाला का सर्वे कार्य शुरू हुआ था।
  2. धार की ऐतिहासिक भोजशाला में 11 वें दिन का सर्वे शुरू
  3. मुस्लिम पक्ष द्वारा सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। धार की ऐतिहासिक भोजशाला में 11 वें दिन का सर्वे शुरू हो गया है। सोमवार को भी निर्धारित समय पर सर्वे दल पहुंचा और उसने सर्वे शुरू कर दिया है। इस बीच मुस्लिम पक्ष द्वारा सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी। इस सुनवाई में मुख्य रूप से मुस्लिम पक्ष ने मांग की है कि सर्वे पर रोक लगाई जाए।

उल्लेखनीय कि 22 मार्च को धार की भोजशाला का सर्वे कार्य शुरू हुआ था। ज्ञानवापी की तर्ज पर यह कर सर्वे शुरू किया गया। वैज्ञानिक प्रणाली से किए जा रहे रहे सर्वे के तहत अब तक 10 दिन का कार्य पूरा हो चुका है। सर्वे के पहले ही दिन 22 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष की ओर से एक याचिका प्रस्तुत की गई थी। इस मामले में तत्काल सुनवाई करने से मना कर दिया था।

ऐसे में अगली सुनवाई की तारीख 1 अप्रैल दी गई थी। इस तरह से आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। इसमें न्यायालय क्या आगामी आदेश देता है, वह स्पष्ट हो पाएगा।

इधर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा अपने 11 वे दिन का सर्वे भी शुरू कर दिया गया है। सर्वे के तहत मुख्य रूप से गर्भगृह के साथ ही साथ भोजशाला के फर्श की खुदाई को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। इस खुदाई में कई महत्वपूर्ण बात सामने आ सकती हैं। लगातार 10 दिन से बिना रुके यह सर्वे जारी है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का