घायलों को बड़वानी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, बस तेज रफ्तार में और ओवरलोड थी।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 01 Apr 2024 08:05 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 01 Apr 2024 08:14 PM (IST)
HighLights
- चार एंबुलेंस में घायलों को जिला अस्पताल लाया गया।
- घटना में बस के नीचे दबने से 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
- आल इंडिया कंपनी की बस डही से सेंधवा तक संचालित होती है।
Bus Accident in Barwani: नईदुनिया प्रतिनिधि, बड़वानी। समीप ग्राम बालकुआ के नेस फलिया में सोमवार शाम 4.30 बजे एक मिनी यात्री बस पलट गई। यह बस सेंधवा सें भागसुर होकर बड़वानी आ रही थी। इस दौरान हादसे में 15 लोग घायल हो गए। जिसमें महिला-पुरुष सहित बच्चे शामिल है। बस पलटने की सूचना पर जिला मुख्यालय से मौके पर पांच एंबुलेंस भेजी गई। जिसमें चार एंबुलेंस में घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। वहीं घटना में बस के नीचे दबने से 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार आल इंडिया कंपनी की बस डही (धार) से सेंधवा तक संचालित होती है। यह बस दोपहर में सेंधवा से साली-भागसुर होकर तलवाड़ा-बालकुआ होकर बड़वानी आ रही थी। बस में सवार यात्रियों के अनुसार बस में सीटों के अतिरिक्त 8-9 लोग खड़े होकर बस क्षमता से अधिक भरी थी। वहीं बस तेज गति से चल रही थी। इस दौरान बालकुआ के नेस फलिया में सामने से बस आने पर उक्त बस का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे 3 से 4 पलटी खा गई।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने तत्काल बस से लोगों को बाहर निकाला। वहीं जिला अस्पताल से 5 एंबुलेंस रवाना की। शाम 5.30 बजे पहली एंबुलेंस जिला अस्पताल पहुंची। उसके बाद 6 बजे तक एंबुलेंस से घायलों को लाने का सिलसिला जारी रहा। आरएमओ डॉ. चेतन ब्राह्मणे के अनुसार घटना में कुल 16 घायल जिला अस्पताल लाए थे। इस दौरान 22 वर्षीय सारिका दिनेश निवासी बालकुआ की मौत हो गई।
अस्पताल में की गई व्यवस्था, विधायक पहुंचे
घटना की सूचना पर शाम 5 बजे जिला अस्पताल के नए भवन में तत्काल स्टेचर और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। मौके पर एसडीएम भूपेंद्र रावत, सीएमएचओ डॉ. सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे सहित राजस्व अमला, अस्पताल स्टॉफ और अस्पताल चौकी टीम तैनात रही। वहीं विधायक राजन मंडलोईने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों से चर्चा की।
ग्राम सिंघाना के संजय ने बताया कि वो किसी कार्यक्रम में परिवार सहित भागसुर गए थे। उक्त बस में भागसुर से बैठे थे। उनके साथ बच्चे भी थे। इस दौरान बालकुआ के समीप सामने से बस आने पर उक्त बस का संतुलन बिगड़ा और तीन-चार पलटी खा गई। इसमें उनको कोई चोट नहीं लगी, लेकिन अन्य यात्री घायल हो गए। उनके परिजनों को भी चोटें आई है। संजय ने बताया कि बस की सभी सीटें फूल थी और कुछ यात्री खड़े होकर भी सफर कर रहे थे।
जिस हाथ में फ्रेक्चर, उसी में फिर चोट
जगदीश निर्मला गेरूबेड़ी सिनगुन में शिक्षक के रुप में पदस्थ है। प्रतिदिन बाइक से अपडाउन करते है। एक हादसे में उनके बाए हाथ में गत दिनों चोट लगने से फे्रक्चर हुअ था और पट्टा बंधा है। ऐसे में आज ही बस में सवार होकर आ रहे थे। इस दौरान बालकुआ के समीप अचानक बस पलट गई। उनके जिस हाथ के पंजे में पहले से फ्रेक्चर था, अब उसकी कोहनी सहित कमर में चोट लगी है।
यह हुए घायल
लोकेश (31 वर्ष) पुत्र गंगाराम निवासी चूनाभट्टी, अमृता (6 वर्ष) पुत्री लोकेश, गोलू (4 वर्ष) पुत्र लोकेश, सीमा (20 वर्ष) पुत्री जियालाल निवासी कासेल, खुशी (8 वर्ष) पुत्री लोकेश निवासी चूनाभट्टी, भगवती (35 वर्ष) पत्नी संजय निवासी सिंघाना, भावना (17 वर्ष) पुत्री नयन निवासी बड़वानी, रोशनी (15 वर्ष) पुत्री संजय निवासी सिंघाना, ललिता (30 वर्ष) पत्नी लोकेश निवासी चूनाभट्टी बड़वानी, राजेश (4 वर्ष) पुत्र लाेकेश निवासी सिंघाना, जगदीश निर्मल (40 वर्ष) निवासी सिनगुन, समु पत्नी छितु निवासी रेहगून, मनोज वेस्ता (50 वर्ष) निवासी बालकुआ दिलीप सुखलाल (37 वर्ष) निवासी बालकुआ घायल हुए हैं।