Bilaspur Crime Information: नर्स के सूने मकान में चोरी, चार महीने बाद आरोपित गिरफ्तार

क्रांतिनगर सरस्वती गार्डन के पीछे रहने वाली मंजू अहिरवार (47) ने चोरी की शिकायत की थी। महिला ने पुलिस को बताया कि चार नवंबर 2023 की रात नौ बजे वे निजी अस्पताल में ड्यूटी पर गई थी।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Tue, 02 Apr 2024 01:34 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Apr 2024 01:34 AM (IST)

Bilaspur Crime News: नर्स के सूने मकान में चोरी, चार महीने बाद आरोपित गिरफ्तार
तारबाहर पुलिस की गिरफ्त में आरोपित।

नईदुनिया न्यूज,बिलासपुर। तारबाहर क्षेत्र में रहने वाली नर्स के सूने मकान में चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से चोरी के मोबाइल को जब्त किया गया है। चोरी के जेवर और बर्तन के साथ रुपये उससे जब्त नहीं किया जा सका है। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कराया गया है।

क्रांतिनगर सरस्वती गार्डन के पीछे रहने वाली मंजू अहिरवार (47) ने चोरी की शिकायत की थी। महिला ने पुलिस को बताया कि चार नवंबर 2023 की रात नौ बजे वे निजी अस्पताल में ड्यूटी पर गई थी। दूसरे दिन दोपहर दो बजे वे ड्यूटी के बाद घर पहुंची। ताला खोलकर वह अंदर गईं तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था। दीवार फांदकर घुसे चोरों ने आलमारी से 25 हजार रुपये, सोने की फुल्ली और एक मोबाइल पार कर दिया था। महिला की शिकायत पर जुर्म दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी। इसी बीच चोरी के मोबाइल का लोकेशन तालापारा क्षेत्र में मिला। मोबाइल मैग्नेटो माल के पास रहने वाले इशाक खान (20) के पास मिला। युवक को पकड़कर थाने लाया गया। यहां पर कड़ाई से पूछताछ में उसने नर्स के मकान में चोरी करना बताया। आरोपित के कब्जे से चोरी का मोबाइल जब्त कर लिया गया है।