मारपीट का शिकार बने विवेक सिंह ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक सोनू मार्टिन के सिर में गंभीर चोट लगी थी। सोनू की पत्नी अलिसा और कुक सीताराम को भी चोट लगी थी। सभी लोग शिकायत करने थाने पहुंचे थे।
By Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Mon, 01 Apr 2024 06:42 AM (IST)
Up to date Date: Mon, 01 Apr 2024 06:42 AM (IST)
HighLights
- मंत्री पुत्र के विरुद्ध मारपीट की एफआइआर, उनकी ओर से भी लिखी प्राथमिकी
- एसआइ सहित शाहपुरा थाने के चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
- बेटे के थाने पहुंचने की सूचना मिलने पर मंत्री पटेल भी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे थे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान और उसके साथियों ने शनिवार रात एक बाइक सवार के साथ सरेराह मारपीट की थी। युवक जब जान बचाने एक रेस्टोरेंट में घुसा तो उसे बचाने के लिए आगे आई रेस्टोरेंट संचालिका और उसके पति को भी अभिज्ञान और उसके दोस्तों ने बेरहमी से पीट दिया। इस दौरान कुछ युवतियों के साथ भी लगातार गाली-गलौज करने की बात सामने आई है। पुलिस ने पहले घायलों की रिपोर्ट पर मंत्रीपुत्र अभिज्ञान पर प्राथमिकी दर्ज की, वहीं बाद में अभिज्ञान की ओर से भी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई।
थाने में हमला होने की थी आशंका
मंत्री पुत्र एवं साथियों की ओर से मारपीट में घायल चार लोगों को उपचार कराने पुलिस जेपी अस्पताल ले गई थी। इधर, बेटे के थाने पहुंचने की सूचना मिलने पर मंत्री पटेल भी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे थे। मेडिकल होने के बाद पुलिस जब उन्हें वापस थाने लाने की तैयारी कर रही थी, तभी थाने से पहुंची सूचना के बाद पुलिस ने फरियादियों को अस्पताल में ही रोक लिया।
दरअसल आशंका जताई गई थी कि थाने में उन पर फिर हमला हो सकता है। यही वजह है कि मंत्री और उनके समर्थकों के जाने के बाद घायलों को लेकर रात एक बजे पुलिस थाने पहुंची। इस मामले में पुलिस ने उभयपक्षीय केस दर्ज किया है। साथ ही मंत्री द्वारा बेटे के साथ थाने में मारपीट करने का आरोप लगने के बाद एक एसआइ सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज भी आए सामने
शाहपुरा थाना इलाके में त्रिलंगा स्थित अम्मा-बाबूजी रेस्टोरेंट के सामने मंत्री पुत्र ने अपने साथियों के साथ जमकर आतंक मचाया था। इस मामले में शनिवार रात एक बजे रेस्टोरेंट संचालिका अलिसा सक्सेना की शिकायत पर अभिज्ञान व अन्य के खिलाफ मारपीट करने का केस दर्ज किया गया है। प्रशांत द्विवेदी की शिकायत पर रेस्टोरेंट संचालक व अन्य के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है। इस मामले में मारपीट के दौरान के सीसीटीवी फुटेज भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुए, जिसमें युवक मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
मंत्री का बेटा हूं, तुझे सस्पेंड करा दूंगा
मारपीट का शिकार बने विवेक सिंह ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक सोनू मार्टिन के सिर में गंभीर चोट लगी थी। सोनू की पत्नी अलिसा और कुक सीताराम को भी चोट लगी थी। सभी लोग शिकायत करने थाने पहुंचे थे। उन्हें मेडिकल के लिए जेपी अस्पताल पहुंचाने की तैयारी की जा रही थी, तभी अभिज्ञान ने थाने पहुंचकर अलिसा और उनके पति से गाली-गलौज करना शुरू कर दी। पुलिस ने जब उसे समझाने की कोशिश की तो अभिज्ञान ने बोला तुम कौन? मंत्री का बेटा हूं तुझे सस्पेंड करवा दूंगा।
रात साढ़े नौ बजे मेडिकल होने के बाद वापस थाने जाने की तैयारी चल रही थी, तभी थाने से पुलिसकर्मी के पास फोन पर सूचना आई कि अभी उन लोगों को थाने मत लाना यहां काफी लोग मौजूद हैं। इसके बाद उन लोगों को रात एक बजे थाने लाया गया। उसके बाद शिकायत दर्ज की गई। उधर, मामले में पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने शाहपुरा थाने के एसआइ जयसिंह, एएसआइ कन्हैयालाल, आरक्षक आशीष त्यागी एवं नरेश गुर्जर को निलंबित कर दिया है। इस मामले में पक्ष जानने के लिए लगातार दूसरे दिन मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से संपर्क के प्रयास किए गए लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।