Bhind Crime Information: लोस चुनाव में खपाने आई 3900 क्वार्टर जब्त किए

Bhind Crime Information: लोस चुनाव में खपाने आई 3900 क्वार्टर जब्त किए

Bhind Crime Information:लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए अवैध शराब की खेप को रौन और मेहगांव पुलिस ने अलग-अलग जगह कार्रवाई कर जब्त किया है। रौन पुलिस ने 3500 क्वार्टर और मेहगांव ने 400 क्वार्टर शराब पकड़ी है।

By anil tomar

Publish Date: Mon, 01 Apr 2024 10:15 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Apr 2024 10:15 AM (IST)

HighLights

  1. रौन पुलिस ने मेहरा खुर्द से 70 पेटी और मेहगांव पुलिस ने आठ पेटी देसी शराब की जब्त की
  2. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है

Bhind Crime Information: भिंड.नईदुनिया प्रतिनिधि। लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए अवैध शराब की खेप को रौन और मेहगांव पुलिस ने अलग-अलग जगह कार्रवाई कर जब्त किया है। रौन पुलिस ने 3500 क्वार्टर और मेहगांव ने 400 क्वार्टर शराब पकड़ी है। जब्त शराब की कीमत 3.20 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

लोकसभा चुनाव के चलते एसपी डा. असित यादव और एएसपी संजीव पाठक के निर्देश पर जिलेभर में अवैध शराब और हथियार पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। रौन थाना टीआइ शक्तिसिंह यादव ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि मेहरा खुर्द गांव के बाहर एक ट्यूवबैल पर बड़ी मात्रा में शराब की पेटी को रखा गया है। उक्त शराब चुनाव के दौरान मतदाताओं को वितरित की जाएगी। सूचना पर टीआइ यादव एसआइ रविंद्र तोमर, एएसआइ बलवीरसिंह, हवलदार अरविंद प्रताप तोमर, शैलेंद्रसिंह, अजय चौहान, सुनील तोमर आदि लोगों के साथ रात करीब 11.30 बजे मेहरा खुर्द में उक्त ट्यूवबैल पर पहुंचे। पुलिस को देखकर एक युवक वहां से भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम दलवीरसिंह चौहान पुत्र प्रकाश सिंह चौहान निवासी मेहरा खुर्द बताया। पुलिस ने ट्यूवबैल पर बने कमरे को चेक किया तो वहां प्लास्टिक की पन्नी के पीछे शराब की पेटी मिली। पुलिस ने शराब की पेटी को बाहर निकालकर गिना तो 70 पेटी थी। इसमें देशी और मसाला शराब रखी थी। टीआइ यादव के मुताबिक पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उक्त शराब की पेटी को उसके रिश्तेदार अंकुर चौहान निवासी रहावली उवारी थाना लहार ने यहां रखवाया है। फिल्हाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है, कि वह शराब कहां से लेकर आया है।

चोरी की बाइक सहित आठ पेटी जब्त की

मेहगांव थाना टीआइ आशुतोष शर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक बाइक से अवैध तरीके से शराब लेकर कहीं जा रहा है। टीआइ शर्मा ने फोर्स के साथ अजनौधा मोड़ पर चेकिंग लगा दी। इसी दौरान बाइक सवार कोमलसिंह पुत्र हरविलास जाटव निवासी बरहद हाल गल्ला मंडी के पीछे मेहगांव को रोककर तलाशी ली तो दो बाेरी में देसी शराब के 400 क्वार्टर रखे थे। पुलिस ने युवक से बाइक के दस्तावेज मांगे तो उसने बताया कि चोरी की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं देहात थाना पुलिस ने आइटीआइ रोड से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है। हालांकि पुलिस इसका खुलासा सोमवार को करेगी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    2000 से पत्रकारिता में हूं। दैनिक जागरण झांसी, नवभारत में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। दैनिक भास्कर भीलवाड़ा, अजमेर में रिपोर्टर रहा। 2007 से 2013 तक दैनिक भास्कर के मुरैना कार्यालय में ब्यूरो चीफ के रूप मे

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन