Ambikapur crime Information : ट्रांजिट हास्टल में एक ही रात छह आवास का ताला टूटा, लाखों की चोरी
Ambikapur crime Information : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर परिसर स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में एक ही रात में छह घरों के ताले तोड़कर चोरों ने नकदी,जेवर, पर्स, राशन का सामान, मिक्सर सहित लाखों का सामान पार कर दिया। घटना की सूचना पर उदयपुर पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
By Asim Sen Gupta
Publish Date: Tue, 02 Apr 2024 12:08 AM (IST)
Up to date Date: Tue, 02 Apr 2024 12:08 AM (IST)

नईदुनिया न्यूज उदयपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर परिसर स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में एक ही रात में छह घरों के ताले तोड़कर चोरों ने नकदी,जेवर, पर्स, राशन का सामान, मिक्सर सहित लाखों का सामान पार कर दिया। घटना की सूचना पर उदयपुर पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। डाग स्क्वायड की भी मदद ली गई है। चोरों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार चोरी का मामला शनिवार की रात का है। घटना स्थल स्वास्थ्य विभाग के ट्रांजिट हॉस्टल उदयपुर में भूतल और प्रथम तल में कुल 12 कमरे है। घटना दिनांक 30 मार्च की रात को भूतल मे रहने वाले हॉस्पीटल स्टॉफ कोई रात्रिकालीन ड्यूटी पर था तो कोई ड्युटी ऑफ होने पर घर से बाहर थे। कुछ नर्स ईस्टर पर्व मनाने अपने ट्रांजिट हॉस्टल के कमरों का ताला लगाकर घर चले गये थे। कमरों को अज्ञात चोरों ने रात में खंगाला और जो मिला उसे लेकर चले गये । जिसके कमरे में कुछ नहीं मिला उसका सारा सामान बिखेर कर चोरों ने पूरा कमरा अस्त व्यस्त कर दिया।
पांच नम्बर कमरे में रहने वाली स्टॉफ नर्स व नर्सिंग इंचार्ज तृप्ति प्रधान के कमरे से चोरों ने 60 हजार नकद ,तीन गले का हार सेट, दो चैन, छह सोने की अंगुठी, चुड़ी छः नग, गले का चैन दो नग, चांदी का पायल 10 नग, कान का इयर रिंग चार नग, मिक्सी तथा खाने का सामान लेकर चले गये । कमरा नम्बर तीन में रहने वाली सिस्टर पूजा सिंह का दो हजार, एक चांदी का कड़ा, कमरा नंबार छह की डॉ स्वाति कुर्रे का पांच हजार रूपये तथा घर के अन्य समान, कमरा नंबार दो की डॉक्टर कांता सिंह का तीन हजार रूपये, घड़ी तथा घर के खाने पीने का सामान, कमरा नंबर . एक की नेहा टोप्पो का सोने की बाली, ग्यारह हजार रूपये नकद तथा घर का अन्य सामान, कमरा नंबर 04 में डा सोमेश शुक्ला के कमरे का ताला तोड़कर पूरे कमरे की तलाशी ली परंतु उनके कमरे में कुछ नहीं मिला।
चोरों ने तरीके से सभी कमरों में चोरी के बाद बिस्किट मिक्चर जो मिला उसे बेड में बैठकर खाया फिर आराम से निकल गये। प्रथम तल के एक कमरे में अस्पताल के लिपिक सोये हुये थे परंतु उन्हे घटना की जानकारी नहीं हुई। चोरी के घटना की जानकारी पूजा सिंह के ट्रांजिट हॉस्टल में आने के बाद रविवार को सुबह मिला, सभी कमरों के तालों को टूटा देखकर तत्काल पूजा सिंह ने सभी को खबर दी जैसे ही चोरी की घटना की जानकारी मिली सब दौड़े भागे अपने अपने कमरों में जाकर देखे तो हक्के बक्के रह गये। तत्काल घटना की सूचना उदयपुर पुलिस को दी गई बड़ी चोरी की सूचना पर पुलिस द्वारा डॉग स्क्वाड की मदद ली गई परंतु पुलिस को यथोचित सफलता नहीं मिली है। उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर और सहायक उपनिरीक्षक दिलीप दुबे के नेतृत्व में पुलिस द्वारा घटना के दूसरे दिन सोमवार को घटना स्थल पहुंचकर सभी कमरों में रहने वाले नर्स और डॉक्टरों का बयान दर्ज किया है। उक्त चोरी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है पुलिस इसे पूरी गंभीरता से लेकर काम कर रही है। तलाशी के दौरान एक सिस्टर का पर्स कचरे के ढेर में फेंका हुआ मिला है। जिसमें से एटीएम कार्ड गायब था।
इस मामले में घटना के बाद बीएमओ.के रवैये से स्टॉफ नर्स एवं चिकित्सक नाराज दिखे। चर्चा के दौरान दबी जुबान में नाम न छापने की शर्त पर नर्स एवं डॉक्टर ने कहा हास्पीटल परिसर में इतनी बड़ी घटना हो गई जानकारी मिलने के बाद भी बीएमओ से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने का आरोप लगाया।

