तिहाड़ जेल: किस नंबर की कोठरी में रहेंगे अरविंद केजरीवाल, जानिए तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, के कविता का पता

तिहाड़ जेल: किस नंबर की कोठरी में रहेंगे अरविंद केजरीवाल, जानिए तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, के कविता का पता

आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं में शामिल रहे मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के साथ ही तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता भी अभी तिहाड़ जेल में है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 01 Apr 2024 02:38 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Apr 2024 02:38 PM (IST)

अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में स्पेशल डाइट के साथ ही पढ़ने के लिए गीता और रामायण की मांग की है।

एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति कांड में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेजा रहा है। सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई सुनवाई में प्रवर्तन निदेशालय ने और रिमांड न मांगते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।

सवाल यही है कि अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल की किस कोठरी में रखा जाएगा? बता दें, आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं में शामिल रहे मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के साथ ही तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता भी अभी तिहाड़ जेल में है।

तिहाड़ जेल में केजरीवाल के करीबी

  • मनीष सिसोदिया: जेल नंबर 1
  • संजय सिंह: जेल नंबर 2
  • सत्येंद्र जैन: जेल नंबर 7
  • के. कविता: जेल नंबर 6
  • विजय नायर: जेल नंबर 4
  • AAP बोली- राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी

    naidunia_image

    केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने पर AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, अब तो साफ देखने को मिल रहा है कि कैसे भाजपा PMLA कानून और अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। ऐसे बयान पर किसी पॉकेटमार की गिरफ्तारी नहीं हो पाएगी, जिस पर एक मौजूदा मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई है। जब तक ED ये नहीं कहेगी कि केस बंद हो जाए या बेल में आपत्ति नहीं है, तब तक यही सिलसिला चलेगा।

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने पर भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, ED के सारी के सारी तथ्य देखने के बाद और दलीलें सुनने के बाद कोर्ट को ये लगा कि ये बेल का मामला नहीं है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेल खारिज करने की आवश्यकता है… बार-बार आम आदमी पार्टी के नेताओं की बेल खारिज हो रही है क्योंकि जो भी जांच एजेंसियां तथ्य रख रही हैं उसमें इस देश के न्यायालयों का ये मानना है कि प्रथम दृष्टया प्रमाण की स्थापना हो गई है।

    भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, कल ही भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में घिरे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के समर्थन में तमाम राजनीतिक दलों ने उनका समर्थन किया। इसके लिए भावनात्मक आधारों का भी प्रयोग करने का प्रयास किया गया। आज कोर्ट का निर्णय तथ्यों के आधार पर है। आज दिल्ली के CM को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    • ABOUT THE AUTHOR

      करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

    admin

    admin

    अपनी टिप्पणी दे

    हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन