MP Lok Sabha Chunav 2024: भाजपा ने 10 नए चेहरों पर लगाया दांव, इनमें तीन महिलाएं भी पहली बार चुनावी मैदान में

भाजपा ने मध्य प्रदेश में महिला प्रतिनिधित्व भी बढ़ाया, 29 में से छह सीटों पर महिला को बनाया प्रत्याशी।

By Prashant Pandey

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 04:48 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 05:01 PM (IST)

MP Lok Sabha Chunav 2024: भाजपा ने 10 नए चेहरों पर लगाया दांव, इनमें तीन महिलाएं भी पहली बार चुनावी मैदान में
मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी।

HighLights

  1. कमल नाथ के पुत्र नकुल नाथ के सामने भाजपा ने विवेक बंटी साहू को पहली बार लोकसभा चुनाव में उतारा है।
  2. नए चेहरों को जिताने के लिए पार्टी ने बड़े नेताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी है।
  3. चार सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है, ऐसे में पार्टी ने भी यहां पूरी ताकत झोंक दी है।

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 : नईदुनिया, भोपाल। भाजपा ने प्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का चेहरा साफ कर दिया है। इस चुनाव में 10 नए चेहरों पर भी पार्टी ने दांव लगाया है। तीन महिलाओं को पहली बार भाजपा में प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है। इनमें बालाघाट में भारती पारधी, सागर में लता वानखेड़े और रतलाम में अनिता नागर सिंह चौहान चुनाव लड़ रही हैं।

10 नए चेहरों में पांच ओबीसी प्रत्याशियों को मौका दिया गया है। कांग्रेस से गुना में पिछला चुनाव लड़ने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने के बाद पार्टी उन्हें गुना संसदीय सीट से ही पहली बार चुनाव लड़ा रही है। कमल नाथ के पुत्र नकुल नाथ के सामने भाजपा ने विवेक बंटी साहू को पहली बार लोकसभा चुनाव में उतारा है।

हालांकि, ये बात अलग है कि वे दो विधानसभा चुनाव हार चुके हैं, लेकिन पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है। इधर, भाजपा ने इस बार महिला प्रतिनिधित्व भी बढ़ाया है। 29 में से छह संसदीय सीट पर महिला प्रत्याशी उतारे हैं।

नए चेहरों को जिताने बड़े नेताओं को भी सौंपी जिम्मेदारी

नए चेहरों को जिताने के लिए पार्टी ने बड़े नेताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी है। विवेक बंटी साहू को जिताने के लिए पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा में समय बिता रहे हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी सभाएं की हैं।

naidunia_image

यह एकमात्र ऐसी संसदीय सीट है जहां भाजपा को लंबे समय से पराजय का सामना करना पड़ रहा है। यह कमल नाथ का गढ़ माना जाता है। 2019 के लोकसभा चुनाव में 29 में 28 सीट पर विजय प्राप्त की लेकिन यहीं एक सीट थी जिसे भाजपा जीत नहीं पाई थी। अब एक बार फिर भाजपा छिंदवाड़ा को फतह करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है।

चुनाव प्रचार के लिए मिलेंगे महज 17 दिन

चार सीटों पर उतारे गए नए चेहरों को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए महज 17 दिन का ही मिलेंगे। इनमें सीधी में राजेश मिश्रा, जबलपुर में आशीष दुबे, छिंदवाड़ा में विवेक बंटी साहू और बालाघाट में भारती पारधी को स्वयं और पार्टी के प्रति जनता के मन में विश्वास जगाना होगा। मंडला, शहडाेल के साथ ही इन चार सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है, ऐसे में पार्टी ने भी यहां पूरी ताकत झोंक दी है।

भाजपा के नए चेहरे

संसदीय सीट– प्रत्याशी

छिंदवाड़ा — विवेक बंटी साहू (ओबीसी)

बालाघाट — भारती पारधी (ओबीसी)

मुरैना — शिवमंगल सिंह तोमर

ग्वालियर — भरत सिंह कुशवाह (ओबीसी)

सागर — लता वानखेड़े

दमोह — राहुल लोधी (ओबीसी)

सीधी — राजेश मिश्रा

जबलपुर — आशीष दुबे

होशंगाबाद — दर्शन चौधरी (ओबीसी)

भोपाल — आलोक शर्मा

रतलाम (एसटी) — अनिता नागर सिंह चौहान

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

PM मोदी ने UP में पहले चरण के लिए कसी कमर, मेरठ में बोले- जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसे मैंने पूजा

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए मैंने अपनी चुनावी रैली की शुरुआत मेरठ से की थी और 2024 में फिर पहली रैली मेरठ से कर रहा हूं।

By Anurag Mishra

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 04:28 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 04:28 PM (IST)

PM मोदी ने UP में पहले चरण के लिए कसी कमर, मेरठ में बोले- जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसे मैंने पूजा
मेरठ पहुंचे पीएम मोदी।

एएनआई, मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा 2024 चुनाव का शंखनाद उत्तर प्रदेश के मेरठ से कर किया है। उन्होंने एनडीए की विशाल जनसभा के संबोधन की शुरुआत राम राम से की। उन्होंने कहा कि मेरठ वीरों की धरती है। बाबा औघड़नाथ का आशीर्वाद इस धरती को मिला है। इस धरती ने कई वीर सपूत दिए हैं, जिनमें चौधरी चरण सिंह प्रमुख हैं। भारत सरकार ने उन्हें हाल ही में भारत रत्न से सम्मानित किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए मैंने अपनी चुनावी रैली की शुरुआत मेरठ से की थी और 2024 में फिर पहली रैली मेरठ से कर रहा हूं। 2024 का लोकसभा चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं है, बल्कि भारत का विकास करने और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए है।

भारत बनेगी तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says “…I need to remind you all that when India was the eleventh largest financial system on this planet, the poverty charges of India have been hovering. When India turned the fifth largest financial system, over 25 crore individuals efficiently got here out of poverty. I… pic.twitter.com/uZY4Z32THA

— ANI (@ANI) March 31, 2024

उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि जब भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, तब भारत की गरीबी दर बढ़ रही थी। जब भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया, तो 25 करोड़ से अधिक लोग सफलतापूर्वक गरीबी से बाहर आ गये। मैं आपको गारंटी देता हूं, जब हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे, तो न केवल गरीबी खत्म हो जाएगी, बल्कि एक नया सशक्त मध्यम वर्ग भारत के विकास को बढ़ावा देगा।

हम बना रहे पांच साल का रोडमैप

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल के लिए तैयार हो रही है। हम अगले पांच साल का रोडमैप बना रहे हैं। हम अपने अगले कार्यकाल के पहले 100 दिनों में लिए जाने वाले बड़े निर्णयों पर काम कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में विकास की जो गति बनी है, वह और अधिक तेजी से आगे बढ़ेगी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Betul Crime Information: महिला से दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

Betul Crime Information: टीम ने आरोपित गुलाब सेलुकर, दिलीप बारस्कर और रामसिंग बारस्कर तीनों निवासी बोरकुंड को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक जप्त कर ली है।

By Vinay Verma

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 04:29 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 04:29 PM (IST)

Betul Crime News: महिला से दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

Betul Crime Information: दामजीपुरा। मोहदा थाना क्षेत्र की महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 29 मार्च को महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर थाना भैसदेही से उनि प्रीति पाटिल ने पीड़िता के कथन लेख कर घटना की पूरी जानकारी ली। जिस पर थाना मोहदा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विशेष टीम गठित कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए गए। टीम ने आरोपित गुलाब सेलुकर, दिलीप बारस्कर और रामसिंग बारस्कर तीनों निवासी बोरकुंड को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक जप्त कर ली है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहदा नेपाल सिंह ठाकुर, उनि प्रीति पाटिल थाना भैसदेही, सउनि मुजफ्फर हुसैन, अरुण लोही, प्रआर सचिन माहोरे, रोहित टेकाम, गायत्री पंद्रे, आर प्रवेश राजवंशी, शंभू चौरे, देवलाल धुर्वे, रोशन पवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

  • ABOUT THE AUTHOR

    मैं पत्रकारिता से प‍िछले 24 सालों से जुड़ा रहा हूं, इस दौरान मेंने कई समाचार पत्र व पत्रिकाओं में सेवा दी है। मैंने राष्‍ट्रीय हिंदी मेल दैन‍िक अखबार से शुरूआत की, 2000 में गुजरात में आए भूकंप में मैं अपने पत्र

Athiya Shetty goes to be a mom!! suniel shetty gave a touch | मां बनने वाली हैं अथिया शेट्टी!: सुनील शेट्टी ने कहा- अगले सीजन नाना बनकर स्टेज पर एंट्री लूंगा

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों डांस दीवाने 4 में बतौर जज माधुरी दीक्षित के साथ नजर आ रहे हैं। एक एपिसोड के दौरान सुनील कुछ ऐसा कह गए कि उनकी बेटी अथिया शेट्टी के प्रेग्नेंसी रूमर्स सुर्खियों में आ गए हैं।

हाल ही में डांस दीवाने 4 शो में दादा-दादी स्पेशल एपिसोड रखा गया था। इस दौरान कई कंटेस्टेंट्स ने इसी थीम पर मजेदार परफॉर्मेंस दी है। एक परफॉर्मेंस के बाद शो की होस्ट भारती सिंह ने सुनील शेट्टी से कहा है कि वो जब भी नाना बनेंगे तो उन्हें काफी बदलना पड़ेगा, क्योंकि वो नाना की उम्र के नहीं लगते। कोई भी बच्चा इतने गुड लुकिंग नाना नहीं संभाल सकता।

इस पर जवाब देते हुए सुनील ने कहा, हां, अगले सीजन जब मैं आऊंगा, तो नाना की तरह ही स्टेज पर चलूंगा। सुनील के बयान के बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि अगले सीजन तक वो नाना बन सकते हैं। हालांकि इस बात की कोई कन्फर्मेशन नहीं है।

बताते चलें कि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 में क्रिकेटर के.एल. राहुल से शादी की थी। शादी से पहले दोनों करीब 4 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे। सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म हीरो से सूरज पंचोली के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। इसके बाद अथिया मुबारकां, मोतीचूर चकनाचूर जैसी चंद फिल्मों में ही नजर आई हैं। शादी के बाद से ही उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है।

सुनील शेट्टी के पास हैं 2 बड़ी फिल्में

इन दिनों डांस दिवाने 4 जज करते नजर आ रहे सुनील शेट्टी, जल्द ही दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। पहली फिल्म वेलकम फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म वेलकम टू द जंगल है, जबकि दूसरी फिल्म हेरा फेरी फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म हेरा फेरी 3 होने वाली है।

Lok Sabha Election 2024: ‘भाभी मेरे लिए मां की तरह’…, सुप्रिया सुले ने कहा- पवार परिवार में BJP ने कराया बंटवारा

एनसीपी के दो गुटों में बंटने के बाद पवार परिवार की परंपरागत सीट के लिए शरद पवार व अजीत पवार आमने-सामने आ गए हैं। एनसीपी (शरद पवार गुट) की तरफ से सुप्रिया सुले बारामती से उम्मीदवार हैं। वहीं एनसीपी (अजीत पवार गुट) ने सुनेत्रा पवार को प्रत्याशी बनाया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 03:28 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 03:28 PM (IST)

Lok Sabha Election 2024: 'भाभी मेरे लिए मां की तरह'..., सुप्रिया सुले ने कहा- पवार परिवार में BJP ने कराया बंटवारा
सुप्रीया सुले का भाजपा पर हमला।

एजेंसी, मुंबई। महाराष्ट्र की बारामती सीट पर इस बार का चुनाव बहुत ही रोमांचकारी होने वाला है। एनसीपी के दो गुटों में बंटने के बाद पवार परिवार की परंपरागत सीट के लिए शरद पवार व अजीत पवार आमने-सामने आ गए हैं। एनसीपी (शरद पवार गुट) की तरफ से सुप्रिया सुले बारामती से उम्मीदवार हैं। वहीं एनसीपी (अजीत पवार गुट) ने सुनेत्रा पवार को प्रत्याशी बनाया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

MP Board Faculty: नए शिक्षा सत्र से 10वीं में अब छह विषय की देनी होगी परीक्षा, बेस्ट आफ फाइव योजना बंद

मंडल की 2017 में आयोजित हुई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में आधे से अधिक परीक्षार्थी फेल हो गए थे। इसके बाद बेस्ट आफ फाइव योजना लागू की गई थी।

By Hemraj Yadav

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 03:28 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 03:29 PM (IST)

MP Board School:  नए शिक्षा सत्र से 10वीं में अब छह विषय की देनी होगी परीक्षा, बेस्ट आफ फाइव योजना बंद

MP Board Faculty: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं के लिए कुछ साल पहले शुरू की गई बेस्ट आफ फाइव योजना को बंद कर दिया है। दरअसल मंडल की 2017 में आयोजित हुई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में आधे से अधिक परीक्षार्थी फेल हो गए थे। इसके बाद मंडल ने 10वीं में बेस्ट आफ फाइव योजना को लागू किया था। इसमें किसी भी किसी एक विषय में फेल होने पर भी परीक्षार्थी पास कर दिया जाता था।

naidunia_image

परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए माशिमं ने नौवीं और 10वीं में बेस्ट फाइव योजना लागू की थी। इसमें परीक्षार्थी सभी छह विषय की परीक्षा में शामिल हाेते थे, लेकिन सर्वाधिक पांच अंक लाने वाले विषयों के नंबर जोड़कर रिजल्ट घोषित किया जाता था, जबकि सबसे कम अंक आने वाले विषय को रिजल्ट में शामिल नहीं किया जाता था।

बेस्ट ऑफ फाइव लागू होने के बाद 10वीं के वर्ष 2018 के रिजल्ट में काफी सुधार आया, लेकिन योजना का असर यह हुआ कि विद्यार्थियों ने गणित, विज्ञान व अंग्रेजी पर ध्यान देना बंद कर दिया। पिछले सालों में 10वीं के गणित व अंग्रेजी में सबसे ज्यादा विद्यार्थी फेल हुए। इसी कारण से नए शिक्षा सत्र से इस योजना को बंद कर दिया गया है।

गणित में होगा विकल्प

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस शिक्षा सत्र से पहली बार 10वीं के विद्यार्थियों को सामान्य गणित व उच्च गणित का विकल्प दिया जाएगा। इस संबंध में माशिमं सचिव केडी त्रिपाठी ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दरअसल माशिमं ने उच्च गणित और सामान्य गणित का सत्र 2023-24 में नौवीं कक्षा से लागू किया है। इसमें विद्यार्थी उच्च और सामान्य गणित में कोई एक विकल्प चुन सकता है। 10वीं में भी इस विकल्प को जोड़ दिया गया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

Boney Kapoor spoke in reward of Janhvi’s rumored boyfriend | जान्हवी के बॉयफ्रेंड की तारीफ में बोले बोनी कपूर: कहा- मुझे यकीन है कि शिखर बेटी के कभी एक्स नहीं बनेंगे

42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बोनी कपूर ने हालिया इंटरव्यू में जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ अपने बॉन्ड पर बात की है। बोनी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जान्हवी और शिखर का रिश्ता ताउम्र बना रहेगा।

यह भी बताया कि शिखर ने उस वक्त बोनी के परिवार का साथ दिया था, जब चीजें बहुत खराब चल रही थीं। उनका कहना है कि जान्हवी के अलावा शिखर परिवार के बाकी सदस्य के साथ भी बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।

एक इवेंट के दौरान शिखर के साथ बोनी कपूर।

एक इवेंट के दौरान शिखर के साथ बोनी कपूर।

बोनी बोले- मैं उनसे (शिखर) से प्यार करता हूं

जूम के साथ हालिया इंटरव्यू में बोनी ने बताया कि शिखर उनके साथ किसी इवेंट में तस्वीरें क्यों नहीं क्लिक कराते हैं। बोनी ने कहा, ‘ऐसा केवल इसलिए क्योंकि वो नहीं चाहते हैं कि उनकी तस्वीरें क्लिक की जाएं। बाकी मुझे इसका मेन कारण नहीं पता है। शायद वो चाहते हैं कि मैं सुर्खियों में रहूं, इसलिए वो मुझे हर बार आगे कर देते हैं। वर्ना खबरों की हेडिंग सिर्फ बोनी नहीं बल्कि शिखर-बोनी होतीं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं शिखर से बहुत प्यार करता हूं। जब जान्हवी और उनकी मुलाकात नहीं हुई थी, तब से हम दोस्त हैं।’

बोनी ने आगे कहा, ‘मुझे विश्वास कि वो (शिखर) कभी भी जान्हवी के एक्स नहीं हो सकते हैं, वो उसके आसपास हमेशा रहेंगे।

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान जान्हवी और अर्जुन के साथ तस्वीर क्लिक कराते शिखर।

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान जान्हवी और अर्जुन के साथ तस्वीर क्लिक कराते शिखर।

शिखर को पाकर भाग्यशाली हैं बोनी

बोनी ने यह भी बताया कि शिखर पूरे परिवार के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। शिखर, जान्हवी के परिवार के साथ तब खड़े थे, जब चीजें बहुत खराब चल रही थीं। इस बारे में बोनी ने आगे कहा, ‘शिखर हमेशा जान्हवी, मेरे और अर्जुन के लिए मौजूद रहते हैं। मुझे लगता है कि हम वास्तव में भाग्यशाली हैं कि हमारे सेटअप में वो हैं।

लंबे वक्त से शिखर के साथ रिश्ते में हैं जान्हवी

जान्हवी लंबे वक्त से शिखर पहाड़िया को डेट करने के चलते सुर्खियों में हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया है। डिनर डेट्स से वेकेशन तक पर जान्हवी और शिखर एक-दूसरे को कंपनी देते हैं। शिखर पहाड़िया महाराष्ट्र के पूर्व CM सुशील कुमार शिंदे के नाती हैं।

कुछ समय पहले कॉफी विद करण में बतौर गेस्ट पहुंचीं जान्हवी ने यह बात बताई थी कि उनके फोन के स्पीड डायल पर शिखर का नंबर है।

MP Information: मप्र के फिल्मकार सुदीप सोहनी की डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘यादों में गणगौर’ अमेरिकी फिल्म समारोह में होगी प्रदर्शित

अमेरिका के यूजीन शहर में 20वें आर्कियोलाजिकल अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए हुई चयनित।

By Ravindra Soni

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 02:47 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 02:47 PM (IST)

MP News: मप्र के फिल्मकार सुदीप सोहनी की डाक्यूमेंट्री फिल्म 'यादों में गणगौर' अमेरिकी फिल्म समारोह में होगी प्रदर्शित
‘यादों में गणगौर’ का एक दृश्य।

HighLights

  1. हाल ही में अमेरिकी ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज हुई है सुदीप की डाक्युमेंट्री फिल्म।
  2. देश-विदेश के अनेक फिल्म समारोहों में हो चुकी है प्रदर्शित।
  3. भोपाल की उभरती भरतनाट्यम नृत्यांगना तनिष्का हलवतने पर भी डाक्युमेंट्री बना चुके हैं सुदीप।

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। युवा फिल्मकार सुदीप सोहनी की डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘यादों में गणगौर’ लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। इस डाक्युमेंट्री फिल्म को पिछले दिनों अमेरिका के आर्कियोलाजिकल चैनल द्वारा ओटीटी प्लेटफार्म हेरिटेज ब्राडकास्टिंग पर रिलीज किया गया है। मप्र की संस्कृति को दर्शाती यह एकमात्र फिल्म अंग्रेजी में ‘रेमिनीसेंस आफ गणगौर’ नाम से रिलीज हुई है। इतना ही नहीं, इस फिल्म का प्रदर्शन 14 और 19 मई को अमेरिका के ओरेगन प्रांत के यूजीन शहर में होने वाले 20वें आर्कियोलाजिकल चैनल अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में वीडियो बार श्रेणी में होगा। दुनिया के इस प्रतिष्ठित समारोह में यह भारत से चयनित एकमात्र फिल्म है।

बता दें कि सुदीप सोहनी की यह डाक्युमेंट्री फिल्म दुनिया भर के अनेक समारोहों में प्रदर्शित होने के साथ सराही गई है। हाल ही मार्च में फिल्म त्रिनिदाद और टोबैगो के पोर्ट आफ स्पेन में छठवें फिल्म एंड फोकलोर फेस्टिवल में दिखाई गई है। इसके पहले अगस्त 2023 में 14वें शिकागो साउथ एशियन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह, शिकागो, अमेरिका, सातवें चलचित्र अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह गुवाहाटी, नौवें शिमला अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में फिल्म का प्रदर्शन हो चुका है।

बता दें कि मप्र के खंडवा शहर में जन्मे सुदीप सोहनी ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान से डिप्लोमा हासिल किया है। उन्होंने भोपाल की उभरती भरतनाट्यम बाल नृत्यांगना तनिष्का हलवतने पर ‘तनिष्का’ नामक डाक्युमेंट्री बनाई थी। उस डाक्युमेंट्री को भी विभिन्न अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शन के साथ सराहना मिली थी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नवदुनिया भोपाल यूनिट में हाइपर लोकल डिजिटल डेस्क पर डिजिटल कोआर्डिनेटर के रूप में विगत तीन वर्ष से कार्यरत हूं। इससे पहले मैं नईदुनिया इंदौर यूनिट में पदस्थ था, जहां मैंने डिजिटल डेस्क के अलावा ज्या

Field Workplace Assortment Replace; Godzilla X Kong Aadujeevitham | Swatantrya Veer Savarkar | ‘गॉडजिला X कॉन्ग’ ने दूसरे दिन कमाए 12.50 करोड़: वर्ल्डवाइड 50 करोड़ पार हुई ‘आदुजीवितम’, ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने कमाए 18.68 करोड़

17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हॉलीवुड फिल्म ‘गॉडजिला X कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ ने देश में दो दिनों में 25 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13 करोड़ 25 लाख रुपए का बिजनेस किया था और दूसरे दिन शनिवार को इसने 12 करोड़ 50 लाख रुपए कमाए।

दूसरे दिन इस फिल्म के इंग्लिश वर्जन ने 5 करोड़ 75 लाख और हिंदी वर्जन ने 3 करोड़ 25 लाख रुपए कमाए। वहीं तेलुगु में फिल्म ने 1 करोड़ 25 लाख और तमिल वर्जन में 2 करोड़ 25 लाख रुपए का कलेक्शन किया।

यह देश में बड़ी ओपनिंग पाने वाली हॉलीवुड फिल्मों में से एक है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ और विन डीजल की फिल्म ‘फास्ट X’ को पीछे छोड़ दिया था।

'आदुजीवितम' ने 4 दिनों में वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।

‘आदुजीवितम’ ने 4 दिनों में वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।

तीन दिन में ‘आदुजीवितम’ ने कमाए 21.60 करोड़
इसके अलावा गुरुवार को रिलीज हुई पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आदुजीवितम: द गोट लाइफ’ ने तीन दिनों में देश में 21 करोड़ 60 लाख रुपए कमा लिए हैं। फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ 60 लाख रुपए और दूसरे दिन 6 करोड़ 25 लाख रुपए का बिजनेस किया था।

तीसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 7 करोड़ 75 लाख रुपए कमाए। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 4 दिनों 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

दूसरे शनिवार ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने कमाए 1.51 करोड़
इन फिल्मों के बीच पिछले शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने अपने दूसरे शनिवार को 1 करोड़ 51 लाख रुपए का बिजनेस किया। अब इस फिल्म का टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 करोड़ 98 लाख रुपए हो चुका है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने अब तक 18 करोड़ 68 लाख रुपए कमा लिए हैं।

दूसरे शुक्रवार ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने कमाए 1.03 करोड़
इसी बीच कुणाल खेमू की फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने अपने दूसरे शनिवार को 1 करोड़ 30 लाख रुपए का बिजनेस किया। को 1 करोड़ 3 लाख रुपए कमाए। अब इस फिल्म ने देशभर में 16 करोड़ 18 लाख रुपए कमा लिए हैं।

Sheetala Ashtami Upay 2024: शीतला माता की कृपा पाने के लिए अष्टमी पर करें ये चमत्कारी उपाय, कष्टों से मिलेगा छुटकारा

शीतला अष्टमी के दिन कुछ उपाय किए जाए, तो बहुत फायदा मिलता है। ऐसा माना जाता है कि इन उपायों को करने से बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

By Ekta Sharma

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 02:18 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 02:18 PM (IST)

Sheetala Ashtami Upay 2024: शीतला माता की कृपा पाने के लिए अष्टमी पर करें ये चमत्कारी उपाय, कष्टों से मिलेगा छुटकारा
Sheetala Ashtami upay

HighLights

  1. मां शीतला की पूजा और व्रत करने से रोगों से मुक्ति मिलती है।
  2. इसे शीतला अष्टमी और बसोड़ा अष्टमी के नाम से जाना जाता है।
  3. अष्टमी का त्योहार 2 अप्रैल को मनाया जाएगा।

धर्म डेस्क, इंदौर। Sheetala Ashtami Upay 2024: सनातन धर्म में शीतला अष्टमी का बहुत महत्व होता है। यह व्रत हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इसे शीतला अष्टमी और बसोड़ा अष्टमी के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन मां शीतला की पूजा और व्रत करने से रोगों से मुक्ति मिलती है। साथ ही लंबी उम्र का वरदान मिलता है। शीतला अष्टमी के दिन कुछ उपाय किए जाए, तो बहुत फायदा मिलता है। ऐसा माना जाता है कि इन उपायों को करने से बीमारियों से छुटकारा मिलता है। ऐसे में आइए, जानते हैं कि शीतला अष्टमी पर कौन-से उपाय करने चाहिए।

शीतला अष्टमी शुभ मुहूर्त

चैत्र माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 1 अप्रैल को रात 9.09 बजे शुरू होगी और अगले दिन 2 अप्रैल को रात 8.08 बजे समाप्त होगी। ऐसे में अष्टमी का त्योहार 2 अप्रैल को मनाया जाएगा।

शीतला अष्टमी उपाय

  • नीम के पेड़ पर शीतला माता का वास माना जाता है। ऐसे में शीतला अष्टमी के मौके पर नीम के पेड़ पर जल चढ़ाएं और फिर सच्चे मन से पेड़ की सात बार परिक्रमा करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से संतान के जीवन में आने वाली परेशानियां दूर हो जाती हैं।
  • शीतला अष्टमी के दिन माता शीतला की विधि-विधान से पूजा करें और उन्हें श्रृंगार के सामान के साथ लाल फूल और लाल वस्त्र अर्पित करें। माना जाता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।
  • अगर आपके बच्चे की तबीयत बार-बार खराब हो रही है, तो शीतला अष्टमी के दिन पूजा के दौरान माता शीतला को हल्दी चढ़ाएं। पूजा समाप्त होने के बाद घर के सभी सदस्यों को हल्दी लगाएं। माना जाता है कि इस उपाय को करने से रोगों से मुक्ति मिलती है।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

  • ABOUT THE AUTHOR

    एकता शर्मा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं और बीते 2 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है। साल 2022 से जागरण न्यू मीडिया (JNM) से जुड़ी हैं और Naiduni