Dindori Crime: सेंट्रल बैंक का शाखा प्रबंधक 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, पत्ती के सरकारी आवास पर भी छापा मार कार्रवाही
आरोपित शाखा प्रबंधक राहुल राजपूत किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर 10 हजार की रिश्वत किसान से मांग रहा था। पीड़ित किसान सत्यम दुबे की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।
By Paras Pandey
Publish Date: Tue, 05 Mar 2024 03:47 PM (IST)
Up to date Date: Tue, 05 Mar 2024 10:06 PM (IST)

HighLights
- किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर मांगी थी किसान से रिश्वत
- जबलपुर लोकायुक्त की टीम द्वारा की गई कार्रवाई
डिंडौरी, गोरखपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत गोरखपुर कस्बा में संचालित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का शाखा प्रबंधक 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया। सीबीआई जबलपुर टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
आरोपित शाखा प्रबंधक राहुल राजपूत किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर 10 हजार की रिश्वत किसान से मांग रहा था। पीड़ित किसान सत्यम दुबे की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।
500-500 सौ रुपये के 16 नोट कुल 8 हजार रुपये पीड़ित सत्यम दुबे द्वारा मंगलवार की दोपहर बैंक शाखा में जाकर प्रबंधक के चेंबर में उसे दी गई। आरोपित द्वारा पैसा लेकर अपने जेब में रख लिया गया था।
उसके बाद घात लगाए बैठी सीबीआई जबलपुर टीम ने आरोपित के पास से जेब मे रखे पैसे बरामद किए हैं। आरोपित को गाड़ासरई के रेस्ट हाउस लाया गया, जहां पर आगे कार्रवाई की जा रही है। जांच टीम में लोकायुक्त के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
पीड़ित सत्यम दुबे ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड का लिमिट 1 लाख 67 हजार बना था। उसकी राशि स्वीकृत करने के नाम पर शाखा प्रबंधक रिश्वत मांगने के साथ लंबे समय से परेशान भी कर रहा था।
इसी के चलते मजबूरी में उनके द्वारा शिकायत की गई। बताया गया कि पैसा निकालने पर आरोपित के हाथ रंग गए। उसका पेंट भी उतरवा कर जब्त किया जा रहा है।
पत्नी के सरकारी आवास में छापामार कार्रवाई
जिले के कस्बा गोरखपुर में संचालित सेंट्रल बैंक शाखा प्रबंधक राहुल राजपूत को आठ हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई जबलपुर की टीम ने मंगलवार की देर शाम आरोपित शाखा प्रबंधक की पत्नी पारूल सिंह के सरकारी आवास पर छापामार कार्रवाई की। बैंक मैनेजर की पत्नी पारूल सिंह समनापुर में वन परिक्षेत्र अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं।
उनके सरकारी आवास में देर रात तक जांच का दौर जारी रहा। बताया गया कि जिले में पहली बार सीबीआई की टीम ने इस तरह की कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान सरकारी आवास के बाहर बडी संख्या में लोगों का जमावडा भी लगा रहा।
बताया गया कि गोरखपुर के किसान की शिकायत पर बैंक प्रबंधक के विरूद्ध कार्रवाई के बाद से ही अन्य बैंकों में हडकंप की स्थिति देखी गई। गौरतलब है कि बैंकों में ऋण स्वीकृत करने के साथ अन्य कामकाज में भी उपभोक्ताओं को परेशान करने के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। जांच में सीबीआई की टीम ने सरकारी आवास से क्या पाया इसके बारे में अब तक जानकारी स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आ सकी है।















