Dindori Crime: सेंट्रल बैंक का शाखा प्रबंधक 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, पत्ती के सरकारी आवास पर भी छापा मार कार्रवाही

आरोपित शाखा प्रबंधक राहुल राजपूत किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर 10 हजार की रिश्वत किसान से मांग रहा था। पीड़ित किसान सत्यम दुबे की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।

By Paras Pandey

Publish Date: Tue, 05 Mar 2024 03:47 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 05 Mar 2024 10:06 PM (IST)

Dindori Crime: सेंट्रल बैंक का शाखा प्रबंधक 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, पत्ती के सरकारी आवास पर भी छापा मार कार्रवाही
आरोपित द्वारा पैसा लेकर अपने जेब में रख लिया गया था।

HighLights

  1. किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर मांगी थी किसान से रिश्वत
  2. जबलपुर लोकायुक्त की टीम द्वारा की गई कार्रवाई

डिंडौरी, गोरखपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत गोरखपुर कस्बा में संचालित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का शाखा प्रबंधक 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया। सीबीआई जबलपुर टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

आरोपित शाखा प्रबंधक राहुल राजपूत किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर 10 हजार की रिश्वत किसान से मांग रहा था। पीड़ित किसान सत्यम दुबे की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।

500-500 सौ रुपये के 16 नोट कुल 8 हजार रुपये पीड़ित सत्यम दुबे द्वारा मंगलवार की दोपहर बैंक शाखा में जाकर प्रबंधक के चेंबर में उसे दी गई। आरोपित द्वारा पैसा लेकर अपने जेब में रख लिया गया था।

उसके बाद घात लगाए बैठी सीबीआई जबलपुर टीम ने आरोपित के पास से जेब मे रखे पैसे बरामद किए हैं। आरोपित को गाड़ासरई के रेस्ट हाउस लाया गया, जहां पर आगे कार्रवाई की जा रही है। जांच टीम में लोकायुक्त के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

पीड़ित सत्यम दुबे ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड का लिमिट 1 लाख 67 हजार बना था। उसकी राशि स्वीकृत करने के नाम पर शाखा प्रबंधक रिश्वत मांगने के साथ लंबे समय से परेशान भी कर रहा था।

इसी के चलते मजबूरी में उनके द्वारा शिकायत की गई। बताया गया कि पैसा निकालने पर आरोपित के हाथ रंग गए। उसका पेंट भी उतरवा कर जब्त किया जा रहा है।

पत्नी के सरकारी आवास में छापामार कार्रवाई

जिले के कस्बा गोरखपुर में संचालित सेंट्रल बैंक शाखा प्रबंधक राहुल राजपूत को आठ हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई जबलपुर की टीम ने मंगलवार की देर शाम आरोपित शाखा प्रबंधक की पत्नी पारूल सिंह के सरकारी आवास पर छापामार कार्रवाई की। बैंक मैनेजर की पत्नी पारूल सिंह समनापुर में वन परिक्षेत्र अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं।

उनके सरकारी आवास में देर रात तक जांच का दौर जारी रहा। बताया गया कि जिले में पहली बार सीबीआई की टीम ने इस तरह की कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान सरकारी आवास के बाहर बडी संख्या में लोगों का जमावडा भी लगा रहा।

बताया गया कि गोरखपुर के किसान की शिकायत पर बैंक प्रबंधक के विरूद्ध कार्रवाई के बाद से ही अन्य बैंकों में हडकंप की स्थिति देखी गई। गौरतलब है कि बैंकों में ऋण स्वीकृत करने के साथ अन्य कामकाज में भी उपभोक्ताओं को परेशान करने के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। जांच में सीबीआई की टीम ने सरकारी आवास से क्या पाया इसके बारे में अब तक जानकारी स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आ सकी है।

IND vs ENG: धर्मशाला में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट, अश्विन-बेयरस्टो जड़ेंगे खास शतक, देखें संभावित प्लेइंग 11

IND vs ENG fifth Check: भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का यह 100वां टेस्ट मैच होगा। यह चौथी बार होगा जब दो खिलाड़ी एक साथ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 05 Mar 2024 08:13 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 05 Mar 2024 08:13 PM (IST)

IND vs ENG: धर्मशाला में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट, अश्विन-बेयरस्टो जड़ेंगे खास शतक, देखें संभावित प्लेइंग 11
IND vs ENG fifth Check

HighLights

  1. टेस्ट का शतक लगाने को तैयार अश्विन-बेयरस्टो
  2. धर्मशाला में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG fifth Check: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला दो खिलाड़ियों के लिए बहुत अहम होगा। भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का यह 100वां टेस्ट मैच होगा। यह चौथी बार होगा जब दो खिलाड़ी एक साथ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 की बढ़त बना ली है।

ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘टीम यह मैच जीतकर 4-1 से सीरीज अपने नाम करेगी।’ अपने 100वें टेस्ट के बारे में उन्होंने कहा कि यह बड़ा अवसर है, लेकिन मेरी तैयारी में कोई बदलाव नहीं आया है। यह टेस्ट ने सिर्फ मेरे बल्कि मेरे परिवार के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं, इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने धर्मशाला मैदान की पिच को बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि यहां की परिस्थितियां हमारे लिए अनुकूल हैं। हम 5वां टेस्ट मैच जीतेंगे।

कैसा रहेगा धर्मशाला का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिन रुक-रुककर बारिश हो सकती है। वहीं, बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए टॉस महत्वपूर्ण होगा। कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। सर्द हवाओं के कारण पिच तेज गेंदबाजों को मदद कर सकती है।

तीन बार दो खिलाड़ियों ने एक साथ जड़ा टेस्ट शतक

रविचंद्रन अश्विन और जॉनी बेयरस्टो से पहले 2013 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज में माइकल क्लार्क और एलिस्टर कुक ने टेस्ट मैचों का शतक एक साथ पूरा किया था। 2000 में इग्लैंड के माइकल एथर्टन और एलेक स्टीवर्ट ने इस उपलब्धि को हासिल किया है। वहीं, 2006 में साउथ अफ्रीका के जाक कालिस, शॉन पोलाक और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने सेंचुरियन में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था।

धर्मशाला टेस्ट मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, रविंद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरैल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Sandeshkhali Case Replace: खाली हाथ लौटी सीबीआई की टीम, शेख शाहजहां को पश्चिम बंगाल सीआईडी ने नहीं सौंपा

Sandeshkhali Case Replace: टीएमसी नेता शेख शाहजहां को हिरासत में लेने के लिए पश्चिम बंगाल के मुख्यालय पहुंची। राज्य सीआईडी ने एक याचिका का हवाला देते हुए आरोपी को सौंपने से इनकार कर दिया।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 05 Mar 2024 08:27 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 05 Mar 2024 08:27 PM (IST)

Sandeshkhali Case Update: खाली हाथ लौटी सीबीआई की टीम, शेख शाहजहां को पश्चिम बंगाल सीआईडी ने नहीं सौंपा
शेख शाहजहां को 29 फरवरी को बशीरहाट कोर्ट लॉकअप में लाया गया।

एएनआई, नई दिल्ली। Sandeshkhali Case Replace: केंद्रीय जांच ब्यूरो की एक टीम ने मंगलवार को निलबिंत टीएमसी नेता शेख शाहजहां को हिरासत में लेने के लिए पश्चिम बंगाल के मुख्यालय पहुंची। राज्य सीआईडी ने एक याचिका का हवाला देते हुए आरोपी को सौंपने से इनकार कर दिया। ऐसे में सीबीआई टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। याचिका बंगाल सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दायक की गई है।

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

इससे पहले सरकार ने संदेशखाली गांव में ईडी टीम पर 4 जनवरी को हुए हमले की जांच को सीबीआई को स्थानांतरित करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी। वह सुप्रीम कोर्ट का रूख किया। शाहजहां कथित तौर पर राशन घोटला मामले में छापेमारी के दौरान ईडी टीम के हमले के बाद से फरार था। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे बंगाल पुलिस की हिरासत में रखा गया।

फरार रहने के दौरान शेख शाहजहां संदेशखाली में महिलाओं के नेतृत्व वाले प्रदर्शनों में केंद्रीय व्यक्ति के रूप में सामने आए। जिसमें उनपर और अन्य स्थानीय टीएमसी नेताओं पर गांव में यौन हिंसा का आरोप लगाया गया। मामले बढ़ने पर उच्च न्यायालय ने गिरफ्तारी का आदेश दिया।

संदेशखाली केस का दिनभर का अपडेट

मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नेतृत्व वाली डिविजन बेंच ने राज्य पुलिस को शेख शाहजहां को तुरंत सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया।

हाईकोर्ट ने आरोपी का ट्रांसफर शाम 4.30 बजे तक करने का आदेश दिया।

कलकत्ता एचसी पीठ ने ईडी टीम पर हमले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के आदेश को भी रद्द कर दिया।

पश्चिम बंगाल सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश का सुप्रीम कोर्ट में विरोध किया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Upcoming IPO: कमाई का मौका, अगले हफ्ते ये कंपनियां ला रही हैं आईपीओ, निवेश से पहले जानिए जरूरी डीटेल्स

Upcoming IPO This Week: कंपनियों के आईपीओ अगले सप्ताह आने वाले हैं। जिन्हें सब्सक्राइब कर सकते हैं। जब कंपनियों को अपना व्यापार बढ़ाना या ऋण घटाने के लिए पैसों की जरूरत होती है, तो वे आईपीओ लाती हैं।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Solar, 03 Mar 2024 04:15 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 03 Mar 2024 04:15 PM (IST)

Upcoming IPO This Week

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Upcoming IPO This Week: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, बेहतर ग्रोथ वाली कंपनियों के आईपीओ अगले सप्ताह आने वाले हैं। जिन्हें सब्सक्राइब कर सकते हैं। बता दें जब कंपनियों को अपना व्यापार बढ़ाना या ऋण घटाने के लिए पैसों की जरूरत होती है, तो वे आईपीओ लाती हैं।

पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड

कॉर्पोरेट ब्रोकिंग हाउस पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड का आईपीओ 7 से 12 मार्च तक खुला रहेगा। इश्यू साइज 38.23 करोड़ है। इसका प्राइस बैंड 78 से 83 रुपये है।

जेजी केमिकल्स लिमिटेड

जेजी केमिकल्स लिमिटेड का आईपीओ 5 मार्च से 7 मार्च तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। कंपनी आईपीओ से 251.19 करोड़ रुपये जुटाएगी। शेयर की कीमत 210 से 221 रुपये है।

आरके स्वामी लिमिटेड

आरके स्वामी लिमिटेड का आईपीओ सोमवार को खुलेगा। कपंनी ने 423.67 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है। प्राइस बैंड 270 से 288 रुपये के बीच है।

मुक्का प्रोटींस

कंपनी का आईपीओ 4 मार्च को बंद होगा। मुक्का प्रोटींस ने 224 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसका प्राइस बैंड 26 से 28 रुपये है।

गोपाल स्नैक्स

राजकोट की कंपनी गोपाल स्नैक्स का आईपीओ ऑफर फॉर सेल पर आधारित होगा। प्राइस बैंड 381 से 401 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ 6 मार्च को खुलकर 11 मार्च को बंद होगा।

वीआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

रियल एस्टेट डिवेलपर वीआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का आईपीओ सोमवार को खुलेगा। 6 मार्च तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। कंपनी ने 20.40 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। प्राइस बैंड 85 रुपये प्रति शेयर है।

सोना मशीनरी लिमिटेड

सोना मशीनरी लिमिटेड एग्रो प्रोसेसिंग इक्विपमेंट बनाती है। कंपनी का आईपीओ 5 मार्च को खुलेगा। कंपनी का आईपीओ से 51.82 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। प्राइस बैंड 136 से 143 रुपये है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Yuzvendra Chahal Video: महिला पहलवान ने युजवेंद्र चहल को कंधे पर उठाकर घुमाया, वीडियो देख हंसी रोक नहीं पाएंगे

Yuzvendra Chahal Video: संगीता फोगाट और युजवेंद्र चहल का वीडियो ‘झलक दिखला जा’ की पार्टी का है। इस पार्टी में चहल को संगीता ने अपने कंधे पर उठाकर नचा डाला।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Solar, 03 Mar 2024 03:30 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 03 Mar 2024 03:30 PM (IST)

Yuzvendra Chahal Video: महिला पहलवान ने युजवेंद्र चहल को कंधे पर उठाकर घुमाया, वीडियो देख हंसी रोक नहीं पाएंगे
संगीता ने युजवेंद्र को कंधे पर रख घूमाया।

HighLights

  1. युजवेंद्र चहल को संगीता फोगाट ने कंधे पर उठाया
  2. युजवेंद्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Sangeeta Phogat Yuzvendra Chahal Video: गेंदबाज युजवेंद्र चहल टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। वह आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। इन दिनों चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के लिए फैंस से सपोर्ट मांग रहे थे, क्योंकि धनश्री डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ की पार्टीस्पेट थीं। हालांकि वह शो से बाहर हो गई। मनीषा रानी ने शो को जीत लिया है। इस शो में महिला पहलवान संगीता फोगाट भी कम्पीट कर रही थीं। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने युजवेंद्र चहल को कंधे पर उठाकर घूमाया। जिससे देखकर हंसी रोक नहीं पाएंगे।

संगीता ने युजवेंद्र को कंधे पर उठाया

संगीता फोगाट और युजवेंद्र चहल का वीडियो ‘झलक दिखला जा’ की पार्टी का है। इस पार्टी में चहल को संगीता ने अपने कंधे पर उठाकर नचा डाला। वीडियो को देखकर पता चल रहा है कि भारतीय क्रिकेटर घूमने के बाद घबरा गए। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें संगीता फोगाट पहलवान बजरंग पुनिया की पत्नी हैं।

टी20 विश्व कप में टीम में जगह बनाने चाहेंगे युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया, लेकिन प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया। अब युजवेंद्र आईपीएल में धमाकेदार गेंदबाजी कर टी20 विश्व कप में टीम में जगह बनाना चाहेंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Pakistan Politics: पाकिस्तान में फिर एक बार शहबाज शरीफ बने प्रधानमंत्री, बोले- हम बनाएंगे पाकिस्तान को आत्मनिर्भर

पाकिस्तान में शहबाज शरीफ ने दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हें 336 में से 201 सदन के सदस्यों का समर्थन मिला। वहीं पीटीआई के उमर अयूब को केवल 92 वोटों का ही समर्थन मिला।

By Anurag Mishra

Publish Date: Solar, 03 Mar 2024 03:29 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 03 Mar 2024 03:29 PM (IST)

Pakistan Politics: पाकिस्तान में फिर एक बार शहबाज शरीफ बने प्रधानमंत्री, बोले- हम बनाएंगे पाकिस्तान को आत्मनिर्भर
शहबाज शरीफ बने प्रधानमंत्री।

एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के शहबाज शरीफ ने दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हें 336 में से 201 सदन के सदस्यों का समर्थन मिला। वहीं पीटीआई के उमर अयूब को केवल 92 वोटों का ही समर्थन मिला। 72 वर्षीय शहबाज पाकिस्तान के लोकप्रिय नेता व तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद शहबाज ने पाकिस्तान की संसद में कहा कि हम मिलकर पाकिस्तान को आत्मनिर्भर बनाएंगे।

शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री बनते ही भारत के खिलाफ जहर उगला। उन्होंने कश्मीर का राग अलापते हुए कहा कि कश्मीर में आम कश्मीरियों पर बर्बरता हो रही है। उन्होंने मारा जा रहा है। यह सब देखने के बाद भी दुनिया चुप है। हम सब जानते हैं कि वह आखिर क्यों चुप हैं।

सोमवार को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शहबाज शरीफ सोमवार को दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उनका शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन होगा। इस दौरान राष्ट्रपति आरिफ अल्वी उनको शपथ दिलाएंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

‘Taarak Mehta Ka…’ returns to high 5 in TRP | TRP में ‘तारक मेहता का…’ की टॉप 5 में वापसी: ‘अनुपमा’ का जादू बरकरार, जानिए कौन से हैं टॉप 5 शोज

2 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

इस हफ्ते की BARC TRP रिपोर्ट आ गई है। हमेशा की तरह, सीरियल ‘अनुपमा’ टीआरपी चार्ट में टॉप पर है। वहीं, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है। चलिए, इस हफ्ते, कौन-सा शो टॉप पर रहा और कौन-सा पीछे, डालते हैं एक नजर:

1. अनुपमा

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ पिछले काफी हफ्तों से टॉप पोजीशन पर है। शो के ट्रैक की बात की जाए तो, अनुपमा और अनुज का सेपरेशन ट्रैक ऑडियंस का ध्यान खींचने में कामयाब हो रहा है। इस हफ्ते, शो को 2.6 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं। हालांकि, यह रेटिंग पिछले हफ्ते की तुलना में कम है। पिछले हफ्ते शो को 2.7 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले थे।

2. गुम है किसी के प्यार में

दूसरे पोजीशन पर शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ है। सावी और ईशान के बीच की केमिस्ट्री को ऑडियंस ने पसंद किया गया है। इस हफ्ते शो को 2.4 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।

3. ये रिश्ता क्या कहलाता है / झनक

समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दर्शकों को लीड एक्टर्स के बीच की केमिस्ट्री पसंद आ रही है। वहीं, हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा स्टारर ‘झनक’ को भी खूब प्यार मिल रहा है। इन दोनों शोज को 2.2 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।

4. तारक मेहता का उल्टा चश्मा / पंड्या स्टोर / तेरी मेरी डोरियां / इमली / कुंडली भाग्य

‘पंड्या स्टोर’, ‘इमली’, ‘तेरी मेरी डोरियां’ पिछले कुछ हफ्तों से टॉप 5 में रहे हैं। वहीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और ‘कुंडली भाग्य’ ने काफी हफ्तों बाद, टॉप 5 में जगह बनाई है। इन सभी शोज को 1.8 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं। टीआरपी चार्ट पर सभी शोज चौथी पोजीशन पर रहे।

5. बातें कुछ अनकही सी / शिव शक्ति – तप त्याग तांडव

मोहित मलिक और सयाली सालुंखे स्टारर ‘बातें कुछ अनकही सी’ कम टीआरपी के कारण ऑफ-एयर हो रहा है। लेकिन इस हफ्ते यह टॉप 5 टीवी शो में वापस आ गया है। ‘शिव शक्ति- तप त्याग तांडव’ और ‘बातें कुछ अनकही सी’, दोनों ही शो को 1.7 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।

BARC कैसे चेक करती हैं TRP?

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) कई हजार फ्रीक्वेंसी का डाटा लेकर पूरे टीवी चैनल्स की TRP का अनुमान लगाती है। यह एजेंसी TRP को मापने के लिए एक स्पेशल गैजेट इस्तेमाल करती है। TRP को मापने के लिए कुछ जगहों पर बैरो मीटर लगाए जाते हैं। ये बैरो मीटर कुछ विशेष फ्रीक्वेंसी के द्वारा ये पता लगाते हैं कि कौन-सा प्रोग्राम या चैनल कितनी बार और सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।

इस मीटर के द्वारा एक-एक मिनट TV की जानकारी को मॉनिटरिंग एजेंसी तक पहुंचा दिया जाता है। ये टीम बैरो मीटर से मिली जानकारी का विश्लेषण कर तय करती है कि किस चैनल या प्रोग्राम की TRP कितनी है।

टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (TRP) के हिसाब से सबसे ज्यादा पॉपुलर चैनल्स की लिस्ट बनाई जाती है और फिर वीकली या महीने के हिसाब से टॉप 10 टीआरपी टीवी सीरियल, टीवी न्यूज चैनल का डेटा सार्वजनिक किया जाता है।

कितनी जरूरी है TRP?

विज्ञापनदाताओं के लिए TRP बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इससे विज्ञापनदाताओं को बड़ी आसानी से यह पता लग जाता है कि किस चैनल पर विज्ञापन देने से उनके प्रोडक्ट्स या सर्विसेस को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा। हर विज्ञापनदाता सबसे ज्यादा TRP वाले चैनल पर विज्ञापन देना पसंद करता है।

MP Political Information: कमल नाथ बोले- मैं विदा होने के लिए तैयार, खुद को थोपना नहीं चाहता

MP Political Information: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा- भाजपा आक्रामक प्रचार कर रही, डरिएगा मत।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 28 Feb 2024 09:55 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 28 Feb 2024 10:51 PM (IST)

MP Political News: कमल नाथ बोले- मैं विदा होने के लिए तैयार, खुद को थोपना नहीं चाहता
छिंदवाड़ा जिले के चौरई में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में कार्यकर्ता के साथ मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ।

MP Political Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ एक बार फिर भावुक नजर आए। बुधवार को छिंदवाड़ा जिले के चौरई विधानसभा क्षेत्र के चांद में ब्लाक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कमल नाथ ने कहा कि आपने मुझे इतने साल प्यार और विश्वास दिया। अगर कमल नाथ को आप विदा करना चाहते हैं तो मैं विदा होने के लिए तैयार हूं।

मैं अपने आपको थोपना नहीं चाहता। ये तो आपकी मन-मंशा की बात है। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा बहुत मजबूत और आक्रामक प्रचार कर रही है, लेकिन डरिएगा मत। यह इनका दिखावा होता है। आम जनता को आपको समझाना है। किसी का इंतजार मत करिएगा कि इसने मुझे काम करने के लिए नहीं बोला। मुझे विश्वास है कि आप सभी नकुल नाथ को पुन: सांसद चुनेंगे और मुझे भी पुन: सेवा का अवसर देंगे।

मंदिर का पट्टा भाजपा के पास नहीं

कमल नाथ ने फिर दोहराया कि अयोध्या का श्रीराम मंदिर आपका है, मेरा है, सबका है। मंदिर आप सभी के पैसों से ही बना है। न्यायालय के निर्णय के अनुरूप ही निर्माण हुआ है। वर्तमान में भाजपा की सरकार है, इसलिए मंदिर निर्माण की नैतिक जिम्मेदारी भी उन्हीं की थी। किसी अन्य पार्टी की सरकार होती तो वह मंदिर का निर्माण कराती।

naidunia_image

इसका मतलब यह नहीं है कि मंदिर का पट्टा भाजपा के पास है। उन्होंने कहा कि 14 वर्ष पूर्व मैंने सरकारी नहीं, स्वयं की भूमि पर हनुमान जी का मंदिर बनवाया। यह मेरी आस्था थी इसलिए मंदिर का निर्माण कराया, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि हम भगवान श्रीराम को राजनीति के मंच पर लेकर आएं। कमल नाथ ने कहा कि क्या ये लोग (भाजपा नेता) हमें धर्म का पाठ पढ़ाएंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014