Climate Alert पूर्वोत्तर भारत के मौसम की बात की जाए तो अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट मध्यम वर्षा या बर्फबारी हो सकती है।
By Sandeep Chourey
Publish Date: Thu, 07 Mar 2024 08:30 AM (IST)
Up to date Date: Thu, 07 Mar 2024 08:30 AM (IST)
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 10 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हो सकता है।
HighLights
आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश में 7 मार्च को तूफानी हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने 9 मार्च तक ओडिशा में छिटपुट वर्षा की भी भविष्यवाणी की है।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। देश के कई हिस्सों में आज मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान रायलसीमा और केरल में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है। वहीं उत्तर भारत में श्रीनगर में बर्फबारी जारी रह सकती है। मौसम विभाग ने 7 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट हल्की, मध्यम बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है।
बर्फबारी का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 10 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हो सकता है और इस कारण से 12 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं पूर्वोत्तर भारत के मौसम की बात की जाए तो अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट मध्यम वर्षा या बर्फबारी हो सकती है।
हिमाचल में बिजली गिरने का अलर्ट
आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश में 7 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ तूफानी हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग ने 9 मार्च तक ओडिशा में और 6-8 मार्च के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में छिटपुट वर्षा की भी भविष्यवाणी की है, क्योंकि निचले क्षोभमंडल स्तर में दक्षिण ओडिशा पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इस कारण झारखंड व ओडिशा में हल्की बारिश हो सकती है।
ABOUT THE AUTHOR
कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक् …
रसिका दुग्गल ने अपनी एक्टिंग और प्रतिभा से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। उन्होंने फिल्मों और ओटीटी दोनों ही प्लेटफॉर्म पर कमाल का काम किया है। रसिका को ‘मिर्जापुर’ के ‘बीना त्रिपाठी’ के किरदार के लिए खूब प्रशंसा मिली। रसिका ने ‘हामिद’, ‘ह्यूमरसली योर्स’, ‘मंटो’, ‘किस्सा-किस्सा’, ‘दिल्ली क्राइम’ जैसे प्रोजेक्ट्स में भी बेहतरीन काम किया है। रोल चाहे कॉमिक हो या सीरियस, रसिका हमेशा खरी उतरी हैं। ऐसे में दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के कुछ अहम पहलुओं के बारे में बात की। पेश हैं एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के कुछ प्रमुख अंश :
जमशेदपुर में बहुत अपनापन है- रसिका बचपन की यादों को याद करते हुए रसिका ने कहा- मैं एक छोटे शहर से आई हूं। मेरा जन्म जमशेदपुर में हुआ। वहीं से मैं पली-बढ़ी हूं। मेरी फैमिली में कभी किसी को सिनेमा का क्रेज नहीं था। लेकिन हर भारतीय परिवार की तरह, चाहे आप चाहें या ना चाहें, फिल्में आपकी जिंदगी का हिस्सा बन ही जाती हैं। मेरे परिवार से कोई भी इस प्रोफेशन में नहीं आया था। इसलिए मैंने कभी सोचा ही नहीं था कि एक्टिंग एक प्रोफेशन भी हो सकता है। स्कूल जाते और शाम को फ्रेंड्स के साथ खेलना- यही मेरी दिनचर्या हुआ करती थी। जमशेदपुर में बहुत सारे क्लब हैं- जैसे की स्विमिंग, टेनिस। मैं वहां भी जाया करती थी। जमशेदपुर में एक बात थी, आप कहीं भी चले जाएं, वो शहर आपको अपनेपन का एक अलग ही एहसास देता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां आप सबको जानते हैं। इम्तियाज, आर माधवन, आदर्श गौरव, शिल्पा राव भी जमशेदपुर से हैं।
स्कूल के समय से ड्रामा में रुचि थी- रसिका रसिका से पूछा गया कि उन्होंने एक्टिंग में आने के बारे में कैसे सोचा? इस पर रसिका ने कहा- मेरे ख्याल से बचपन से मेरे अंदर एक्टिंग करने की ख्वाहिश थी, लेकिन मुझे एहसास नहीं हो पा रहा था। स्कूल के दौरान मैं प्ले परफॉर्म किया करती थी। मैं ड्रामा वाले सेक्शन में थी। जैसे ही प्रैक्टिस के लिए जाना होता था, मैं झट से क्लास से गायब हो जाया करती थी। सच कहूं तो उस समय मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी प्रोफेशनली एक्टिंग कर पाऊंगी।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के एलएसआर से मैंने अपना कॉलेज किया। वहां का थियेटर माहौल जबरदस्त था। काफी टैलेंटेड लोग थे। मैं कहूंगी थियेटर से मेरा परिचय दिल्ली यूनिवर्सिटी में ही हुआ। अनामिका हकसर के साथ मैंने अपना पहला नाटक किया था। हाल ही में उन्होंने एक फिल्म भी बनाई है। मुझे थियेटर की दुनिया बहुत मजेदार लगती थी। परफॉरमेंस के दौरान भी मैं एंजॉय किया करती थी, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि प्रोफेशनली भी ये किया जा सकता है।
रसिका बचपन से श्रीदेवी की फैन थीं परफॉरमेंस के दौरान कौन एक्टर्स या फिल्में आपको पसंद थीं? रसिका बचपन से ही श्रीदेवी की बहुत बड़ी फैन थीं। उन्होंने कहा- मैं श्रीदेवी के ऐड की भी नकल किया करती थी। श्रीदेवी उन चुनिंदा अदाकारों में से एक थीं, जिनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की थी।
रसिका ने अपनी थियेटर जर्नी बताई जब मैं थियेटर में थी, उस दौरान सोचा था कि एनएसडी में अप्लाई करना चाहिए। लेकिन आस-पास इतने टैलेंटेड लोगों को देखकर मेरी हिम्मत नहीं हुई। उस दौरान मैंने सोशल कम्यूनिकेशन का कोर्स किया। उसमें फिल्म स्टडीज का पेपर था। वहीं से मेरा इंटेरेस्ट जागा। हालांकि मेरी समझ नहीं आया था कि कैसे शुरू करूं। मैं बतौर रिसर्चर एक प्रोजेक्ट से जुड़ी थी, लेकिन मुझे ज्यादा मजा नहीं आया।
एक दिन अखबार देख रही थी- उसमें एक ऐड था- FTI, 26 सालों के बाद अपना एक्टिंग कोर्स वापस शुरू कर रहा है। मैंने वहां अप्लाई किया था। एक्सपीरियंस के तौर पर मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में बस 3 शोज किए थे। लेकिन सौभाग्य से मेरा FTI में अड्मिशन हो गया। कोर्स जॉइन करने के 3-4 महीनों के बाद मुझे समझ आ गया कि मैं एक्टिंग करना चाहती हूं। एक्टिंग से मैंने ऐसा कनेक्शन महसूस किया, जो पहले कभी किसी के साथ नहीं महसूस हुआ था।
पहले मेरे अंदर आत्मविश्वास की कमी थी- रसिका रसिका बोलीं- एक समय पर मेरे अंदर आत्मविश्वास की कमी थी, क्योंकि एक्सपीरियंस कम था। मेरे घर में हमेशा एक बात थी- कि जो करना है कर लो। हम दो बहनें हैं। मेरे मम्मी-पापा बहन पर प्रेशर जरूर बनाते थे, पर मुझपे नहीं। उनको लगता था, मैं जो भी करूंगी, ठीक-ठाक कर लूंगी।
मैंने वही किया, जो मुझे सही लगा- रसिका रसिका ने अपनी FTI जर्नी के बारे में बात की। उन्होंने कहा- FTI जॉइन करते वक्त मैंने ये नहीं सोचा था कि स्टार बनना है। बस मुझे कोर्स इंटेरेस्टिंग लगा था। हमेशा से पता था कि वहां लोग विज्डम ट्री के नीचे बैठकर फिल्मों के बारे में सब सीख जाते हैं। 70 के दशक में जो भी इंडस्ट्री में आया था, वो FTI से ही आया था। मेरे पेरेंट्स भी सपोर्ट में थे। उन्होंने मेरे डिसिजन को सीरीयस नहीं लिया था।
मैं FTI से ग्रैजूएशन करके मुंबई आई। उस वक्त पेरेंट्स ने कहा था कि अगर काम ना मिले तो वापस आ जाना। उस समय मैंने मनीष झा के साथ ‘अनवर’ फिल्म, अनुराग कश्यप के साथ ‘नो स्मोकिंग’ की थी। बहुत लोगों ने कहा था कि अगर बड़े रोल करने हैं, तो छोटे रोल नहीं करने चाहिए। लेकिन मैं समझ नहीं पा रही थी कि लोगों को अपने काम से कैसे परिचय कराऊंगी। हालांकि मैंने वही किया जो मुझे सही लगा। मैंने छोटे-छोटे रोल भी किए क्योंकि मुझे एक्सपीरियंस चाहिए था। मैं चाहती थी लोग मुझे जाने, मेरे काम को पहचानें। सच कहूं तो मेरा ये डिसिजन बिल्कुल सही निकला।
रसिका ने FTI के माहौल के बारे में बात की FTI के माहौल के बारे में रसिका ने कहा- मेरी क्लास में दिव्येंदु शर्मा (मिर्जापुर के मुन्ना भाई) थे। मेरे से एक बैच जूनियर में राजकुमार राव, विजय वर्मा, सनी हिंदुजा, जयदीप अहलावत थे। उनका बैच कमाल का था। FTI से जब मैंने कोर्स शुरू किया तो मुझे लगा यहां सब स्टार बनने आए हैं। निशांत, जो कि अभी साउथ में अच्छा काम कर रहा है, उस दौरान मिथुन दा का बहुत बड़ा फैन था। उसने मिथुन जी के सारे इंटरव्यूज, फिल्में देखी हुई थीं। वहां मैं अपने अंदर के एक्टर को बेहतर तरह से जान पाई। आपके पास वक्त था कि आर्ट देखें, और फिल्मों के बारे में पढ़ें। रोज 6 बजे से 9 बजे तक हम फिल्में देखा करते थे। स्टूडेंट फिल्में बनाते थे। लोगों के प्रोजेक्ट्स में एक-दूसरे की हेल्प किया करते थे।
रसिका ने मुंबई के सफर के बारे में बताया रसिका दुग्गल की दोस्त मुंबई में ‘अनवर’ पर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रही थी। उन्होंने कहा- मैं वीकेंड पर उसके यहां आई थी। मैंने उससे पूछा कि क्या कर रही हो आज। उसने बताया कि फिल्म के एक छोटे रोल के लिए ऑडिशन ले रही हूं। मैंने पूछा कि मैं आऊं तुम्हारे साथ। उसने कहा आ जाओ। उसने मुझसे वहां पूछा कि क्या तुम ऑडिशन देना चाहोगी? मैंने हामी भरी। चूंकि मेरे कपड़े अच्छे नहीं थे, इसलिए हम दोनों ने एक दुकान से टॉप खरीदा और फिर उसमें ऑडिशन दिया। कमाल की बात है कि डायरेक्टर को मेरा ऑडिशन अच्छा लगा और मैं फिल्म में कास्ट हो गई।
मैंने दिवंगत एक्टर इरफान खान से बहुत कुछ सीखा- रसिका रसिका ने दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ ‘किस्सा-किस्सा’ में काम किया। उन्होंने इरफान खान के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया- उस फिल्म में मैंने इरफान खान से बहुत कुछ सीखा। मैंने सीखा कि अपने को-एक्टर की इज्जत कैसे करें। इरफान खान स्टार थे। उन्होंने कभी मुझे ऐसा महसूस नहीं कराया कि मैं जूनियर हूं और वो सीनियर हैं। उन्होंने कभी मुझे इन्स्ट्रक्शन नहीं दिए।
मैं खुद को पॉजिटिव रखने पर विश्वास करती हूं रसिका ने कहा- हर वक्त आप कुछ बेहतर चाहते हैं। ये चाह भी बहुत जरूरी है। जिंदगी का वसूल है कि हम जिस समय जो चाहते हैं, वो नहीं मिलता है। एक गैप हमेशा रहता है। आप पर निर्भर करता है कि आप उस गैप को कैसे देखते हैं। हम सब काफी मीटिंग और ऑडिशन दिया करते थे। कई दफा लोग बहुत इज्जत देते थे और कई बार लोग दोबारा मिलते ही नहीं थे। ऐसा भी होता था कि 3 घंटे तक हम अंधेरी के श्रीजी रेस्टोरेंट के बाहर लाइन लगा कर खड़े रहते थे। हां, कई बार मायूसी भी होती थी। लेकिन उस समय खुद को यही याद दिलाती थी कि मैं अकेली नहीं हूं।
मुझे याद है कि एक फिल्म के लिए मैंने काफी कोशिश की थी। लेकिन मुझे वो फिल्म नहीं मिली थी। उस दौरान मैं काफी मायूस हो गई थी। हालांकि मेरी दोस्त एडिटर थी, वो भी काफी परेशान थी। हम दोनों एक-दूसरे को चीयर अप किया करते थे।
रियल लाइफ में मैं बहुत इमोशनल हूं- रसिका रसिका ने अपना इमोशनल साइड बताते हुए कहा- मैं फिल्में देखकर रोने लगती हूं। मैं उस तरह की ऑडियंस हूं जो फिल्में देखकर बहुत हंसती है, या बहुत रोती है। सच कहूं तो स्ट्रगल के समय मैं बहुत रोई हूं। मुझे लगता है एक्स्प्रेसिव होना बहुत जरूरी भी है। मैं मानती हूं- कोई भी फीलिंग हो, उसे पूरी तरह से महसूस करना और जाहिर करना अच्छा होता है।
मझे ऑडिशन देने में कोई प्रॉब्लेम नहीं है- रसिका रसिका ने थोड़ा टीवी भी किया है। उन्होंने यशराज का एक प्रोजेक्ट किया था, जिसमें उनके साथ पंकज त्रिपाठी थे। रसिका से ओटीटी के बारे में भी बात हुई। उन्होंने कहा- हालांकि जब ओटीटी आया और ‘मिर्जापुर’ रिलीज हुई, तो मुझे उम्मीद नहीं थी कि इस कदर मुझे इस रोल के लिए तारीफ मिलेगी। रसिका ने ऑडिशन की अहमियत बताई। उन्होंने कहा- एक डायरेक्टर के लिए ये जानना बहुत जरूरी होता है कि एक्टर मेरे किरदार पर फिट हो पा रहा है या नहीं। एक्टर-डायरेक्टर के लिए ऑडिशन अच्छा रहता है।
मैं ‘दिल्ली क्राइम’ के किरदार में खुद को देखती हूं रसिका ने अपने किरदारों को निभाने के बारे में कहा- आप अपनी उतनी ही छाप छोड़ सकते हैं, जितना स्क्रिप्ट में आपका किरदार लिखा गया हो। फिर चाहे मैं ‘मिर्जापुर’ की बात करूं या फिर ‘दिल्ली क्राइम’ की। ‘दिल्ली क्राइम’ की ‘नीति सिंह’ मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं खुद को उस किरदार में देखती हूं।
मैं अलग-अलग किरदारों के लिए अलग-अलग तैयारी करती हूं किरदारों की तैयारी के बारे में रसिका ने कहा- हर रोल के लिए तैयारी अलग करनी पड़ती है। प्रेपेरेशन प्रोसेस को बदलना बहुत जरूरी है। कैरेक्टर के आस-पास की दुनिया से भी परिचित होना जरूरी है। ‘हामिद’ फिल्म के दौरान मैंने 10 दिनों तक कश्मीर के गांव की औरतों के साथ समय बिताया। उसी तरह से ‘दिल्ली क्राइम’ के दौरान मैंने पुलिस ऑफिसर के साथ समय बिताया था, जिनसे बाद में मेरी दोस्ती भी हो गई थी। रसिका को इस किरदार के लिए ‘एमी अवार्ड्स’ भी मिला था।
इंडस्ट्री में आने वाले लोगों से कहूंगी- लगे रहो, आपका समय भी जरूर आएगा आप जिंदगी में इंस्पिरेशन किसको मानती हैं? इस पर रसिका ने कहा- मैं अलग-अलग समय पर अलग-अलग लोगों से इंस्पायर होती हूं। जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या मानती हैं? रसिका पिछले 17 सालों से एक्टिंग कर रही हैं। इस चीज को वो अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि मानती हैं।
रसिका ने किसी कॉमेडी फिल्म में लीड रोल करने की ख्वाहिश भी जताई। रसिका को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे अच्छी चीज ये लगती है कि यहां सबके लिए काम है। उन्होंने कहा- हमारे देश में इतने बड़े लेवल पर फिल्में बनती हैं। कितने ऐसे भी देश हैं, जहां फिल्में बनती ही नहीं हैं। मुझे एक्सपेरिमेंट करना बहुत अच्छा लगता है। ओटीटी के आने से राइटिंग को वो अहमियत मिली, जो कहीं खो गई थी।
महाशिवरात्रि पर्व के तहत विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के पट गुरुवार-शुक्रवार की दरिमयानी रात 2.30 बजे खोले जाएंगे। इसके बाद से भक्तों को लगातार 44 घंटे भगवान महाकाल के दर्शन होंगे।
By Anurag Mishra
Publish Date: Wed, 06 Mar 2024 08:39 PM (IST)
Up to date Date: Thu, 07 Mar 2024 08:32 AM (IST)
महाकाल मंदिर के पट।
उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। महाशिवरात्रि पर्व के तहत विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के पट गुरुवार-शुक्रवार की दरिमयानी रात 2.30 बजे खोले जाएंगे। इसके बाद से भक्तों को लगातार 44 घंटे भगवान महाकाल के दर्शन होंगे। इस दौरान गर्भगृह में भगवान के अभिषेक-पूजन का क्रम सतत जारी रहेगा। नौ मार्च को शयन आरती के बाद रात 11 बजे मंदिर के पट पुन: बंद होंगे।
मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि गुरुवार रात 2.30 बजे मंदिर के पट खुलने के बाद भस्म आरती होगी। शुक्रवार सुबह 7.30 बजे बालभोग (दद्योदक) तथा सुबह 10.30 बजे भोग आरती होगी। दोपहर 12 बजे तहसील की ओर से शासकीय पूजन होगा। शाम चार बजे होलकर व सिंधिया स्टेट की ओर से पूजा की जाएगी। शाम 7.30 बजे संध्या आरती में भगवान को गर्म मीठे दूध का भोग लगाया जाएगा। शाम सात बजे से कोटितीर्थ कुंड के समीप स्थित भगवान श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि की महापूजा शुरू होगी।
पुजारी कोटेश्वर महादेव का अभिषेक-पूजन कर सप्त धान अर्पित करेंगे। उसके बाद पुष्प मुकुट सजाकर आरती की जाएगी। इसके बाद रात 11 बजे से गर्भगृह में महानिशा काल में महाकाल की महापूजा शुरू होगी, जो अगले दिन नौ मार्च को सुबह छह बजे तक चलेगी। इस दौरान भगवान महाकाल पंचामृत, फलों के रस, गुलाब जल, भांग आदि से अभिषेक-पूजन किया जाएगा।
भगवान को सप्तधान अर्पित उनके शीश सवामन फल व फूलों से बना पुष्प मुकुट सजाया जाएगा। सोने-चांदी के आभूषणों से भगवान का शृंगार होगा। भगवान पर चांदी का सिक्का व बिल्व पत्र न्योछावर किया जाएगा। भगवान को फलों का भोग लगाकर आरती की जाएगी। सेहरा दर्शन के उपरांत साल में एक बार दिन में दोपहर 12 बजे होने वाली भस्म आरती होगी। भस्म आरती के बाद भोग आरती होगी और शिवनवरात्र का पारणा होगा। रात 10.30 बजे शयन आरती के बाद रात 11 बजे मंदिर के पट बंद होंगे। इसके साथ ही महाशिवरात्रि पर्व संपन्न होगा।
ABOUT THE AUTHOR
अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन …
India vs England, 4th Take a look at at Ranchi: भारतीय टीम की पहली पारी 307 रन पर खत्म हुई। विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि वे अपना पहला टेस्ट शतक चूक गए।
By Arvind Dubey
Publish Date: Solar, 25 Feb 2024 09:21 AM (IST)
Up to date Date: Solar, 25 Feb 2024 03:02 PM (IST)
HighLights
रांची में खेला जा रहा भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट
अभी सीरीज में 2-1 से आगे टीम इंडिया
जानिए तीसरे दिन के खेल का हाल
एजेंसी, रांची (India vs England, 4th Take a look at at Ranchi)। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट में रविवार को तीसरा दिन है। मैच पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत नजर आ रही है। ताजा स्कोर जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें। इंग्लैंड की दूसरी पारी सस्ते में निपटते दिख रही है।
India vs England 4th Take a look at at Ranchi: अब तक का हाल
इंग्लैंड को पहली पारी में 46 रन की बढ़त मिली। भारतीय टीम की पहली पारी 307 रन पर खत्म हुई। विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि वे अपना पहला टेस्ट शतक चूक गए। उन्होंने 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 90 रन की पारी खेली।
इससे पहले सीरीज में 2-1 से पिछड़ने वाली मेहमान टीम ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट के शानदार शतक की बदौलत 353 रन बनाए। जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 219 रन बना लिए थे।
इस तरह दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 134 रन पीछे थी। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की और 73 रन की पारी खेली।
ABOUT THE AUTHOR
करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की …
Sandeshkhali accused Sheikh Shahjahan: पश्चिम बंगाल में संदेशखाली कांड के आरोपी टीएमसी नेता शेख शाहजहां को बचाना ममता बनर्जी सरकार को भारी पड़ता जा रहा है। हाई कोर्ट ने कहा कि अब से थोड़ी देर में यानी शाम 4.30 बजे तक आरोपी को सीबीआई के हवाले किया जाए। देर शाम 6.50 पर सीबीआई का काफिला भबानी भवनि पुलिस मुख्यालय बाहर निकला, जिसमें शाहजहां शेख भी मौजूद था।
By Arvind Dubey
Publish Date: Wed, 06 Mar 2024 02:46 PM (IST)
Up to date Date: Wed, 06 Mar 2024 06:56 PM (IST)
एजेंसी, कोलकाता (Sheikh Shahjahan)। पश्चिम बंगाल में संदेशखाली कांड के आरोपी टीएमसी नेता शेख शाहजहां को बचाना ममता बनर्जी सरकार को भारी पड़ता जा रहा है। कोर्ट के आदेश के बावजूद शेख शाहजहां को सीबीआई को न सौंपने के मुद्दे पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सीआईडी को नोटिस जारी किया। हाई कोर्ट ने कहा कि अब से थोड़ी देर में यानी शाम 4.30 बजे तक आरोपी को सीबीआई के हवाले किया जाए। देर शाम 6.50 पर सीबीआई का काफिला भबानी भवनि पुलिस मुख्यालय बाहर निकला, जिसमें शाहजहां शेख भी मौजूद था।
संदेशखाली मामले का अपडेट…
शाहजहां को पुलिस ने सीबीआई को सौंपा
#WATCH | Kolkata, West Bengal | Sandeshkhali accused Shahjahan Sheikh being introduced out of Bhabani Bhaban Police Headquarters by the CBI workforce. He has been handed over to the CBI.
Calcutta Excessive Court docket at present noticed that investigation into the assault on ED officers ought to be… pic.twitter.com/IiZ5wk0tG3
संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख को सीबीआई टीम भबानी भवन पुलिस मुख्यालय से बाहर ला रही है। उसको सीबीआई को सौंप दिया गया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आज कहा कि ईडी अधिकारियों पर हमले की जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए।
शाहजहां शेख की हुई मेडिकल जांच
#WATCH | Sandeshkhali accused Shahjahan Sheikh introduced again to Bhabani Bhaban Police Headquarters in Kolkata, West Bengal after his medical examination at SSKM hospital.
Handing over process features a medical examination of the accused. Calcutta Excessive Court docket at present noticed… pic.twitter.com/0NU8LhniZm
संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख को एसएसकेएम अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भबानी भवन पुलिस मुख्यालय वापस लाया गया है।
सीबीआई को सौंपने की प्रक्रिया में आरोपी की मेडिकल जांच करवाई गई है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आज कहा कि ईडी अधिकारियों पर हमले की जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए। आरोपी शेख शाहजहां की हिरासत आज ही पूरी की जानी चाहिए।
सीबीआई टीम पहुंची पुलिस मुख्यालय
#WATCH | CBI workforce arrives at Bhabani Bhaban Police Headquarters in Kolkata, West Bengal.
Calcutta Excessive Court docket at present noticed that investigation into the assault on ED officers ought to be handed over to CBI and the custody of accused Sheikh Shahjahan be completed by 4:15 pm at present. pic.twitter.com/GlZi0CI4gB
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भबानी भवन पुलिस मुख्यालय सीबीआई की टीम पहुंच गई है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आज कहा कि ईडी अधिकारियों पर हमले की जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए। आरोपी शेख शाहजहां को आज शाम 4:15 बजे तक हिरासत में लिया जाना चाहिए।
ABOUT THE AUTHOR
करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की …
Indian Farmer ओएनडीसी से एफपीओ को जोड़ने से डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन भुगतान, बिजनेस-टू-बिजनेस और बिजनेस-टू-कंज्यूमर लेनदेन कारोबार मजबूत हो रहा है।
By Sandeep Chourey
Publish Date: Sat, 02 Mar 2024 10:12 AM (IST)
Up to date Date: Sat, 02 Mar 2024 10:13 AM (IST)
इस व्यवस्था से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ गांवों में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
HighLights
एफपीओ का गठन कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया है।
इस व्यवस्था में एक तरफ जहां लागत में कमी आएगी।
किसानों को अपने उत्पाद का सही दाम मिलने पर उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी।
नई दुनिया न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। किसान के लिए सबसे बड़ी चुनौती तब पैदा होती है, जब वह कड़ी मेहनत के बाद अपनी फसल की पैदावार निकालकर लाता है तो बेहदर बाजार उपलब्ध नहीं होता है और अपनी उपज की सही कीमत नहीं मिल पाती है। ऐसे में बीते कुछ सालों में कृषि पैदावार को ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए आसानी से बेहतर बाजार तक पहुंचाने का काम तेजी से फैला है। इसी कड़ी में 8000 पंजीकृत किसान उत्पादक संगठनों (FPO) को 5000 से अधिक ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) पोर्टल से जोड़ दिया गया है। इस कदम से देश के किसी भी हिस्से में खरीदारों तक पहुंचना आसान हो गया है और किसानों को अपने उत्पाद बेचने में भी दिक्कत नहीं आएगी। किसान भाई अच्छी कीमत पर अपनी उपज बेच सकते हैं।
कृषि क्षेत्र बनेगा आत्मनिर्भर
दरअसल एफपीओ का गठन कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया है। इस व्यवस्था में एक तरफ जहां लागत में कमी आएगी। वहीं किसानों को अपने उत्पाद का सही दाम मिलने पर उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी। इस व्यवस्था से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ गांवों में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
साल 2020 में शुरु हुई थी ये व्यवस्था
ओएनडीसी से एफपीओ को जोड़ने से डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन भुगतान, बिजनेस-टू-बिजनेस और बिजनेस-टू-कंज्यूमर लेनदेन कारोबार मजबूत हो रहा है। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने 6,865 करोड़ रुपए के बजट प्रावधान के साथ साल 2020 में इस काम की शुरुआत की थी। इस व्यवस्था के तहत 10000 FPO बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 8000 एफपीओ तैयार हो चुके हैं। FPO के जरिए छोटे, सीमांत और भूमिहीन किसानों का बाजार से संपर्क तेजी से बढ़ा है।
हर एफपीओ को 18 लाख तक की मदद
आपको बता दें कि हर FPO को 3 साल के लिए 18 लाख रुपए तक की सहायता दी जाती है। संस्थागत ऋण को आसान बनाने के लिए FPO के हर सदस्य को 2-2 हजार रुपए तक मैचिंग इक्विटी अनुदान देने और ऋण देने वाली संस्थाओं से प्रति FPO 2 करोड़ रुपये के परियोजना ऋण की क्रेडिट गारंटी सुविधा का प्रावधान किया गया है। अभी तक 1,101 एफपीओ को 246 करोड़ की क्रेडिट गारंटी दी गई है। इसके अलावा 145.1 करोड़ रुपए की मैचिंग इक्विटी उनके बैंक खाते में सीधे जमा की जा चुकी है। इससे 10.2 लाख से अधिक किसानों को फायदा मिला है, जो इससे सीधे जुड़े हैं।
ABOUT THE AUTHOR
कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक् …
India vs England fifth Take a look at: बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान किया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Thu, 29 Feb 2024 04:21 PM (IST)
Up to date Date: Thu, 29 Feb 2024 04:21 PM (IST)
पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान।
HighLights
धर्मशाला टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी।
केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर टीम से बाहर।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। India Squad fifth Take a look at Dharmasala: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान किया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज 3-1 से आगे है। धर्मशाला मैच में केएल राहुल नहीं खेलेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।
केएल राहुल आखिरी टेस्ट से बाहर
बीसीसीआई ने बयान जारी करके बताया कि केएल राहुल पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर कर दिए गए हैं। मेडिकल टीम उन पर कड़ी निगरानी रख रही है। उनकी समस्या के लिए लंदन में स्पेशलिस्ट से कॉर्डिनेट किया जाएगा। राहुल ने इस सीरीज के खिलाफ ओपनिंग मैच खेला था। उन्होंने 86 और 22 रन की पारी खेली थी।
जसप्रीत बुमराह को किया गया था रिलीज
जसप्रीत बुमराह को रांची टेस्ट के बाद स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया था। अब वे आखिरी मैच में वापसी करेंगे। वॉशिंगटन सुंदर को टीम से रिलीज कर दिया गया है। वह 2 मार्च से मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइल मुकाबले में तमिलनाडु टीम में शामिल होंगे। जरूरत पड़ने पर वह 5वें टेस्ट के लिए घरेलू मैच पूरा होने के बाद भारतीय टीम से जुड़ेंगे।
5वें टेस्ट के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकार दीप।
ABOUT THE AUTHOR
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह …
लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय चुनाव आयोग सतर्क हो गया है। उसने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने राहुल गांधी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर आदेश दिया था।
By Anurag Mishra
Publish Date: Wed, 06 Mar 2024 07:13 PM (IST)
Up to date Date: Wed, 06 Mar 2024 07:13 PM (IST)
चुनाव ने राहुल गांधी को दी सलाह।
एएनआई, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय चुनाव आयोग सतर्क हो गया है। उसने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने राहुल गांधी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर आदेश दिया था। उसी आदेश को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने राहुल गांधी सलाह दी है कि वह भविष्य में चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों को लेकर सतर्क रहें।
यह मामला नवंबर 2023 का था। राहुल गांधी ने राजस्थान में चुनावी सभा में पीएम मोदी के लिए पनौती जैसे शब्द का प्रयोग किया था। इस बयान को चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघना माना था। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिसंबर 2023 में चुनाव आयोग से पूछा था कि राहुल गांधी के इस बयान पर क्या कार्रवाई की गई है। कोर्ट के इसी आदेश को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को सलाह दी है।
राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों को चुनाव आयोग की सलाह
चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि मतदाताओं के बीच में अपने भाषणों से जाति व धार्मिक आधार नफरत भरने की कोशिश न की जाए।
कोई राजनीतिक दल, उम्मीदवार या स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार के लिए मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और किसी भी पूजा स्थल का उपयोग नहीं करेगा। किसी के भी आस्था पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की जाएगी।
चुनाव प्रचार के दौरान इस भ्रामक तथ्यों को मतदाताओं के बीच न रखें, जिससे वह भ्रमित हों। आपस में व्यक्तिगत हमलों से भी बचें।
महिलाओं का सम्मान चुनाव प्रचार के दौरान बनाकर रखें। कोई भी ऐसी बात न बोली जाए, जो उनके सम्मान को ठेस पहुंचाए। किसी भी विज्ञापन को देने से पहले उसकी जांच की जाए।
ABOUT THE AUTHOR
अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन …
एक्ट्रेस कंगना रनोट उन चुनिंदा बॉलीवुड सेलेब्स में से एक हैं जो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में नजर नहीं आईं। अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इंडस्ट्री के अपने उन कलीग्स पर टेक लिया है जिन्होंने अंबानी की पार्टी में परफॉर्म किया था।
इतना ही नहीं, अपनी तुलना लता मंगेशकर से करते हुए कंगना ने कहा कि उन्होंने लता जी की तरह कभी किसी प्राइवेट इवेंट में परफॉर्म करने का ऑफर एक्सेप्ट नहीं किया।
कंगना आए दिन अपने इसी तरह के तीखे बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं।
बोलीं- मेरे और लता जी के ही गाने हिट कंगना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की। उन्होंने एक आर्टिकल का फोटो शेयर किया जिसमें लिखा था- लता मंगेशकर ने कहा था कि अगर उन्हें कोई 5 मिलियन डॉलर भी दे तो भी वह शादियों में नहीं गाएंगी।
कितने भी पैसे मिलें, मैंने कभी परफॉर्म नहीं किया: कंगना इसे शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘मैंने अपनी लाइफ में बहुत आर्थिक तंगी झेली है लेकिन लताजी और मैं केवल दो ही ऐसे लोग हैं, जिनके गाने सबसे ज्यादा हिट हुए। मुझे चाहे कितने भी पैसों का लालच दिया गया हो पर मैंने कभी शादियों में डांस नहीं किया, कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग भी मुझे ऑफर किए गए पर मैंने नहीं किए। जल्द ही मैंने अवॉर्ड शोज से भी दूरी बना ली।
फेम और पैसे को ना कहने के लिए एक मजबूत शख्सियत और गरिमा की जरूरत होती है। शॉर्ट कट की दुनिया में आज के युवाओं को यह समझने की जरूरत है कि केवल वही पैसा कमाया जा सकता है, जो ईमानदारी का हो।’
अंबानी की पार्टी में आमिर, सलमान और शाहरुख साथ डांस करते नजर आए थे।
बिना नाम लिए कंगना ने कसा तंज अब भले ही कंगना ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया पर उन्होंने जामनगर में हुए अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करने वाले सभी सेलेब्स पर तंज कसा है। 1 से 3 मार्च तक चले इस इवेंट में शाहरुख, सलमान और आमिर खान समेत बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स ने स्टेज परफॉर्मेंस दी थी।
वर्कफ्रंट पर कंगना की अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ है। वो इसमें लीड रोल में नजर आएंगी। उन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया है।
भारतीय सर्राफा बाजार में 3 मार्च 2024 को सोने-चांदी के भाव में तेजी आई है। सोने का भाव 63480 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 1 मार्च 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 664 रुपये की तेजी देखने को मिली है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Mon, 04 Mar 2024 07:39 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 04 Mar 2024 07:39 PM (IST)
सोने-चांदी की कीमत।
बिजनेस डेस्क, इंदौर। भारतीय सर्राफा बाजार में 3 मार्च 2024 को सोने-चांदी के भाव में तेजी आई है। सोने का भाव 63480 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 1 मार्च 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 664 रुपये की तेजी देखने को मिली है। चांदी के भाव में भी तेजी आई है। चांदी का भाव 70777 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 1 मार्च से 879 रुपये की तेजी आई है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 1 मार्च की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 62816 रुपये थी। 3 मार्च की शाम को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 63480 रुपये हो गई है। 1 मार्च फरवरी की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 69898 रुपये थी। 3 मार्च की सुबह को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 70777 रुपये हो गई।
3 मार्च को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 63226 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 58148 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 47610 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 37136 रुपये हो गई है।
कैरेट के अनुसार सोना
24 कैरेट सोना= 100% सोना
22 कैरेट सोना= 91.7% सोना
18 कैरेट सोना= 75.0% सोना
14 कैरेट सोना= 58.3% सोना
12 कैरेट सोना= 50.0% सोना
10 कैरेट सोना= 41.7% सोना
मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव
ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल कसकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं।
ABOUT THE AUTHOR
अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन …