IPL 2024 GT vs SRH: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टकराएंगे गुजरात और हैदराबाद, देखें पिच रिपोर्ट, वेदर अपडेट, हेड टू हेड व ड्रीम 11

आईपीएल 2024 में रविवार (31 मार्च) को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद से बीच खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 05:14 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 05:14 PM (IST)

IPL 2024 GT vs SRH: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टकराएंगे गुजरात और हैदराबाद, देखें पिच रिपोर्ट, वेदर अपडेट, हेड टू हेड व ड्रीम 11
IPL 2024 GT vs SRH

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 GT vs SRH: आईपीएल 2024 में रविवार (31 मार्च) को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद से बीच खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। यह दोनों टीमों का आईपीएल 2024 का तीसरा मैच होगा। गुजरात दो मैचों में 2 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर है। दूसरी ओर हैदराबाद के भी दो अंक हैं लेकिन नेट रन रेट अधिक होने के कारण चौथे नंबर पर है।

गुजरात टाइटंस ने टूर्नामेंट के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 रन से जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से 63 रन से हार गए थे। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने दूसरे मैच में मुंबई को हराया था। हालांकि अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद पिच रिपोर्ट (IPL 2024 GT vs SRH Pitch Report)

अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैट्समैन के लिए अनुकूल मानी जाती है। तेज गेंदबाजों के लिए पेस और बाउंस होगा। अगर मैच लाल मिट्टी वाली पिच होता है तो स्पिनर्स को काफी मदद मिल सकती है।

गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद वेदर रिपोर्ट (IPL 2024 GT vs SRH Climate Report)

रविवार को अहमदाबाद में तापमान 37 डिग्री के आसपास रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि हवा की गुणवत्ता खराब रहेगी।

आईपीएल 2024 गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड रिकॉर्ड (IPL 2024 GT vs SRH Head To Head Report)

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक तीन आईपीएल मैच खेले गए हैं। जिसमें गुजरात ने 2 और हैदराबाद ने 1 जीता है। SRH के खिलाफ GT का अब तक का उच्चतम स्कोर 199 रन है। जबकि गुजरात के खिलाफ सनराइजर्स का उच्चतम स्कोर 195 रन है।

गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11 (IPL 2024 GT vs SRH Possible Enjoying 11)

गुजरात टाइटंस

शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुत तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जयंत यादव, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

सनराइजर्स हैदराबाद

ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।

गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद ड्रीम 11 टीम (IPL 2024 GT vs SRH Dream11 Staff)

बल्लेबाज- शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ट्रैविस हेड (कप्तान), अभिषेक शर्मा

विकेटकीपर- हेनरिक क्लासेन (उपकप्तान), रिद्धिमान साहा

ऑलराउंडर- राशिद खान, शाहबाज अहमद

गेंदबाज- पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, मोहित शर्मा

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

मुख्तार के भाई अफजाल से भिड़ीं गाजीपुर डीएम, VIDEO हुआ वायरल, बोलीं- सब पर होगी कार्रवाई

भीड़ ने कब्रिस्तान में पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। यह देख जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नाराज होकर मुख्तार के बड़े भाई व सांसद अफजाल अंसारी को बुलाया। इस दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हुई, जिसका वीडियो वायरल हो गया।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 04:50 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 04:50 PM (IST)

मुख्तार के भाई अफजाल से भिड़ीं गाजीपुर डीएम, VIDEO हुआ वायरल, बोलीं- सब पर होगी कार्रवाई
अफजाल से भिड़ीं गाजीपुर डीएम।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। माफिया मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने के लिए काफी लोग उमड़ आए। यह देख प्रशासन भी काफी सक्रिय नजर आया। प्रशासन ने पूरी कोशिश की कि भीड़ को कब्रिस्तान पर जाने से रोका जाए, लेकिन यह योजना असफल रही। भीड़ ने कब्रिस्तान में पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। यह देख जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नाराज होकर मुख्तार के बड़े भाई व सांसद अफजाल अंसारी को बुलाया। इस दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हुई, जिसका वीडियो वायरल हो गया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Bhopal Information: केवी में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए एक अप्रैल से आवेदन शुरू, 15 अप्रैल तक होंगे आवेदन

Bhopal Information: एक अप्रैल से 10 अप्रैल तक सीटें खाली रहने पर आवेदन किए जाएंगे।इनकी सूची 15 अप्रैल तक जारी की जाएगी।

By Lalit Katariya

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 04:52 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 04:52 PM (IST)

Bhopal News:  केवी में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए एक अप्रैल से आवेदन शुरू, 15 अप्रैल तक होंगे आवेदन

HighLights

  1. केवीएस ने जारी किए दिशा-निर्देश, वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं गाइडलाइन
  2. राजधानी के केवी में 650 सीटें उपलब्ध
  3. आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें और प्रवेश के समय जमा करे

Bhopal Information: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। देश भर के 1200 से ज्यादा केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो रही है। पहली कक्षा के लिए आनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल तक होगा।केंद्रीय विद्यालय संगठन(केवीएस) ने प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जो भी अभिभावक अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो वे इस दौरान केवीएस की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा कक्षाओं में सीटों का आरक्षण केंद्रीय विद्यालय के प्रवेश दिशा-निर्देश के अनुसार किया जाएगा। पहली कक्षा में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु छह वर्ष होनी अनिवार्य है।पहली सूची का प्रकाशन 19 अप्रैल को किया जाएगा। दूसरी सूची 29 अप्रैल और तीसरी सूची आठ मई को जारी किया जाएगा। इसके अलावा दूसरी कक्षा एवं इसके ऊपर के कक्षाओं (11वीं के अलावा) में प्रवेश रिक्तियों के आधार पर आफलाइन माध्यम से होंगे। वहीं एक अप्रैल से 10 अप्रैल तक सीटें खाली रहने पर आवेदन किए जाएंगे।इनकी सूची 15 अप्रैल तक जारी की जाएगी। इन कक्षाओं में प्रवेश 29 अप्रैल तक होंगे। इसके लिए स्कूल से संपर्क कर सकते हैं।दाखिले से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभिभावकों को स्कूल से भी जानकारी लेनी होगी।

राजधानी के केवी में 650 सीटें उपलब्ध

राजधानी में पांच केंद्रीय विद्यालय है।मैदामील स्थित केवी-1,शिवाजी नगर में केवी-2, केवी-3 होशंगाबाद रोड और केवी-4 बंगरसिया और केवी-5 बैरागढ़ में स्थित है। सभी केवी में पहली कक्षा में करीब 650 सीटें उपलब्ध है।

आवेदन करने की प्रक्रिया

केवीएस की अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें। होमपेज पर खुद को करके लॉग इन कोड जनरेट करें। आवेदन पत्र भरें। जरूरी दस्तावेजों की सूची के साथ एक आवेदन सबमिशन कोड भेजा जाएगा। आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें और प्रवेश के समय जमा करने के लिए जरूरी दस्तावेजों को एक साथ रखें।

  • ABOUT THE AUTHOR

    मैं पत्रकारिता से प‍िछले 24 सालों से जुड़ा रहा हूं, इस दौरान मेंने कई समाचार पत्र व पत्रिकाओं में सेवा दी है। मैंने राष्‍ट्रीय हिंदी मेल दैन‍िक अखबार से शुरूआत की, 2000 में गुजरात में आए भूकंप में मैं अपने पत्र

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेविड विली की जगह इस गेंदबाज को किया शामिल, 7 साल बाद हुई आईपीएल में वापसी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को अपनी टीम में शामिल किया है। हेनरी को इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली की जगह लिया गया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 04:18 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 04:26 PM (IST)

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेविड विली की जगह इस गेंदबाज को किया शामिल, 7 साल बाद हुई आईपीएल में वापसी
डेविड विली (फाइल फोटो)

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को अपनी टीम में शामिल किया है। हेनरी को इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली की जगह लिया गया है। डेविड निजी कारणों से आईपीएल के पूरे सीजन से हट गए हैं। हेनरी को उनकी ब्रेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये की कीमत में लखनऊ ने साथ में जोड़ा है।

हेनरी का तीसरा आईपीएल

मैट हेनरी ने न्यूजीलैंड के लिए 82 वनडे, 25 टेस्ट और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह आईपीएल में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। 2017 में उन्होंने दो मैच खेले थे। दोनों ही मुकाबले पंजाब किंग्स के लिए खेले थे। मैट ने कोलकाता नाइट राइटर्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था। वहीं, मनीष पांडे को आउट किया था।

आईपीएल से हटने वाले 5वें इंग्लैंड के खिलाड़ी

डेविड विली आईपीएल से हटने वाले लखनऊ स्क्वॉड के दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते मार्क वुड बाहर हो गए थे। उन्हें शमार जोसेफ ने रिप्लेस किया था। डेविड आईपीएल 2024 से हटने वाले पांचवें इंग्लिश खिलाड़ी हैं। दिल्ली कैपिटल्स के हैरी ब्रूक, केकेआर के जेसन रॉय और गस एटकिंसन पहले ही टूर्नामेंट से हट गए थे।

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल

स्थान टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
1 चेन्नई सुपर किंग्स 2 2 0 4 +1.979
2 कोलकात नाइट राइडर्स 2 2 0 4 +1.047
3 राजस्थान रॉयल्स 2 2 0 4 +0.800
4 सनराइजर्स हैदराबाद 2 1 1 2 +0.675
5 पंजाब किंग्स 2 1 1 2 +0.025
6 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 3 1 2 2 -0.711
7 गुजरात टाइटंस 2 1 1 2 -1.425
8 दिल्ली कैपिटल्स 2 0 2 0 -0.528
9 मुंबई इंडियंस 2 0 2 0 -0.925
10 लखनऊ सुपर जायंट्स 1 0 1 0 -1.000
  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

BJP ने बनाई घोषणा पत्र समिति, राजनाथ सिंह बने अध्यक्ष, इन नेताओं को बनाया सदस्य

भाजपा ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस समिति का एलान करते हुए बताया कि इसका अध्यक्ष राजनाथ सिंह को बनाया गया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 04:30 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 04:30 PM (IST)

BJP ने बनाई घोषणा पत्र समिति, राजनाथ सिंह बने अध्यक्ष, इन नेताओं को बनाया सदस्य
भाजपा की घोषणा पत्र समिति।

एजेंसी, नई दिल्ली। Lok Sabha elections 2024: भाजपा ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस समिति का एलान करते हुए बताया कि इसका अध्यक्ष राजनाथ सिंह को बनाया गया है। इस सूची में उन नेताओं को भी जगह दी गई है, जो दूसरी पार्टियों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Field workplace collection- Godzilla X Kong, Aadujeevitham, Madgaon Specific and Swatantra Veer Savarkar | ‘गॉडजिला X कॉन्ग’ को मिली 14 करोड़ की ओपनिंग: ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ और फास्ट X का रिकॉर्ड तोड़ा, दूसरे दिन ‘आदुजीवितम’ ने कमाए 6.25 करोड़

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस शुक्रवार रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘गॉडजिला X कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी कमाई की है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 14 करोड़ 50 लाख रुपए का बिजनेस किया। इसके साथ ही देश में बड़ी ओपनिंग पाने वाली हॉलीवुड फिल्मों में से एक बन चुकी है।

'गॉडजिला X कॉन्ग' 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग' का सीक्वल है। यह मॉनस्टर वर्स फ्रेंचाइज की 5वीं, गॉडजिला फ्रेंचाइज की 38वीं और किंग कॉन्ग फ्रेंचाइज की 13वीं फिल्म है।

‘गॉडजिला X कॉन्ग’ 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग’ का सीक्वल है। यह मॉनस्टर वर्स फ्रेंचाइज की 5वीं, गॉडजिला फ्रेंचाइज की 38वीं और किंग कॉन्ग फ्रेंचाइज की 13वीं फिल्म है।

‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ और ‘फास्ट X’ को पीछे छोड़ा
फिल्म ने टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ और विन डीजल की ‘फास्ट X’ को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ ने इंडिया में पहले दिन 12.50 तो वहीं ‘फास्ट X’ ने ओपनिंग डे पर 13 करोड़ रुपए कमाए थे।

फिल्म के इंग्लिश वर्जन ने 6 करोड़ 50 लाख और हिंदी वर्जन ने 4 करोड़ रुपए कमाए। वहीं तेलुगु और तमिल वर्जन ने मिलाकर 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

दो दिन में ‘आदुजीवितम’ ने कमाए करोड़
इसके अलावा गुरुवार को ओपनिंग डे पर 7 करोड़ 60 लाख रुपए कमाने वाली पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर ‘आदुजीवितम: द गोट लाइफ’ ने दूसरे दिन 6 करोड़ 25 लाख रुपए का बिजनेस किया। दूसरे दिन फिल्म के मलयालम वर्जन ने 5 करोड़ 25 लाख, कन्नड़ वर्जन ने 5 लाख, तमिल वर्जन ने 55 लाख, तेलुगु वर्जन ने 35 लाख और हिंदी वर्जन ने 7 लाख रुपए कमाए।

इस फिल्म में पृथ्वीराज तीन अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म में पृथ्वीराज तीन अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं।

अब इस फिल्म की टोटल कमाई 13 करोड़ 85 लाख रुपए हो गई है। इसने सबसे ज्यादा मलयालम वर्जन से 11.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

वर्ल्ड वाइड ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने कमाए 16.67 करोड़
इन दोनों फिल्मों के बीच रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने दूसरे शुक्रवार को 1 करोड़ 10 लाख रुपए का ही कलेक्शन किया। फिल्म का टोटल इंडियन कलेक्शन 12 करोड़ 47 लाख और वर्ल्डवाइड 16 करोड़ 67 लाख रुपए हो चुका है। इससे पहले फर्स्ट वीक में इस फिल्म ने देशभर में 11 करोड़ 37 लाख रुपए कमाए थे।

दूसरे शुक्रवार ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने कमाए 1.03 करोड़
इसी बीच कुणाल खेमू की फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने दूसरे शुक्रवार को 1 करोड़ 3 लाख रुपए कमाए। फिल्म ने देशभर में अब तक 14 करोड़ 88 लाख रुपए कमा लिए हैं।

‘शैतान’ की कमाई 195 करोड़ पार
इन सभी फिल्मों के बीच शैतान धीमी रफ्तार से वर्ल्डवाइड 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है। अजय देवगन की इस फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 195.72 करोड़ और देशभर में 137.72 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

Chaitra Navratri 2024: इस बार घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा, जानिए क्या है इसका अर्थ

मान्यता के अनुसार, नवरात्र के दौरान मां दुर्गा जिस वाहन पर आती हैं, उसके अलग-अलग अर्थ होते हैं। इस बार चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएंगी।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 04:19 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 04:19 PM (IST)

Chaitra Navratri 2024: इस बार घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा, जानिए क्या है इसका अर्थ
Chaitra Navratri 2024

HighLights

  1. इस बार चैत्र नवरात्र 9 अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल को समाप्त होंगे।
  2. इस दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है।
  3. 9 अप्रैल को घटस्थापना करके मां दुर्गा की विशेष पूजा की जा सकती है।

धर्म डेस्क, इंदौर। Chaitra Navratri 2024: हिंदू धर्म में नवरात्र विशेष माने जाते है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, नवरात्र मुख्य रूप से साल में 2 बार मनाए जाते हैं। जिसमें चैत्र नवरात्र और आश्विन माह के शारदीय नवरात्र शामिल हैं। इस बार चैत्र नवरात्र 9 अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल को समाप्त होंगे। इस दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है। साथ ही व्रत भी रखा जाता है। मान्यता के अनुसार, नवरात्र के दौरान मां दुर्गा जिस वाहन पर आती हैं, उसके अलग-अलग अर्थ होते हैं। इस बार चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएंगी। आइए, जानते हैं कि मां दुर्गा के इस वाहन का क्या मतलब है और यह क्या संकेत है।

मिलते हैं ये संकेत

शास्त्रों के अनुसार, अगर मां दुर्गा नवरात्र के दौरान घोड़े पर सवार होकर आती हैं, तो इसे छत्रभंगे स्तुरंगम कहा जाता है। मां दुर्गा का यह वाहन शुभ नहीं माना जाता है। मां दुर्गा का यह वाहन इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में सत्ता में कुछ बदलाव होगा। युद्ध का सामना भी करना पड़ सकता है। कहा जाता है कि घोड़े पर सवार होकर मां दुर्गा के आगमन से प्राकृतिक आपदाओं की आशंका बढ़ सकती है।

इस दिन से शुरू होंगे नवरात्र

पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्र चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी 9 अप्रैल से शुरू होंगे और 17 अप्रैल को समाप्त होंगे। ऐसे में आप 9 अप्रैल को घटस्थापना करके मां दुर्गा की विशेष पूजा की जा सकती है।

घटस्थापना समय

ज्योतिषियों के मुताबिक, 9 अप्रैल को घटस्थापना का समय सुबह 06:02 बजे से 10:16 बजे तक है। इस अवधि में घटस्थापना की जा सकती है। इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11.57 बजे से दोपहर 12.48 बजे के बीच भी घटस्थापना की जा सकती है।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Boney Kapoor reveals casting of No Entry 2 | बोनी कपूर ने रिवील की नो एंट्री 2 की कास्टिंग: दिलजीत, अर्जुन और वरुण साथ दिखेंगे, सलमान नहीं होंगे हिस्सा; 2025 में रिलीज होगी फिल्म

31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बोनी कपूर ने फिल्म नो एंट्री 2 की अनाउंसमेंट की है। यह 2005 की फिल्म नो एंट्री का सीक्वल है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ, अर्जुन कपूर और वरुण धवन की तिकड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर से शुरू हो सकती है। यह 2025 में फिल्म नो एंट्री के 20 साल पूरे होने पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

सूत्रों का कहना है दिलजीत, अर्जुन और वरुण इस फिल्म में डबल रोल में दिखेंगे। वहीं, सलमान खान इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे।

पहली बार अर्जुन, दिलजीत और वरुण साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।

पहली बार अर्जुन, दिलजीत और वरुण साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।

बोनी कपूर ने बताई इन एक्टर्स को कास्ट करने की वजह
बोनी कपूर ने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने तीनों स्टार की कास्टिंग क्यों की है। उन्होंने कहा कि वरुण और अर्जुन बहुत अच्छे दोस्त हैं। पर्दे पर दोनों की बढ़िया केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। वहीं, आज दिलजीत की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। इस लिहाज से तीनों की तिकड़ी पर्दे पर कमाल कर जाएगी।

बोनी का कहना है कि इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर उन्होंने यह कास्टिंग की है।

2005 की नो एंट्री बॉक्स ऑफिस पर हिट थी
फिल्म नो एंट्री 2005 में रिलीज हुई थी। फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया था और इसे प्रोड्यूस बोनी कपूर ने किया था। फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की तिकड़ी देखी गई थी। फिल्म की कहानी इन्हीं तीनों के इर्द-गिर्द थी।

फिल्म में बिपाशा बसु, ईशा देओल, सेलिना जेटली, लारा दत्ता, बोमन ईरानी, समीरा रेड्डी और नीता शेट्टी जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे।

20 करोड़ में बनी फिल्म नो एंट्री ने 95 करोड़ का कलेक्शन किया था।

20 करोड़ में बनी फिल्म नो एंट्री ने 95 करोड़ का कलेक्शन किया था।

फिलहाल प्रोड्यूसर बोनी कपूर अपकमिंग फिल्म मैदान की तैयारियों में बिजी हैं। फिल्म का डायरेक्शन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है। फिल्म मैदान फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। सैयद अब्दुल रहीम ने अपना पूरा जीवन फुटबॉल को ही समर्पित कर दिया था और भारत को बहुत उपलब्धियां भी दिलाई थीं। अजय देवगन ने फिल्म में इन्हीं का किरदार निभाया है।

अजय देवगन के साथ फिल्म में प्रियामणि, गजराव राव भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल 2024 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Indore Information: ट्रेनिंग लेकर लौटे डाक्टर, इंदौर में अब तक शुरू नहीं हुई जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन

Indore Information: इंदौर के एमजीएम मेडिकल कालेज में दो साल पहले आई थी मशीन। अब भी भोपाल भेजने पड़ते हैं सैंपल, रिपोर्ट में होती है देरी।

By Hemraj Yadav

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 03:27 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 03:27 PM (IST)

Indore News: ट्रेनिंग लेकर लौटे डाक्टर, इंदौर में अब तक शुरू नहीं हुई जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन
इस जीनोम स्क्विेंसिंग मशीन से कोरोना सहित अन्य वायरस के विभिन्न वैरिएंट का पता लगा सकते हैं। – फाइल फोटो

Indore Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। दो वर्ष पहले एमजीएम मेडिकल कालेज में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन आई थी, ताकि कोरोना सहित अन्य वायरस के विभिन्न वैरिएंट का पता लगाया जा सके। विडंबना यह है कि अभी तक इसकी सुविधा मिलना शुरू नहीं हो पाई है। पहले जिम्मेदार डाक्टरों की ट्रेनिंग का हवाला देते हुए इसे संचालित नहीं होना बताते थे। दो माह पूर्व पुणे से डाक्टर ट्रेनिंग कर लौट चुके हैं। इसके बावजूद संचालन शुरू नहीं किया गया। अब जिम्मेदार इसे शुरू नहीं होने का कारण उपकरणों की कमी बता रहे हैं।

naidunia_image

बता दें कि कोविड सहित सभी तरह के वायरस के नए-नए वैरिएंट का पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन लगाई गई है, ताकि जांच के लिए सैंपल अन्य शहरों में न भेजने पड़े। जिस समय मशीन आई थी, तब जिम्मेदार इसे एक माह में शुरू करने की बात कर रहे थे। इसके लिए अलग से लैब का भी निर्माण किया जा चुका है। डीन डा. संजय दीक्षित के अनुसार जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन के संचालन के लिए डाक्टरों की ट्रेनिंग हो गई है। कुछ सामान आना बाकी है, उसके बाद मशीन शुरू कर दी जाएगी।

इंदौर में किसी भी सरकारी अस्पताल में जांच की व्यवस्था नहीं

शहर में कोरोना पाजिटिव मरीजों के सैंपल भोपाल भेजना पड़ रहे हैं। शहर में किसी भी शासकीय अस्पताल में इस जांच की व्यवस्था नहीं है। वैरिएंट का पता इंदौर में ही लग सके, इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर मेडिकल कालेज को दो साल पहले जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन उपलब्ध करवाई गई। उस समय उम्मीद जताई जा रही थी कि इसके तुरंत बाद वैरिएंट की जांच इंदौर में ही शुरू हो जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसके शुरू होने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि जांच के लिए जरूरी केमिकल भी अभी तक यहां नहीं पहुंच पाया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

‘There have been issues whereas capturing the climax of Lagaan’ | ‘लगान के क्लाइमैक्स को शूट करने में हुई थीं परेशानियां’: सिनेमेटोग्राफर अनिल मेहता ने 30 दिन के क्लाइमैक्स शूट को ‘थकाऊ’ बताया

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान स्टारर ‘लगान’ में 30 मिनट का लंबा क्लाइमैक्स सीन था, जिसमें भारतीयों ने अंग्रेजों की टीम को हरा दिया था। हाल ही में सिनेमेटोग्राफर अनिल मेहता ने उस सीन के बारे में बातचीत की।

‘लगान’ के क्लाइमैक्स को शूट करने में हुई थीं परेशानियां
सिनेमेटोग्राफर अनिल मेहता ने खुलासा किया कि ‘लगान’ का क्लाइमैक्स शूट का अनुभव बहुत थकाऊ था। उन्होंने कहा- हम लोगों ने 30 दिनों तक शूटिंग की। एक ही सीन को बार-बार शूट करना नीरस और थकाऊ हो जाता था। हालांकि मेरा काम दो टीम के बीच हो रहे क्रिकेट के बारे में नहीं बल्कि प्लेयर के इमोशन को स्क्रीन पर दिखाने का था। क्रिकेट मैच की शूटिंग के बारे में पूरी टीम ने काफी समय तक अपने-अपने विचार साझा किए थे।

‘लगान’ की शूटिंग शुरू करने से पहले आशुतोष गोवारिकर (फिल्म के डायरेक्टर) ने मुझसे वादा किया था कि वो एक पूरी किताब लिखेंगे। क्रिकेट मैच वाले सीन को कैसे शूट करना है- ये भी उस किताब में विस्तार से लिखा होगा। चूंकि ये सीक्वन्स फिल्म के लिए बहुत जरूरी था, इसलिए हम सबको इसके लिए पहले से तैयार रहना था। लेकिन वो किताब उन सीन्स को फिल्माने के एक-दो दिन पहले तक नहीं लिखी गई थी।

अनिल मेहता ने सीन शूट करने की बारीकियों को बताया
‘लगान’ के फिल्ममेकर्स को फिल्म की शूटिंग को लेकर बातचीत और सीन्स को लिखने के लिए छुट्टी लेनी पड़ी थी। अनिल मेहता ने आगे कहा- पूरा का पूरा क्रू दो दिनों तक होटल में बैठा था। हम लोगों को दो दिनों की छुट्टी लेनी पड़ी थी। क्योंकि हमें क्लाइमैक्स सीन को विस्तार से लिखना था और फिर उनके सीन के हर पहलू पर बात भी करनी थी।

आशुतोष गोवारिकर,आमिर खान और टीम के सपोर्टिंग डायरेक्टर और राइटर एक-साथ बैठे थे। ये समझने के लिए कि सीन को कैसे बनाया जाए। उस क्लाइमैक्स के सीन को सेट पर ही लिखा गया था।

स्पोर्ट्स कवरेज नहीं बल्कि फिल्म में क्रिकेट सीन शूट करने की बात पर बहस हुई थी
अनिल मेहता ने आगे बताया- ये जरूरी था कि क्रिकेट मैच वाले सीन को बारीकी से प्लान किया जाए। आपको हर बॉल का हिसाब लिखना होगा, नहीं तो आप ठीक तरह से नहीं दिखा पाएंगे।

दरअसल फिल्म की टीम ने इस सीन के लिए 8 कैमरे लगाने का आइडीया सोचा था लेकिन अनिल मेहता ने डिसाइड किया था कि वे एक कैमरा से ही ये सीन शूट करेंगे। उन्होंने कहा- उस दिन हमारे पास बस एक चालू कैमरा और एक एक्स्ट्रा कैमरा था। क्लाइमैक्स सीन को फिल्माने को लेकर बहुत बड़ी बहस भी हुई थी। बार-बार इस बात को दोहराना पड़ रहा था कि हम स्पोर्ट्स कवरेज नहीं बल्कि फिल्म में स्पोर्ट्स सीन दिखा रहे थे। ये बात शूटिंग के दिन तक डिस्कस हो रही थी।