Sheopur Information: जहां एक तरफ जिले में आंखों की बीमारी से पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकारी अस्पतालों में नेत्र सहायकों की कमी बनी हुई है। कराहल के सरकारी अस्पताल में जहां नेत्र सहायक का पद बीते एक साल से खाली पड़ा हुआ है।
By anil tomar
Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 10:47 AM (IST)
Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 10:47 AM (IST)
HighLights
- छह महीने से खाली पड़ा नेत्र चिकित्सक का पद
- शासन स्तर से नहीं हो रही नेत्र सहायकों की पोस्टिंग
Sheopur Information: श्योपुर. नईदुनिया प्रतिनिधि। जहां एक तरफ जिले में आंखों की बीमारी से पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकारी अस्पतालों में नेत्र सहायकों की कमी बनी हुई है। कराहल के सरकारी अस्पताल में जहां नेत्र सहायक का पद बीते एक साल से खाली पड़ा हुआ है। वहीं बडौदा के सरकारी अस्पताल में छह माह पहले रिटायर हुए नेत्र सहायक के स्थान पर किसी दूसरे नेत्र सहायक की पदस्थापना अभी तक नहीं हो सकी है। जबकि जिला अस्पताल में नेत्र सहायक की समस्या उत्पन्न होने वाली है। क्योंकि अंधत्व कार्यक्रम के उप जिला प्रबंधक का प्रभार देख रहे आदर्श सक्सेना भी दो महीने बाद रिटायर होने जा रहे है। इससे मरीजों की परेशानियाें और बढेगी। वहीं अंधत्व कार्यक्रम का संचालन भी प्रभावित हो सकता है।
दरअसल जिले के शासकीय अस्पतालों में नेत्र सहायकों की कमी के कारण अंदरूनी क्षेत्रों के लोगों को आंखों की तकलीफ होने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आमजन की ये दिक्कते नेत्र सहायकों के रिटायरमेंट के कारण और बढती जा रही है। बड़ौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नेत्र सहायक रवि दीक्षित छह महीने पहले रिटायर हो गए है। लेकिन उनके स्थान पर किसी दूसरे नेत्र सहायक की पदस्थापना अभी बडौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं की गई है। जिस कारण बडौदा में नेत्र सहायक का पद करीब छह महीने से खाली पड़ा हुआ है। उधर कराहल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी नेत्र सहायक का पद बीते एक साल से खाली चल रहा है। बताया गया है कि कराहल में पदस्थ नेत्र सहायक महेंद्र सिंह करीब एक साल पहले शिवपुरी जिले में तबादला हो गया है। जिसकारण वे शिवपुरी जिले में चले गए है, मगर उनकी जगह कोई दूसरा नेत्र सहायक कराहल में अभी तक पदस्थ नहीं हुआ है।जिसके चलते कराहल क्षेत्र के लोग आंखो की परेशानी को लेकर एक साल से तकलीफे झेल रहे है।
एक डाक्टर वह भी होंगे रिटायर बढेगी मरीजों की परेशानी
जिला अस्पताल की नेत्र यूनिट में पदस्थ होकर उप जिला प्रबंधक अंधत्व कार्यक्रम का प्रभार देख रहे नेत्र सहायक आदर्श सक्सैना 31 मई को रिटायर होने जा रहे है। उनके रिटायर होते ही किसी दूसरे नेत्र सहायक की पदस्थापना जिला अस्पताल में नहीं की गई है तो मरीजों की परेशानियां बढना तय है। हालांकि इस संबंध में नेत्र यूनिट के द्वारा सक्सैना के रिटायर होने और उनकी जगह किसी दूसरे नेत्र सहायक की पदस्थापना को लेकर पत्र जारी कर दिया गया है।
अभी सिर्फ यहां पदस्थ है नेत्र सहायक
जिले में नेत्र सहायकों की खासी कमी बनी हुई है। अभी वर्तमान में जिला अस्पताल सहित विजयपुर और सहसराम के सरकारी अस्पताल में ही नेत्र सहायक की पदस्थी बनी हुई है। अन्य सरकारी अस्पतालों में नेत्र सहायक ही पदस्थ नहीं है। जिसकारण आंखों की परेशानी को लेकर परेशान बने मरीज खासे परेशान बने हुए है।
जिले में नेत्र सहायकाें की कमी बनी हुई है। जिसकी जानकारी समय समय पर शासन को भेज रहे है। जिला अस्पताल में दो महीने बाद नेत्र सहायक का पद खाली होगा,इसको लेकर भी वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है।
डा. जगदीश सिंह राजपूत, सीएमएचओ,श्योपुर