PM मोदी ने UP में पहले चरण के लिए कसी कमर, मेरठ में बोले- जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसे मैंने पूजा

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए मैंने अपनी चुनावी रैली की शुरुआत मेरठ से की थी और 2024 में फिर पहली रैली मेरठ से कर रहा हूं।

By Anurag Mishra

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 04:28 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 04:28 PM (IST)

PM मोदी ने UP में पहले चरण के लिए कसी कमर, मेरठ में बोले- जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसे मैंने पूजा
मेरठ पहुंचे पीएम मोदी।

एएनआई, मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा 2024 चुनाव का शंखनाद उत्तर प्रदेश के मेरठ से कर किया है। उन्होंने एनडीए की विशाल जनसभा के संबोधन की शुरुआत राम राम से की। उन्होंने कहा कि मेरठ वीरों की धरती है। बाबा औघड़नाथ का आशीर्वाद इस धरती को मिला है। इस धरती ने कई वीर सपूत दिए हैं, जिनमें चौधरी चरण सिंह प्रमुख हैं। भारत सरकार ने उन्हें हाल ही में भारत रत्न से सम्मानित किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए मैंने अपनी चुनावी रैली की शुरुआत मेरठ से की थी और 2024 में फिर पहली रैली मेरठ से कर रहा हूं। 2024 का लोकसभा चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं है, बल्कि भारत का विकास करने और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए है।

भारत बनेगी तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says “…I need to remind you all that when India was the eleventh largest financial system on this planet, the poverty charges of India have been hovering. When India turned the fifth largest financial system, over 25 crore individuals efficiently got here out of poverty. I… pic.twitter.com/uZY4Z32THA

— ANI (@ANI) March 31, 2024

उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि जब भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, तब भारत की गरीबी दर बढ़ रही थी। जब भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया, तो 25 करोड़ से अधिक लोग सफलतापूर्वक गरीबी से बाहर आ गये। मैं आपको गारंटी देता हूं, जब हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे, तो न केवल गरीबी खत्म हो जाएगी, बल्कि एक नया सशक्त मध्यम वर्ग भारत के विकास को बढ़ावा देगा।

हम बना रहे पांच साल का रोडमैप

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल के लिए तैयार हो रही है। हम अगले पांच साल का रोडमैप बना रहे हैं। हम अपने अगले कार्यकाल के पहले 100 दिनों में लिए जाने वाले बड़े निर्णयों पर काम कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में विकास की जो गति बनी है, वह और अधिक तेजी से आगे बढ़ेगी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन