MP Information: मध्य प्रदेश में विभागों को बजट आवंटित, 30 करोड़ से अधिक निकालने पर लेनी होगी अनुमति

एक अप्रैल से प्रारंभ होने वाले वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों को बजट आवंटित कर दिया है। एक अप्रैल से 31 जुलाई 2024 तक के लिए लेखानुदान में स्वीकृत राशि उपलब्ध कराई गई है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 11:32 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 11:32 PM (IST)

MP News: मध्य प्रदेश में विभागों को बजट आवंटित, 30 करोड़ से अधिक निकालने पर लेनी होगी अनुमति
वित्त विभाग ने एक अप्रैल से 31 जुलाई तक के लिए विभागों को जारी की राशि

HighLights

  1. वित्त विभाग ने एक अप्रैल से 31 जुलाई तक के लिए विभागों को जारी की राशि
  2. पूंजीगत व्यय के लिए सौ प्रतिशत दिया बजट
  3. केंद्रीय योजनाओं में राशि प्राप्त होने पर राज्यांश मिलाकर किया जा सकेगा बजट का उपयोग

भोपाल (राज्य ब्यूरो)। एक अप्रैल से प्रारंभ होने वाले वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों को बजट आवंटित कर दिया है। एक अप्रैल से 31 जुलाई 2024 तक के लिए लेखानुदान में स्वीकृत राशि उपलब्ध कराई गई है। 30 करोड़ रुपये से अधिक निकालने पर विभागों को वित्त विभाग से अनुमति लेनी होगी। केंद्रीय योजनाओं में राशि प्राप्त होने पर राज्य का अंशदान मिलाकर बजट का उपयोग किया जा सकेगा।

इन विभागों को दी विशेष व्यय सीमा

पूंजीगत कार्यों के लिए सरकार ने अप्रैल, मई, जून और जुलाई के लिए विभागों को विशेष मासिक व्यय सीमा स्वीकृत की है। इसके अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 3,657 करोड़, लोक निर्माण को 3,132 करोड़, जल संसाधन को 2,477 करोड़, ऊर्जा को 1,756, नगरीय विकास एवं आवास को 1,489, नर्मदा घाटी विकास को 1,436, स्कूल शिक्षा को 1,329 करोड़, पंचायत एवं ग्रामीण विकास काे 1,211 करोड़, वन को 840, जनजातीय कार्य को 740, चिकित्सा शिक्षा को 622, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को 425, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन को 382 और तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विकास को 327 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

कई योजनाओं की राशि निकालने से पहले लेनी होगी अनुमति

वित्त विभाग ने लेखानुदान जारी करने के साथ ही विभागों की कई योजनाओं में आवंटित राशि के बिना अनुमति उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। इनमें जबलपुर, ग्वालियर,उज्जैन, सागर और सतना स्मार्ट सिटी, नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना निर्माण, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना-चतुर्थ चरण, कायाकल्प अभियान, महाकाल परिसर विकास योजना, मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना, लाडली लक्ष्मी योजना निधि (ब्याज भुगतान), नवीन चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना, नवीन नर्सिंग कालेजों का निर्माण, सहकारी बैंको के माध्यम से कृषकों को अल्पकालीन ऋण पर ब्याज अनुदान, मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना, औद्योगिकीकरण अधोसंरचना विकास, वेदांत पीठ की स्थापना, रामपथ गमन अचल विकास योजना, आदिवासी पंचायतों के लिए बर्तन प्रदाय योजना, पीएम जनमन बहुउद्देशीय केंद्र निर्माण योजना, टंट्या भील मंदिर का जीर्णोद्धार, अनुसूचित जाति के युवाओं के लिए रोजगारमूलक आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना, मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, खाद भंडारण पर ब्याज अनुदान, मुख्य जिला मार्ग तथा अन्य का नवीनीकरण, उन्नतीकरण एवं डामरीकरण, मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना, मुख्यमंत्री जन आवास सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पत्रकारिता के क्षेत्र में डेस्क और ग्राउंड पर 4 सालों से काम कर रहे हैं। अगस्त 2023 से नईदुनिया की डिजिटल टीम में बतौर सब एडिटर जुड़े हैं। इससे पहले ETV Bharat में एक साल कार्य किया। लोकसभा और उत्तर प्रदेश, मध्

Jashpur Information:ओला वृष्टि और भारी वर्षा ने पठारी क्षेत्र में मचाई तबाही

शनिवार की शाम को तेज आंधी और ओलावृष्टि ने जिले में मनोरा, बगीचा और सन्ना के पठारी क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। मौसम की बेईमानी से मिर्ची, बैगन और टमाटर सहित सब्जी की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। तेज आंधी की चपेट में आने से कुछ कच्चे घरों को भी नुकसान होने की सूचना मिल रही है। जिला प्रशासन की टीम नुकसान का आंकलन करने में जुटी हुई

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 11:09 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 11:09 PM (IST)

Jashpur News:ओला वृष्टि और भारी वर्षा ने पठारी क्षेत्र में मचाई तबाही

जशपुरनगर । शनिवार की शाम को तेज आंधी और ओलावृष्टि ने जिले में मनोरा, बगीचा और सन्ना के पठारी क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। मौसम की बेईमानी से मिर्ची, बैगन और टमाटर सहित सब्जी की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। तेज आंधी की चपेट में आने से कुछ कच्चे घरों को भी नुकसान होने की सूचना मिल रही है। जिला प्रशासन की टीम नुकसान का आंकलन करने में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को दिन भर तेज धूप और तीखी गर्मी ने लोगों को खूब परेशान किया। लेकिन शाम होते होते मौसम ने करवट ली। आसमान में बादल छाने लगे और तेज हवाएं चलने लगी। देखते ही देखते तेज आंधी ने पूरे क्षेत्र को चपेट में ले लिया। आंधी से पेड़ों की शाखाएं टूट कर गिरने लगी। इससे बिजली की आपूर्ति भी प्रभावित हुई। आंधी के साथ तेज वर्षा होने से सड़क से लेकर गांव की गलियों तक पानी भर गया। जानकारी के अनुसार उकई और भट्ठा गांव में भारी ओलावृष्टि हुई है।

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार ओला वृष्टि का सिलसिला आधा घंटा से अधिक समय तक चलता रहा। मौसम की इस बेईमानी से पठारी क्षेत्र के सब्जी उत्पादक किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इन दिनों खेतों में टमाटर, मिर्च और बैगन की फसल वृहद पैमाने पर लगी हुई है। ओलावृष्टि से इन फसलों के पौधे टूटने के साथ ही पौधों में लगे हुए फल व फूलों को भी नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि उन्होनें कर्ज लेकर फसल लगाई थी। मौसम की मार से वे बर्बादी के कगार पर पहुंच गए है। आर्थिक सहायता के लिए प्रशासन का मुंह ताक रहे हैं।

जंगल को आग से मिली राहत

मौसम में आ रहे बदलाव से बेमौसम हो रही वर्षा और ओलावृष्टि से एक ओर जहां किसानो को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर जंगल को सुलगने वाली आग से राहत मिल रही है। जंगल में वर्षा का पानी के जमाव से पत्तों के गीले हो जाने से आग लगाने वालों की मंसूबों में भी पानी फिर रहा है।

0-0

Janjgir-champa Information : मजदूर की बेटी मन्नू निषाद का नवोदय में चयन

संकुल केंद्र खरकेना के अंतर्गत जनपद प्राथमिक शाला विनौधा की छात्रा मन्नू निषाद का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ है। मन्नू निषाद के माता-पिता गरीब परिवार से हैं और कमाने खाने जम्मू कश्मीर गए हैं वे भूमिहीन हैं। मन्नू निषाद पहली से पांचवी कक्षा तक टापर रही है। वह बचपन से ही मेधावी छात्रा है।

By komal Shukla

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 10:33 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 10:33 PM (IST)

Janjgir-champa News : मजदूर की बेटी मन्नू निषाद का नवोदय में चयन

डभरा नईदुनिया न्यूज । संकुल केंद्र खरकेना के अंतर्गत जनपद प्राथमिक शाला विनौधा की छात्रा मन्नू निषाद का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ है। मन्नू निषाद के माता-पिता गरीब परिवार से हैं और कमाने खाने जम्मू कश्मीर गए हैं वे भूमिहीन हैं। मन्नू निषाद पहली से पांचवी कक्षा तक टापर रही है। वह बचपन से ही मेधावी छात्रा है। स्कूल के प्रधान पाठक चंदन सिदार ने बताया कि मन्नू निषाद के हुनर एवं काबिलियत को देखकर स्कूल के शिक्षक अनिल खूंटे ने मेहनत करके नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कराई थी।

उनकी मेहनत रंग लाई और मन्नू का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हो गया। संकुल के प्राचार्य देव महेश्वरी एवं शैक्षिक समन्वयक अशोक पटेल ने शिक्षक अनिल खूंटे और छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्रा ने आज चयन होने की खुशी में अपने शिक्षक को फूलमाला पहनाकर उनसे आशीर्वाद लिया।

अंश का नवोदय में चयन

बिर्रा । बम्हनीडीह ब्लॉक के सेमरिया निवासी व्याख्याता कृष्ण कुमार कश्यप के पुत्र अंश कश्यप सरस्वती शिशु मंदिर सेमरिया में पढ़ाई करते हैं। उनका चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर पिता कृष्ण कुमार कश्यप माता मंदाकिनी कश्यप विद्यालय के प्रधानपाठक शिव कुमार कश्यप, आचार्य भोले शंकर कश्यप शैलेंद्र कश्यप , ममता कश्यप , ममता साहू , अनसुइया कश्यप सहित ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है।

पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी में आंधी-पानी ने बरपाया कहर, चार की मौत, दर्जनों घर तबाह

पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी जिले में आंधी-पानी ने कहर बरपाया है। जिले के अलग-अलग हिस्सों में आंधी की वजह से तबाही मच गई है। चार लोगों के मरने की जानकारी सामने आई है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 10:26 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 10:26 PM (IST)

पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी में आंधी-पानी ने बरपाया कहर, चार की मौत, दर्जनों घर तबाह
जलपाईगुड़ी तेज हवाओं से चल रही आंधी।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी जिले में आंधी-पानी ने कहर बरपाया है। जिले के अलग-अलग हिस्सों में आंधी की वजह से तबाही मच गई है। चार लोगों के मरने की जानकारी सामने आई है। कई घायल हो गए हैं। आंधी में हवा इतनी तेज थी कि टीन के डिब्बे से बने घर पूरी तरह से उखड़ गए। इस आंधी की वजह से घायल हुए लोगों को प्रशासन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पेड़ गिरने से हुई युवक की मौत

जानकारी के अनुसार चार लोगों की इस तेज आंधी की वजह से मौत हो गई। इनमें एक नाम दीजेंद्र नारायण सरकार का भी है। वह 52 साल के थे। वह सेनपाड़ा के कालीताला रोड पर रहते थे। एक महिला अनिमा राय (49) की मौत हो गई। वह जलापाईगुड़ी के गौशाला मोड़ इलाके में रहती थीं। योगेन राय पुटीमारी मैनागुड़ी के निवासी की मौत इसमें हो गई है। सुकांत नगर इलाके में पेड़ पर से एक व्यक्ति की गिर कर मौत हो गई। युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

आंधी व तूफान में कई लोगों के मरने की आशंका

यह आशंका जताई जा रही है कि जलापाईगुड़ी में आई इस आंधी की वजह से कई और लोग भी मर सकते हैं। फायर स्टेशन से एक गाड़ी एक युवक की जान बचाने के लिए निकली थी, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आंधी व तूफान में कई लोग के घायल होने की सूचना है। इस सभी घायलों का इलाज जलापाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चल रहा है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Janjgir-champa Information : वृद्ध से मारपीट करने वाले को दो साल की कैद

वृद्ध से मारपीट करने वाले आरोपित को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जांजगीर सीमा कंवर ने 2 वर्ष सश्रम कारावास एवं एक हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई।अभियोजन के अनुसार भाठापारा जांजगीर निवासी भागवत प्रसाद सूर्यवंशी का मिशन स्कूल के पास घर है । जहां एक ब्लाक में उसके वृद्ध पिता नत्थूराम, पुत्र राहुल, पुत्री अंजली रहते है। घर के दूसरे ब्लाक में प्रभात कुमार लाठिया किराया से रहता है।

By komal Shukla

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 10:23 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 10:23 PM (IST)

Janjgir-champa News : वृद्ध से मारपीट करने वाले को दो साल की कैद

नईदुनिया न्यूज जांजगीर-चांपा । वृद्ध से मारपीट करने वाले आरोपित को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जांजगीर सीमा कंवर ने 2 वर्ष सश्रम कारावास एवं एक हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई।अभियोजन के अनुसार भाठापारा जांजगीर निवासी भागवत प्रसाद सूर्यवंशी का मिशन स्कूल के पास घर है । जहां एक ब्लाक में उसके वृद्ध पिता नत्थूराम, पुत्र राहुल, पुत्री अंजली रहते है। घर के दूसरे ब्लाक में प्रभात कुमार लाठिया किराया से रहता है । भागवत प्रसाद ग्राम जगमहंत से आना जाना करता है।

4 जून 2019 को घ्ार के पास हो रहे निर्माण कार्य को देखरेख कर शाम को वापस ग्राम जगमहंत चला गया था। 5 जून को सुबह 11बजे जांजगीर आया तो बेटे, बेटी बताए कि रात 12 बजे प्रभात कुमार लाठिया घर के पास तांक झांक कर रहा था । तब नत्थूराम उसको बोला क्या ताक झांक कर रहे हो तो एकाएक प्रभात कुमार विवाद कर गाली देने लगा और घर के पास पड़े बांस के डंडे को हाथ में लेकर नत्थूराम के बाएं हाथ,सिर, पीठ में प्रहार किया। जिससे उससे चोटे आई। घटना की रिपोर्ट पर प्रभात कुमार के विरुद्ध भादवि की धारा 294, 506, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आहत नत्थूराम का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया जिसमें आहत के हाथ में फ्रेक्चर होने पर मामले में धारा 325 भी जोड़ी गई ।

शेष विवेचना पूर्ण कर चालान न्यायालय में पेश किया गया । मामले की सुनवाई के बाद न्यायालय ने प्रभात कुमार लाठिया को धारा 325 का दोषी पाया और 2 वर्ष सश्रम कारावास एवं एक हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड की राशि नहीं पटाने पर पृथक से कारावास का आदेश दिया। मामले में शासन की ओर से अभियोजन का संचालन सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी एस अग्रवाल ने किया।

Bihar Politics: जदयू ने विपक्ष की महारैली पर किया कटाक्ष, बोली- भ्रष्टाचारी को बचाने के लिए हुए एकजुट

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि एक भ्रष्टाचारी को बचाने के लिए सारे भ्रष्टाचारी दिल्ली में एकजुट हुए हैं। जनता की मेहनत कमाई को हड़पने वालों पर कार्रवाई हो रही है, तो विपक्ष को परेशानी हो रही है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 09:53 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 09:53 PM (IST)

Bihar Politics: जदयू ने विपक्ष की महारैली पर किया कटाक्ष, बोली- भ्रष्टाचारी को बचाने के लिए हुए एकजुट
जदयू का विपक्ष पर हमला।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। रविवार को इंडी गठबंधन की दिल्ली में महारैली हुई। इसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई विपक्षी नेता शामिल हुए। इस महारैली पर जदयू ने कटाक्ष किया है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि एक भ्रष्टाचारी को बचाने के लिए सारे भ्रष्टाचारी दिल्ली में एकजुट हुए हैं। जनता की मेहनत कमाई को हड़पने वालों पर कार्रवाई हो रही है, तो विपक्ष को परेशानी हो रही है।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारा साफ मानना है कि अगर किसी ने भी देश की जनता का पैसा लूटना है, तो उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे व्यक्ति को अगर जेल होती है, तो इस पर इतना बौखलाने की क्या जरूरत है। अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, लेकिन वह अभी तक दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हुए हैं। उनको इस्तीफा देना चाहिए था, क्यों कि लोकतंत्र के लिए सकारात्मक संदेश नहीं है। सत्ता में बने रहने के लिए लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रामलीला मैदान में विपक्ष की रैली हुई। उसमें मंच पर बैठे ज्यादातर नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच हो रही है। कई नेता जमानत पर बाहर आए हुए हैं। यही कारण है कि सभी एक भ्रष्टाचारी के समर्थन में आए हैं।

उपेंद्र कुशवाह ने 40 लोकसभा सीटों पर तैनात किए प्रभारी

एनडीए गठबंधन का हिस्सा उपेंद्र कुशवाह की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को बिहार में एक लोकसभा सीट दी गई है। सीट मिलने के बाद से ही पार्टी ने सभी 40 सीटों के लिए प्रभारी बना दिए हैं। पार्टी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Gyanvapi Case Information: ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा के फैसलो को चुनौती, CJI चंद्रचूड़ की पीठ 1 अप्रैल को करेगी सुनवाई

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पार्डीवाला और मनोज मिश्रा की खंडपीठ ज्ञानवापी मस्जिद की देखरेख कर रही अंजुमन मसाजिद इंतजामिया कमेटी की याचिका पर सुनवाई करेगी।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 09:56 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 09:56 PM (IST)

Gyanvapi Case News: ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा के फैसलो को चुनौती, CJI चंद्रचूड़ की पीठ 1 अप्रैल को करेगी सुनवाई
ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Gyanvapi Case Information: सर्वोच्च न्यायालय ज्ञानवापी की अंजुमन मसाजिद इंतजामिया कमेटी की याचिका पर एक अप्रैल (सोमवार) को सुनवाई करेगा। व्यास जी के तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा करने की इजाजत देने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय को मस्जिद कमेटी ने चुनौती दी है।

अंजुमन मसाजिद इंतजामिया कमेटी की याचिका पर सुनवाई

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पार्डीवाला और मनोज मिश्रा की खंडपीठ ज्ञानवापी मस्जिद की देखरेख कर रही अंजुमन मसाजिद इंतजामिया कमेटी की याचिका पर सुनवाई करेगी। इस याचिका में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए पूजा-अर्चना पर रोक लगाने की मांग की गई है।

वाराणसी की अदालत ने पूजा-अर्चना की अनुमति दी

कमेटी की उस याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। जिसमें जिला अदालत के फैसले को चुनौती दी गई। उच्च न्यालाय ने अपने आदेश में कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर से लगी मस्जिद के व्यास तहखाने में पूजा करने के फैसले को चुनौती दी गई है। वाराणसी की अदालत ने 31 जनवरी को अपने आदेश में हिंदू भक्तों को व्यास जी के तहखाने में पूजा-अर्चना करने की अनुमति दी थी।

मुस्लिम पक्ष का कहना है

काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से नामित पुजारी और याचिकाकर्ता शैलेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि उनके परनाना सोमनाथ व्यास इस तहखाने में पूजा-अर्चना करते थे, लेकिन अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिह यादव ने तहखाने में पूजा बंद करवा दी थी। सुनवाई के दौरान अदालत में मुस्लिम पक्ष ने दावा किया कि तहखाने में कभी कोई मूर्ति नहीं थी। इस लिए साल 1993 तक पूजा होने का सवाल ही नहीं उठता है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, शाहीन अफरीदी से कप्तानी छीनी, बाबर आजम फिर बॉस

पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी थी। बाबर टी20 कप्तान के रूप में शाहीन शाह अफरीदी की जगह लेंगे।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 09:25 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 09:25 PM (IST)

टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, शाहीन अफरीदी से कप्तानी छीनी, बाबर आजम फिर बॉस
बाबर आजम।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा बदलाव हुआ है। पीसीबी ने बाबर आजम को फिर से कप्तानी सौंप दी है। बाबर को वनडे क्रिकेट का कप्तान नियुक्त किया गया। यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति की सिफारिश के बाद लिया गया। टेस्ट फॉर्मेट में शान मसूद कप्तानी संभालेंगे।

शाहीन अफरीदी से छीनी गई कप्तानी

पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी थी। बाबर टी20 कप्तान के रूप में शाहीन शाह अफरीदी की जगह लेंगे। जिन्होंने जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम की कमान संभाली थी। इस श्रृंखला में पाक टीम को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि चयन समिति के निर्णय पर बाबर आजम को वनडे और टी-20 में कप्तान नियुक्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार, शाहीन ने समिति के निर्णय को स्वीकार किया। किसी तरह का विरोध नहीं जताया है।

अलग-अलग विदेशी कोच नियुक्त करेगा पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे और टेस्ट के लिए अलग-अलग विदेशी कोच नियुक्त करने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी और साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी किर्स्टन का नाम संभावित उम्मीदवारों में शामिल है। पीसीबी ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर पदों के लिए विज्ञापन जारी किया। पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि बोर्ड ने गैरी और जेसन के साथ बातचीत की है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Mudra Mortgage: जबलपुर में ग्राहक के दस्तावेज पर बैंककर्मी ने हड़प लिया दस लाख रुपए का मुद्रा लोन

पंजाब नेशनल बैंक अधारताल का मामला, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण।

By Prashant Pandey

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 09:24 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 09:32 PM (IST)

Mudra Loan: जबलपुर में ग्राहक के दस्तावेज पर बैंककर्मी ने हड़प लिया दस लाख रुपए का मुद्रा लोन
मुद्रा लोन के नाम पर धोखाधड़ी।

HighLights

  1. रकम जैसे सामग्री सप्लाई करने वाली कंपनी के पास पहुंची बैंककर्मी वहां पहुंच गया और रकम वापस ले ली।
  2. आवेदनकर्ता ने जब रुपयों की मांग की, तो बैंककर्मी उसे टालने लगा।
  3. पुलिस ने दो आरोपितों पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Mudra Mortgage: नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। बैंक कर्मचारी ने एक व्यक्ति के दस्तावेजों का उपयोग कर 10 लाख रुपए का मुद्रा लोन पास कराया। रकम जैसे सामग्री सप्लाई करने वाली कंपनी के पास पहुंची बैंककर्मी वहां पहुंच गया और रकम वापस ले ली। आवेदनकर्ता ने जब रुपयों की मांग की, तो बैंककर्मी उसे टालने लगा। तब पीड़ित ने मामले की शिकायत अधारताल पुलिस से की। जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपितों पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

अधारताल पुलिस ने बताया कि विजय नगर अहिंसा चौक निवासी रामचन्द्र भटीजा को मुद्रा लोन के लिए आवेदन किया था। इस दौरान एक महिला के माध्यम से उसकी पहचान सुमित पांडे और प्रतीक जैन से हुई। सुमित ने भटीजा को बताया कि वह अधारताल पंजाब नेशनल बैंक में कर्मचारी है। वह उसका मुद्रा लोन दिलवा देगा, जिसके बाद सुमित ने भटीजा से सभी दस्तावेज लिए और उन्हें बैंक में जमा किया। उसने कोटेशन व अन्य दस्तावेज भी स्वयं ही तैयार कराए।

naidunia_image

फर्म पहुंची रकम तो वापस ली

बैंक से मुद्रा लोन जारी हो गया। यह रकम उक्त फर्म में पहुंची, जहां से कोटेशन दस्तावेजों में लगाई गई थी यह पता चलते ही सुमित फर्म संचालक के पास पहुंचा और बैंक से उसके पास पहुंची रकम स्वयं ले ली। भटीजा जब फर्म के पास सामान लेने पहुंचा, तो पता चला कि रकम संदीप ले गया था।

जिसके बाद भटीजा ने संदीप से संपर्क किया, तो संदीप ने जल्द ही रुपये वापस करने का भरोसा देकर टाल मटोल करने लगा। उसने धमकी भी दी कि यदि वह यह बात किसी से बताता है, तो वे उसे जान से खत्म कर देंगें। पुलिस के अनुसार संदीप और प्रतीक जैन ने मिलकर यह पूरी रकम हड़प ली। दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

Indore Crime Information: बस का इंतजार कर रही लड़की को किडनैप कर ले जा रहे थे, ट्रैफिक पुलिस जवान को इशारा कर खुद को ऐसे बचाया

युवकों ने लड़की को जबरदस्ती बाइक पर बैठाया और मोबाइल भी छीन लिया। पकड़ने के बाद भीड़ ने दोनों युवकों की कर दी पिटई।

By raghav tiwari

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 08:50 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 08:50 PM (IST)

Indore Crime News: बस का इंतजार कर रही लड़की को किडनैप कर ले जा रहे थे, ट्रैफिक पुलिस जवान को इशारा कर खुद को ऐसे बचाया
ट्रैफिक पुलिस की गिरफ्त में बदमाश।

Indore Crime Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शहर में रविवार को यातायात पुलिस की सतर्कता से एक अनहोनी होने से बच गई। रिंग रोड पर रविवार शाम एक बाइक पर दो मनचले युवकों ने एक नाबालिग लड़की को जबरन बैठाया। पता चलने पर फिल्मी स्टाइल में यातायात पुलिस ने दो बदमाशों से उस नाबालिग लड़की को सकुशल बचा लिया।

naidunia_image

घटना रविवार शाम 6:30 बजे खजराना चौराहे की है। एक बाइक तेज रफ्तार से बंगाली चौराहे की तरफ निकली। जिस पर दो युवकों के बीच में 15 साल की लड़की बैठी हुई थी। वहां यातायात संभाल रहे आरक्षक विजय जाटवाल की नजर बाइक पर पड़ीं। नजरें मिलने पर लड़की ने यातायात पुलिस से इशारों में मदद मांगी। यह देख विजय ने सूबेदार बृजराज अजनार को पूरी बात बताई। इतना सुनते ही सूबेदार ने बाइक दाैड़ा दी और बंगाली ब्रिज कट के पास बाइक सवारों को रोक लिया।

जबरदस्ती बाइक पर बैठाया, मोबाइल भी छीना

सूबेदार को देखते ही बाइक रोक दोनों युवक भागने लगे। कुछ दूर दौड़ने के बाद सूबेदार और आरक्षक ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़ने के बाद दोनों युवक अपना नाम पता बताने को तैयार नहीं थे। लड़की से पूछने पर बताया कि वह बस का इंतजार कर रही थी। तभी एक युवक आया और बोला कि बहन यहां मत खड़े रहो। मैं तुमको आगे छोड़ देता हूं। मैं गाड़ी के पास आई, तब तक एक और युवक आया और मुझे जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया और मेरा फोन भी छीन लिया था।

राहगीरों ने की पिटाई

घटना के बाद पकड़े जाने पर मौजूद भीड़ ने भी दोनों युवकों की पिटाई शुरू कर दी। बाद में सूबेदार ब्रजराज अजनार, आरक्षक विजय और आरक्षक उधम सिंह, आरक्षक ब्रज भूषण ने दोनों बदमाशों को खजराना पुलिस चौकी लेकर पहुंचे और पुलिस के हवाले कर दिया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।