अमेरिका के यूजीन शहर में 20वें आर्कियोलाजिकल अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए हुई चयनित।
By Ravindra Soni
Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 02:47 PM (IST)
Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 02:47 PM (IST)
HighLights
- हाल ही में अमेरिकी ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज हुई है सुदीप की डाक्युमेंट्री फिल्म।
- देश-विदेश के अनेक फिल्म समारोहों में हो चुकी है प्रदर्शित।
- भोपाल की उभरती भरतनाट्यम नृत्यांगना तनिष्का हलवतने पर भी डाक्युमेंट्री बना चुके हैं सुदीप।
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। युवा फिल्मकार सुदीप सोहनी की डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘यादों में गणगौर’ लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। इस डाक्युमेंट्री फिल्म को पिछले दिनों अमेरिका के आर्कियोलाजिकल चैनल द्वारा ओटीटी प्लेटफार्म हेरिटेज ब्राडकास्टिंग पर रिलीज किया गया है। मप्र की संस्कृति को दर्शाती यह एकमात्र फिल्म अंग्रेजी में ‘रेमिनीसेंस आफ गणगौर’ नाम से रिलीज हुई है। इतना ही नहीं, इस फिल्म का प्रदर्शन 14 और 19 मई को अमेरिका के ओरेगन प्रांत के यूजीन शहर में होने वाले 20वें आर्कियोलाजिकल चैनल अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में वीडियो बार श्रेणी में होगा। दुनिया के इस प्रतिष्ठित समारोह में यह भारत से चयनित एकमात्र फिल्म है।
बता दें कि सुदीप सोहनी की यह डाक्युमेंट्री फिल्म दुनिया भर के अनेक समारोहों में प्रदर्शित होने के साथ सराही गई है। हाल ही मार्च में फिल्म त्रिनिदाद और टोबैगो के पोर्ट आफ स्पेन में छठवें फिल्म एंड फोकलोर फेस्टिवल में दिखाई गई है। इसके पहले अगस्त 2023 में 14वें शिकागो साउथ एशियन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह, शिकागो, अमेरिका, सातवें चलचित्र अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह गुवाहाटी, नौवें शिमला अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में फिल्म का प्रदर्शन हो चुका है।
बता दें कि मप्र के खंडवा शहर में जन्मे सुदीप सोहनी ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान से डिप्लोमा हासिल किया है। उन्होंने भोपाल की उभरती भरतनाट्यम बाल नृत्यांगना तनिष्का हलवतने पर ‘तनिष्का’ नामक डाक्युमेंट्री बनाई थी। उस डाक्युमेंट्री को भी विभिन्न अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शन के साथ सराहना मिली थी।