Lok Sabha Election 2024: ‘भाभी मेरे लिए मां की तरह’…, सुप्रिया सुले ने कहा- पवार परिवार में BJP ने कराया बंटवारा

Lok Sabha Election 2024: ‘भाभी मेरे लिए मां की तरह’…, सुप्रिया सुले ने कहा- पवार परिवार में BJP ने कराया बंटवारा

एनसीपी के दो गुटों में बंटने के बाद पवार परिवार की परंपरागत सीट के लिए शरद पवार व अजीत पवार आमने-सामने आ गए हैं। एनसीपी (शरद पवार गुट) की तरफ से सुप्रिया सुले बारामती से उम्मीदवार हैं। वहीं एनसीपी (अजीत पवार गुट) ने सुनेत्रा पवार को प्रत्याशी बनाया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 03:28 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 03:28 PM (IST)

सुप्रीया सुले का भाजपा पर हमला।

एजेंसी, मुंबई। महाराष्ट्र की बारामती सीट पर इस बार का चुनाव बहुत ही रोमांचकारी होने वाला है। एनसीपी के दो गुटों में बंटने के बाद पवार परिवार की परंपरागत सीट के लिए शरद पवार व अजीत पवार आमने-सामने आ गए हैं। एनसीपी (शरद पवार गुट) की तरफ से सुप्रिया सुले बारामती से उम्मीदवार हैं। वहीं एनसीपी (अजीत पवार गुट) ने सुनेत्रा पवार को प्रत्याशी बनाया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन