Korba crime Information : दर्री थाना प्रभारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। महिला संबंधी अपराध के मामले में दर्री पुलिस को एक आरोपित नहीं मिला तो उसके भाई को ही पकड़कर ले आये और कमरे में बंद कर जमकर पिटाई कर दी। आरोप लगाने वाले इस युवक का वीडियो वायरल हो रहा है।
By Devendra Gupta
Publish Date: Mon, 01 Apr 2024 12:59 AM (IST)
Up to date Date: Mon, 01 Apr 2024 12:59 AM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि कोरबा। दर्री थाना प्रभारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। महिला संबंधी अपराध के मामले में दर्री पुलिस को एक आरोपित नहीं मिला तो उसके भाई को ही पकड़कर ले आये और कमरे में बंद कर जमकर पिटाई कर दी। आरोप लगाने वाले इस युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। एरिगेशन कालोनी निवासी पीड़ित बबलू ने बताया कि थाना प्रभारी अविनाश कंवर ने भाई के न मिलने पर प्रभारी व पुलिस कर्मियों ने उसकी पिटाई की है। पीड़ित के पीठ व कमर के नीचे गंभीर चोट दिख रहे हैं।
पीड़ित के भाई के नाम से एक महिला ने शिकायत की थी। शराब पीकर पीड़ित का भाई गाली गलौज कर रहा था। पीड़ित ने आरोपी का घर तक दिखाने में पुलिस को सहयोग किया था।जिले में दो दिन पहले ही बिलासपुर रेंज के आइजी डा.संजीव शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों को ऐसा काम करने के लिए प्रेरित किया जिससे कि जनता पर पुलिस का विश्वास बढ़े। दूसरी तरफ इसके ठीक विपरीत दर्री थाना के प्रभारी प्रशिक्षु अधिकारी अविनाश कंवर ने एक बेकसूर युवक पर अपना गुस्सा इस कदर उतारा कि उसे घातक चोटें आई हैं।
मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत
कोरबा । ट्रांसपोर्ट नगर के पास रेलवे ट्रेक के बीच एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थल पर काफी संख्या लोगों की भीड़ लग गई। मृतक ने आत्महत्या की है या फिर दुर्घटना का शिकार हो गया है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका। सूचना मिलने पर पहुंची सीएसईबी चौकी पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है, इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है। मृतक की शिनाख्त करने के पहले प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।