Korba crime Information : ग्राम रलिया के पानीपिया तालाब में एक युवक की लाश मिली। मृतक की पहचान एसईसीएल में सुरक्षा कर्मी का काम करने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति युवक के रूप में हुई है। उसकी बाइक तालाब में मेड़ में खड़ी मिली है। संभावना जताई जा रही है कि अत्यधिक नशा के कारण युवक पानी में डूब गया होगा।
By Pradeep Barmaiya
Publish Date: Mon, 01 Apr 2024 01:13 AM (IST)
Up to date Date: Mon, 01 Apr 2024 01:13 AM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि कोरबा । ग्राम रलिया के पानीपिया तालाब में एक युवक की लाश मिली। मृतक की पहचान एसईसीएल में सुरक्षा कर्मी का काम करने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति युवक के रूप में हुई है। उसकी बाइक तालाब में मेड़ में खड़ी मिली है। संभावना जताई जा रही है कि अत्यधिक नशा के कारण युवक पानी में डूब गया होगा। हरदीबाजार थानांतर्गत ग्राम रलिया के कुछ ग्रामीण पानीपिया तालाब की ओर गए हुए थे। इस दौरान उन्हें तालाब में एक युवक के डूबने की जानकारी मिली। सूचना मिलने पर थाने में पदस्थ एएसआई रामकृष्ण आदित्य पुलिस टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे।
पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने लाश की खोजबीन शुरू की, तब काफी मशक्कत के बाद शव मिला। इसके बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्ती कार्रवाई प्रयास किया, तब उसकी पहचान करतला थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुर दर्री टोला निवासी मंगतराम पहाड़ी कोरवा 29 वर्ष के रूप में हुई। मृतक दीपका के प्रगतिनगर कालोनी में निवास करता था और एसईसीएल में सुरक्षा कर्मी के रूप में काम करता था। उसकी बाइक तालाब के मेड़ में खड़ी मिली है। इससे पुलिस ने संभावना जताते हुए कहा कि मृतक रंग पंचमी होने के कारण दोस्तों के साथ त्यौहार मनाने के बाद तालाब की ओर गया होगा, जहां गहरे पानी में डृबने से मौत हुई होगी। बहरहाल पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया।
एक ही परिवार की लापता तीन महिलाएं मिली रायपुर में
कोरबा । शहर के सीतामढ़ी क्षेत्र से लापता हुई तीन महिलाओं को पुलिस ने आखिरकार मोबाइल लोकेशन के आधार पर ढूंढ निकाला। पारिवारिक कलह की वजह से परेशान होकर लापता हुई महिलाएं घर छोड़ कर चली गई थी। स्वजनों ने 20 हजार रूपये का इनाम भी रखा था।
मोती सागर पारा इलाके में रहने वाले सारथी परिवार के यहां से तीन महिलाएं लगभग 15 दिन पहले बाजार जाने के नाम पर घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी। छह माह के बच्चे को छोड़कर चले जाने से यह मामला तूल पकड़ लिया था। वहीं स्वजनों ने दो लाख नगदी समेत पांच लाख के सोने जेवरात भी महिलाओं के ले जाने की जानकारी पुलिस को दी थी। एकाएक तीन महिला के लापता होने से कोतवाली पुलिस भी चिंतित हो पतासाजी में जुटी थी। पुलिस ने बताया कि घर की मुखिया ताराबाई सारथी और सरोजिनी ने उन्हें बताया था कि लापता महिलाएं अपने साथ जेवरात और नगदी रकम भी ले गई हैं। सारथी परिवार ने उनके बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 20 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की थी। शिकायत के बाद पुलिस अपनी जांच कर रही थी। कोतवाली थाना प्रभारी एमबी पटेल ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर इन तीनों महिलाओं को रायपुर से ढूंढा गया है। इनमें से एक परिवार की बहू उसकी ननद और एक फ्रेंड है। पुलिस ने बताया की नगदी और जेवरात लेकर जाने वाली बात सामने नहीं आई है। बहरहाल महिलाओं के लापता होने के दौरान जिस प्रकार की बातें सामने आ रही थी, उसमें अब नाटकीय मोड़ आ गया है। कोतवाल पटेल ने बताया कि लापता महिलाओं से चर्चा की जा रही है, इसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी