Kabir Khan shares Salman Khan was Surrounded by 25 thousand folks at Chandni Chowk whereas taking pictures for Bajrangi Bhaijaan | चांदनी चौक पर सलमान को 25 हजार लोगों ने घेरा: एक्टर को कार में छिपाकर ‘बजरंगी भाईजान’ के सेट से बाहर लाए थे मेकर्स
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘ट्यूबलाइट’ जैसी फिल्मों में सलमान खान के साथ काम करने वाले डायरेक्टर कबीर खान ने सलमान से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। कबीर ने बताया कि जब वो सलमान के साथ दिल्ली के चांदनी चौक पर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग कर रहे थे तब उन्हें, सलमान को और फिल्म की पूरी टीम को तकरीबन 25 हजार लोगों ने घेर लिया था।

दिल्ली में लाल किले के सामने फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग करते सलमान-करीना और कबीर खान।
सिचुएशन हैंडल करने खुद ACP पहुंचे थे
मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में 2015 में रिलीज हुई सलमान और करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए कबीर ने कहा, ‘हम चांदनी चौक के अंदर एक गली में शूटिंग कर रहे थे। हमें नहीं पता था कि बाहर क्या हालात हैं। अचानक से पुलिस आई।
बाकायदा उस एरिया के ACP आए और बोले कि आपको पता नहीं बाहर क्या हो रहा है ? आपको करीबन 25 हजार लोगों की भीड़ ने घेर लिया है। अब आप इस जगह को छोड़ नहीं पाओगे क्योंकि सबको पता चल गया है कि आप यहां सलमान खान के साथ काम कर रहे हैं।’

कबीर और सलमान ने अब तक ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘ट्यूबलाइट’ जैसी फिल्मों पर साथ काम किया है।
यही सलमान खान का स्टारडम है: कबीर
कबीर ने आगे कहा, ‘इसके बाद हमारी टीम ने कुछ नकली कारों की व्यवस्था की। लाइन से 5-6 गाड़ियां निकालीं और उसमें से एक इनोवा में हमने सलमान खान को छिपाया और फिर उन्हें उस एरिया से दूसरे रास्ते से बाहर निकालकर लाए। वर्ना हम उस जगह से बाहर नहीं निकल पाते। हमारे आस-पास 25 हजार लोग थे और यही सलमान खान का स्टारडम है।’

‘बजरंगी भाईजान’ में चाइल्ड एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा ने मुन्नी का लीड रोल प्ले किया था। तब उनकी उम्र मात्र 7 साल थी।
फिल्म ने वर्ल्डवाइड 920 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था
‘बजरंगी भाईजान’ साल 2015 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इसने वर्ल्डवाइड 920 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म में सलमान और करीना के अलावा चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली मल्होत्रा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भी अहम रोल था।
इस फिल्म के बाद कबीर और सलमान ने 2017 में रिलीज हुई ‘ट्यूबलाइट’ में भी साथ काम किया था पर यह फिल्म असफल रही थी।

