Indore Crime Information: बस का इंतजार कर रही लड़की को किडनैप कर ले जा रहे थे, ट्रैफिक पुलिस जवान को इशारा कर खुद को ऐसे बचाया

Indore Crime Information: बस का इंतजार कर रही लड़की को किडनैप कर ले जा रहे थे, ट्रैफिक पुलिस जवान को इशारा कर खुद को ऐसे बचाया

युवकों ने लड़की को जबरदस्ती बाइक पर बैठाया और मोबाइल भी छीन लिया। पकड़ने के बाद भीड़ ने दोनों युवकों की कर दी पिटई।

By raghav tiwari

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 08:50 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 08:50 PM (IST)

ट्रैफिक पुलिस की गिरफ्त में बदमाश।

Indore Crime Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शहर में रविवार को यातायात पुलिस की सतर्कता से एक अनहोनी होने से बच गई। रिंग रोड पर रविवार शाम एक बाइक पर दो मनचले युवकों ने एक नाबालिग लड़की को जबरन बैठाया। पता चलने पर फिल्मी स्टाइल में यातायात पुलिस ने दो बदमाशों से उस नाबालिग लड़की को सकुशल बचा लिया।

naidunia_image

घटना रविवार शाम 6:30 बजे खजराना चौराहे की है। एक बाइक तेज रफ्तार से बंगाली चौराहे की तरफ निकली। जिस पर दो युवकों के बीच में 15 साल की लड़की बैठी हुई थी। वहां यातायात संभाल रहे आरक्षक विजय जाटवाल की नजर बाइक पर पड़ीं। नजरें मिलने पर लड़की ने यातायात पुलिस से इशारों में मदद मांगी। यह देख विजय ने सूबेदार बृजराज अजनार को पूरी बात बताई। इतना सुनते ही सूबेदार ने बाइक दाैड़ा दी और बंगाली ब्रिज कट के पास बाइक सवारों को रोक लिया।

जबरदस्ती बाइक पर बैठाया, मोबाइल भी छीना

सूबेदार को देखते ही बाइक रोक दोनों युवक भागने लगे। कुछ दूर दौड़ने के बाद सूबेदार और आरक्षक ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़ने के बाद दोनों युवक अपना नाम पता बताने को तैयार नहीं थे। लड़की से पूछने पर बताया कि वह बस का इंतजार कर रही थी। तभी एक युवक आया और बोला कि बहन यहां मत खड़े रहो। मैं तुमको आगे छोड़ देता हूं। मैं गाड़ी के पास आई, तब तक एक और युवक आया और मुझे जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया और मेरा फोन भी छीन लिया था।

राहगीरों ने की पिटाई

घटना के बाद पकड़े जाने पर मौजूद भीड़ ने भी दोनों युवकों की पिटाई शुरू कर दी। बाद में सूबेदार ब्रजराज अजनार, आरक्षक विजय और आरक्षक उधम सिंह, आरक्षक ब्रज भूषण ने दोनों बदमाशों को खजराना पुलिस चौकी लेकर पहुंचे और पुलिस के हवाले कर दिया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन